न्यूज डेस्क, पटना
जहर खाने से एक बच्चे की मौत हो गयी है जबकि दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है । दुर्गंध मारती कोचला जहर बच्चों के द्वारा स्वयं खाना संदेह पैदा कर रही है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है सभी बच्चों का इलाज निजी अस्पताल मे किया जा रहा है । बताया जा रहा है की घर मे कुत्ता को मारने के लिए कोचला नाम का जहर रखा हुआ था जिसे तीन बच्चे ने खा लिया जिसमें एक बच्चे मनखुश की हुई मौत हो गयी है जबकि दो बच्चों का स्थिति नाजुक बना हुआ है मामला पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गाँव की है । दरअसल तीनो बच्चे सोनी कुमारी उम्र आठ वर्ष दिलखुश कुमार उम्र छह वर्ष मनखुश कुमार उम्र पांच वर्ष भाई बहन है जिसमे मनखुश का मौत हो गया है । बच्चों के माँ की मौत पहले ही हो चुकी है जबकि पिता भी मृत्य शय्या पर है । सभी बच्चे अपने बुआ के घर पर रहते थे । अस्पताल प्रबंधक जितेन्द्र ठाकुर ने बताया करीब ग्यारह बजे अस्पताल मे तीन बच्चे आए जो कोचला खाए हुए थे उसमे से एक बच्चा का मौत हो चुका था ।
0 Comments