Posts

Showing posts from December, 2018

मुखिया जी ये सड़क बना रहे है या सड़क दिखाकर मुहल्ले वालों से पीछा छुड़ा रहे है

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  मुखिया जी ये क्या हो रहा है भाई ये क्या हो रहा है ! यह गीत फ़िल्मी है पर यह दृश्य असली है जहाँ एक मुखिया जी सड़क का निर्माण करा रहे है जो हकीकत से परे और नकली अधिक प्रतीत हो रहा है ! ग्रामीण पूछ रहे है मुखिया जी इस सड़क का निर्माण तो आप तीन नंबर ईंट के टुकड़े से कर तो देंगी पर यह कितने दिन टिकेगी ! यह जो आप तस्वीर देख रहे है ना यह तस्वीर है पंडौल प्रखंड के सनकौर पंचायत का जहाँ मुखिया जी के द्वारा एक सड़क निर्माण कराया जा रहा है ! ये सड़क 250 फिट का बनना है ! सड़क योगेंद्र मिश्रा के घर से देवेंद्र मिश्रा के घर तक बनाया जा रहा है ! यह सड़क क्या है लगता है मुखिया जी जेबा जबीं के द्वारा सड़क बनाकर ग्रामीणों पर अहसान किया जा रहा है ! क्योकि सड़क तो मजबूत बनाया जाता है ताकि उस सड़क पर सुबह से शाम तक सैकड़ो वाहन चलने पर भी नहीं टूटे, पर यह सड़क सायद दिखाने के लिए ज्यादा बेहतर है ! दरअसल सड़क निर्माण में जो ईंट लगाया जा रहा है ना वह तीन नंबर ईंट का टुकड़ा है और मुखिया जी इसे वे बैखौफ बिछावा रही है ! भैया सवाल तो बड़ा है इतना गलत तरीके से सड़क का निर्माण करने का मुखिया जी को हिम्

दोस्त लड़की बनकर चेटिंग करता था, और एक दिन सुनसान जगह पर बुलाकर हत्या कर दिया ।

Image
न्यूज डेस्क पटना  लड़की बनकर चेटीग करता था ताकि वह अपना आठ सौ रुपया अपने मित्र से वसूल सके लेकिन उसे एक और परेशानी थी जिस परेशानी की वजह से उस दिन उसका दिमाग भिन्ना गया और अपने जिगरी दोस्त का हत्या कर दिया । तीन दिन पूर्व हुए पण्डौल थाना क्षेत्र के दुमण्ठा मे छात्र हत्याकांड से पर्दा उठते ही चर्चा का बजार गर्म है और जेहन मे सवाल है, क्या ऐसा भी हो सकता है ? क्या महज आठ सौ रुपए के लिए कोई किसी की हत्या कर सकता है ? सभी सवालों का जवाब लेकर मधुबनी एसपी दीपक वरनवाल हाजिर हुए और उन्होने बताया मृतक मनीष और हत्यारा विक्रम दोनो ही मित्र थे । मृतक मनीष जबरन विक्रम के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता रहता था और साथ ही आठ सौ रुपया भी ले लिया था इसी कारण विक्रम ने पहले लड़की बनकर मनीष से चैट किया ताकि वह उससे आठ सौ रुपया वसूल सके फिर एक दिन उसने मनीष को एक सुनसान जगह बुलाया ताकि उससे पैसा वसूला सके लेकिन वह मनीष से रुपया नहीं ले पाया उल्टा मनीष ने एक बार फिर उसके साथ अप्राकृत यौन संबंध बनाया जिसके बाद उसका माथा भिन्ना गया और घर से लाया गया सब्जी काटने वाला चाकू से उसके मनीष के गले पर चाकू से हमल

संदेहास्पद परिस्थिति मे जहर खाने से एक बच्चे की मौत दो की स्थिति नाजुक, छानबीन मे जुटी पुलिस

