न्यूज डेस्क पटना
लड़की बनकर चेटीग करता था ताकि वह अपना आठ सौ रुपया अपने मित्र से वसूल सके लेकिन उसे एक और परेशानी थी जिस परेशानी की वजह से उस दिन उसका दिमाग भिन्ना गया और अपने जिगरी दोस्त का हत्या कर दिया । तीन दिन पूर्व हुए पण्डौल थाना क्षेत्र के दुमण्ठा मे छात्र हत्याकांड से पर्दा उठते ही चर्चा का बजार गर्म है और जेहन मे सवाल है, क्या ऐसा भी हो सकता है ? क्या महज आठ सौ रुपए के लिए कोई किसी की हत्या कर सकता है ? सभी सवालों का जवाब लेकर मधुबनी एसपी दीपक वरनवाल हाजिर हुए और उन्होने बताया मृतक मनीष और हत्यारा विक्रम दोनो ही मित्र थे । मृतक मनीष जबरन विक्रम के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता रहता था और साथ ही आठ सौ रुपया भी ले लिया था इसी कारण विक्रम ने पहले लड़की बनकर मनीष से चैट किया ताकि वह उससे आठ सौ रुपया वसूल सके फिर एक दिन उसने मनीष को एक सुनसान जगह बुलाया ताकि उससे पैसा वसूला सके लेकिन वह मनीष से रुपया नहीं ले पाया उल्टा मनीष ने एक बार फिर उसके साथ अप्राकृत यौन संबंध बनाया जिसके बाद उसका माथा भिन्ना गया और घर से लाया गया सब्जी काटने वाला चाकू से उसके मनीष के गले पर चाकू से हमला कर दिया , इस हमले की वजह से से मनीष वहीँ गिर गया जिसके बाद विक्रम ने मनीष पर चाकू से कई बार किए । मनीष के मौत होने के बाद वह घर वापस लौट गया लेकिन उसने अपने पीछे कई सबूत छोड़ दिया था जिसके आधार पर पुलिस ने विक्रम को गिरफ्तारी करने मे सफलता पाया ।
0 Comments