कुख्यात अंतरराष्ट्रीय डकैत सनोज पासवान पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने दिया जानकारी


न्यूज़ डेस्क पटना 
कुख्यात अंतरराष्ट्रीय डकैत सनोज पासवान पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार,मधुबनी पुलिस ने कलुआही थाना के भलनी गांव से किया गिरफ्तारी ।  सनोज कई कांडों का अभियुक्त हैं जिसका गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है । जिले में हाल के दिनों में हुए दो डकैती कांडों में सनोज ने संलिप्तता स्वीकार की है । एसपी की माने तो सनोज अंतराष्ट्रीय गिरोह के साथ बारदात को अंजाम देता है ।डकैतों के एग्यारह सदस्यीय टीम में दस अपराधी नेपाल का है जो डकैती लूट की बारदात के बाद नेपाल भाग जाता है ।एसपी ने कहा नेपाली अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नेपाल के अधिकारियों से वार्ता चल रही है शीघ्र सभी अपराधी पकड़े जाएंगे ।गिरफ्तार डकैत सनोज को दरभंगा ,सीतामढ़ी समेत कई जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी । छह माह पूर्व यह अररिया जेल से रिहा हुआ और लगातार कई बारदातों को अंजाम दिया है ।

Post a Comment

0 Comments