Image
न्यूज डेस्क, पटना  जहर खाने से एक बच्चे की मौत हो गयी है जबकि दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है । दुर्गंध मारती कोचला जहर बच्चों के द्वारा स्वयं खाना संदेह पैदा कर रही है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है सभी बच्चों का इलाज निजी अस्पताल मे किया जा रहा है । बताया जा रहा है की घर मे कुत्ता को मारने के लिए कोचला नाम का जहर रखा हुआ था जिसे तीन बच्चे ने खा लिया जिसमें एक बच्चे मनखुश की हुई मौत हो गयी है जबकि दो बच्चों का स्थिति नाजुक बना हुआ है मामला पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गाँव की है । दरअसल तीनो बच्चे सोनी कुमारी उम्र आठ वर्ष दिलखुश कुमार उम्र छह वर्ष मनखुश कुमार उम्र पांच वर्ष भाई बहन है जिसमे मनखुश का मौत हो गया है । बच्चों के माँ की मौत पहले ही हो चुकी है जबकि पिता भी मृत्य शय्या पर है । सभी बच्चे अपने बुआ के घर पर रहते थे । अस्पताल प्रबंधक जितेन्द्र ठाकुर ने बताया करीब ग्यारह बजे अस्पताल मे तीन बच्चे आए जो कोचला खाए हुए थे उसमे से एक बच्चा का मौत हो चुका था । 

कुख्यात अंतरराष्ट्रीय डकैत सनोज पासवान पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने दिया जानकारी

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  कुख्यात अंतरराष्ट्रीय डकैत सनोज पासवान पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार,मधुबनी पुलिस ने कलुआही थाना के भलनी गांव से किया गिरफ्तारी ।  सनोज कई कांडों का अभियुक्त हैं जिसका गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है । जिले में हाल के दिनों में हुए दो डकैती कांडों में सनोज ने संलिप्तता स्वीकार की है । एसपी की माने तो सनोज अंतराष्ट्रीय गिरोह के साथ बारदात को अंजाम देता है ।डकैतों के एग्यारह सदस्यीय टीम में दस अपराधी नेपाल का है जो डकैती लूट की बारदात के बाद नेपाल भाग जाता है ।एसपी ने कहा नेपाली अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नेपाल के अधिकारियों से वार्ता चल रही है शीघ्र सभी अपराधी पकड़े जाएंगे ।गिरफ्तार डकैत सनोज को दरभंगा ,सीतामढ़ी समेत कई जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी । छह माह पूर्व यह अररिया जेल से रिहा हुआ और लगातार कई बारदातों को अंजाम दिया है ।

भोजपुरी टाइगर श्राफ फाइटर मंतोश व विलेन देव सिंह की हुई जबरदस्त जंग

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  हजारीबाग, झारखंड   झारखंड के हजारीबाग जिले के पहाड़ी जंगलों में भोजपुरी एक्शन फ़िल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग की गई। जहां भोजपुरी सिनेमा के टाइगर श्राफ मार्शल आर्ट फाइटर मंतोश कुमार व विलेन देव सिंह एक दूसरे से भिड़ते नजर आएं। जहां हीरोइन अरुणा कुमारी हीरो के बचाव के लिए दौड़ते आई। बताते चले कि एस राणा फ़िल्म प्रोडक्शनस के बैनर तले मार्शल आर्ट फाइटर हीरो मंतोश की भोजपुरी एक्शन फ़िल्म की शूटिंग झारखंड के हजारीबाग में पूरी तामझाम के साथ चल रही है। जिसके क्लाइमेक्स व आइटम गाने की शूटिंग हजारीबाग के कई लोकेशनों पर की गई। निर्माता संतोष राणा व चंदन भंसाली की टीम इस बेहतरीन एक्शन फ़िल्म का निर्माण कर रहे है। इस एक्शन फ़िल्म का हीरो यूपी देवरिया के लाल मार्शल आर्ट फाइटर मंतोश है। जिनके एक्शन करतब को कैमरे में कैद किया जा रहा है। क्लाइमेक्स विलेन देव सिंह के बीच फिल्माया गया। मंतोश अब तक खेशारी लाल यादव व चिंटू के साथ कई भोजपुरी फ़िल्म में बतौर अभिनेता काम कर चुके है। इनकी अगली यह फ़िल्म आम भोजपुरी फिल्मो से बिलकुल अलग और एक्शन से भरा होगा। जिसमे हीरो मंतोश एक फाइटर के रूप

एक बाप ने नावालिग बेटी के लिए अपने से दोगुने उम्र का दामाद ढूंढा, शादी और सुहागरात भी हो गया लेकिन जीआरपी ने सबको हवालात भेज दिया !

Image
पहला ससुर दुसरा दामाद तीसरा बिचौलिया  न्यूज़ डेस्क ,पटना  एक बाप ने अपने से दोगुने  उम्र के अधेड़   से नावालिग बेटी का कर दीया   शादी जीआरपी ने रूटीन चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार ! मा मला जयनगर रेलवे स्टेशन का है जहाँ  जीआरपी को  रूटीन चेकिंग के दौरान एक रोती हुई नवालिक लड़की नजर आयी जिसे जबरन दिल्ली के लिए खुलने वाली ट्रैन में बैठाया जा रहा था ! जीआरपी थाना प्रभारी बिनोद राम के द्वारा  लड़की से पूछताछ के बाद  मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत हुआ जिसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी ने महिला संगठन के जुड़े कार्यकर्ताओं की मदत से पूछताछ सुरु किया और एक बच्ची का जीवन बचाने में सफलता हासिल किया  !   दरअसल उतर प्रदेश के बदायू का रहने वाला एक सक्श नावालिग लड़की से कल ही जबरन शादी किया था और फिर उसके साथ उस अधेड़ ने सुहागरात के नाम पर जबरन दुष्कर्म भी किया एवं दूसरे ही रोज वह नावालिग लड़की को लेकर बदायू जा रहा था ! सायद उसका मंसूबा पूरा भी हो जाता लेकिन जीआरपी थाना प्रभारी की सूझ बुझ ने उसके मनसूबे पर पानी फेर दिया ! क्योकि लड़की उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी और लगातार रो

फर्जी शिक्षक नियोजन पर निगरानी की पड़ी नजर दर्ज कराया प्राथमिकी, शिक्षिका ,तत्कालीन प्रमुख व तत्कालीन बीईओ को बनाया नामजद अभियुक्त

Image
न्यूज डेस्क, पटना  फर्जी शिक्षक नियोजन मामले मे निगरानी विभाग ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए थाना मे नामजद अभियुक्तों पर मामला दर्ज कराया है । मामला वर्ष 2006 का हैं । इसी वर्ष फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक का बहाली हुआ था । हाइकोर्ट के आदेश पर निगरानी ने जांच के बाद  आगे की कारवाई के झंझारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है । शायद यह मामला रफा दफा हो जाता लेकिन हाइकोर्ट के आदेश पर हुई जांच हुई और जांच मे पाया गया को कई व्यक्ति फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षक बन गए है, हालांकि अब इन लोगों पर गाज गिरनी तय माना जा रहा है । फिलवक्त झंझारपुर प्रखंड के झौआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका शीला कुमारी के अलावा वर्ष 2006 में कार्यरत प्रखंड प्रमुख और बीईओ को नामजद करते हुए झंझारपुर थाना में धोखाधड़ी, ठगी और जालसाजी फरेबी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुज़फरपुर प्रक्षेत्र के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो इंस्पेक्टर रंजन कुमार सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। क्या है मामला---एक जनहित याचिका के आदेश में माननीय हाइकोर्ट ने वर्ष 2006 से 2015 तक पूरे बिहार में नि

राजनीतिक दबंगों ने सुनाया तुगलकी फरमान, बेटी समान बहू से कराया ससुर का विवाह , वीडियो हुआ वायरल

Image
न्यूज़ डेस्क , पटना  मधुबनी जिले के हिसार गांव में समाज के कुछ दबंगो का कलंकित चेहरा सामने आया है ! समाज के दबंगो के इस तुगलकी फरमान ने ना की समाज को कलंकित किया बल्कि सम्बन्ध को भी दागदार बना दिया है ! मामला जिला मुख्यालय से मजह चालीस किलोमीटर दूर खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव का है जहां के कुछ सामाजिक दबंगो ने बहु से ससुर का जबरन शादी करा दिया । शोसल मीडिया पर वीडियो वाइरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आनन फानन में पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है ! पीड़ित पक्ष ने अपने आबेदन में लिखा है की कुछ दबंग पूर्व से उनकी बहु पर गलत नजर रखे हुए था और कल देर रात वे लोग जबरन घर में घुस गए और मेरे पति के साथ मेरी बहु की शादी करा दी ! पीड़ित ससुर सोनफी दास ने बताया मेरा तबियत ठीक नहीं था घर के सभी लोग मेरा सेवा कर रहे थे मेरी बहु भी मुझे गरम तेल से मालिस की और मुझे नींद आ गया सायद मेरी बहु भी पैर दबाते दबाते वही सो गयी देर रात कुछ लोग मेरे घर में घुसे और मुझसे जबरन मेरी बहु के मांग में सिंदूर भरवा दिया ! वही सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की

गीता के ज्ञान बिना मानव जीवन अधूरा,गीता के श्रवण मात्र से होती है मोक्ष की प्राप्ति कुलपति

Image
न्यूज़ डेस्क पटना ,  हरलाखी, मधुबनी मानव जीवन मे उनके द्वारा किये गए कर्मो का फल प्राप्त करते हैं । सनातन धर्म में गीता को सबसे बहुमूल्य ग्रंथ माना गया है। आज के समय में इस ग्रंथ की सार्थकता को विज्ञान ने भी स्वीकारा है । इसे वैज्ञानिको के द्वारा मानव टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है। उक्त बातें विश्व विद्यालय पंचांग के प्रधान संपादक सह कामेश्वर सिंह संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रामचंद्र झा ने कहा । वो हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के हरसुवार गांव स्थित भारती संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय गीता जयंती समारोह में ग्रंथ की व्याख्यान कर रहे थे । उन्होने गीता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता का श्लोक सुनने मात्र से मानव जाती को काम, क्रोध, लोभ व मोह पर नियंत्रण प्राप्त हो जाता है । उन्होंने गीता को एकमात्र ऐसा ग्रंथ बताया जिसके बताए मार्ग से महाभारत में अपने पराए और पराए के फेर में फंसे योद्धा अर्जुन को ज्ञान की प्रप्ति हुई । उन्हेँ गीता का ज्ञान से युद्ध मे लड़ने की शक्ति मिला था । पूर्व कुलपति ने कहा गीता ग्रंथ के अनुश्रवण मात्र से मनुष्य के जीवन में विकास का म

तिलकोत्सव पर जनकपुर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भाडी भीड़, 12 दिसंबर को है विवाह पंचमी

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  रंजीत मिश्रा ,हरलाखी  नेपाल के जनकपुर में आयोजित विवाह पंचमी में भाग लेने आ रहे है यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ, क्योकि योगी इस बार बाराती के रूप में पहुंच रहे है ,तो जाहिर है सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है ! योगी को हिन्दू ह्रदय सम्राठ की उपाधि प्राप्त है, ऊपर से वे माँ सीता के ससुराल का प्रथम व्यक्ति है साथ ही बाराती बनकर आ रहे है तो हिन्दु प्रधान देश में उनका भव्य स्वागत का तैयारी होना लाजमी है ! इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओ का जमावड़ा लगने लगा है ! सात दिवसीय इस कार्यक्रम में महावीर युवा कमिटी के द्वारा माता जानकी के तिलकोत्सव कार्यक्रम को संपन्न किया गया ! मिथिला के प्राम्परिक रीति रिवाज के अनुसार साधू संतो के द्वारा इस रश्म को पूरा किया गया है ! कार्यक्रम मे महिलाओ के द्वारा गाया गया मैथिली विवाह गीत से पूरा जनकपुर गुंजायमान रहा । महोत्सव में बारातीयो के साथ मंगलवार की संध्या यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनकपुर पहुंचेंगे। योगी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौवन्द किया गया है। महावीर युवा क

नकली बाराती बनकर पहुंच रहे है उतर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ मिथिला के लोग कबछुआ (खुजली वाला घास)एवं मखाना का पत्ता (कांटेदार पत्ता) से स्वागत की कर रहे है तैयारी : पूर्व विधायक रामाशीष यादव

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  रंजीत मिश्रा, हरलाखी  एक तरफ नेपाल के जनकपुर में योगी आदित्य नाथ के आने की तैयारी चल रही है वही दूसरी तरफ उनके राजनितिक प्रतिद्वंदी और नेपाल सीमा से सटे हरलाखी के पूर्व राजद विधायक रामाशीष यादव ने कहा की योगी जी नकली बाराती बनकर जनकपुर आ रहे है ! मिथिला की रीती रही है लोग पान माछ और मखाना से अतिथियों का स्वागत करते है लेकिन इस बार नकली बाराती का स्वागत कबछुआ (खुजली वाला घास)एवं मखाना का पत्ता (कांटेदार पत्ता) से किया जाए ! उन्होंने कहा है कि रामायण काल से मिथिला व अयोध्या के बीच  एक सामरिक संबंध है ! अयोध्या से बारात आदि काल से आ रही है, यह एक सामाजिक संबंध व समरसता का प्रतिक है। लेकिन योगी ने इसे भी राजनीति का हिस्सा बना दिया है ! उनका यह यात्रा चुनावी मौसम में है और यह समाज को बांटने का काम करेगी ! उन्होंने कहा कि रामायण की परिकल्पना हनुमान के बिना असम्भव है और माता सीता का जब रावण ने अपहरण कर लिया था तो सात समुन्दर पार कर माता जानकी का पता हनुमान ने ही लगाया था लेकिन योगी जी के द्वारा उनको महादलित बताकर उनका अपमान किया गया। इससे समूचे मिथला वाशियो के साथ सा