दीक्षा रानी
मधुबनी के जिला पदाधिकरी शीर्षत कपिल अशोक के इस कदम को सलाम .कहते है अगर दिल मे कूछ करने की चाहत हो तो माउंट एवरेस्ट छोटा पड़ जाता है .मधुबनी जिला पदाधिकारी ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की तैयारी तो नहीँ किया है लेकिन मधुबनी के उन लाखो युवाओं के अरमानों को पंख दे दिया है जो शिक्षा के क्षेत्र मे माउंट एवरेस्ट चढ़ना चाहता है .युवाओं के सपनो की दुनिया मे उड़ान भरने के लिये यह कार्यक्रम किसी संजीवनी से कम नहीँ है .शिक्षा के क्षेत्र मे हर युवा का पहला चाहत सिविल सर्विस एक्जाम को कम्पीट करना रहता है जो किसी माउंट एवरेस्ट से कम नहीँ है ,और इस क्षेत्र मे पहुँचाने के लिये जिला पदाधिकरी शीर्षत कपिल अशोक ने पंख लगाने की तैयारी कर लिया है .जिला पदाधिकरी ने डी एम॰ फॉर यूथ lecture serise नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया है .कार्यक्रम का उदेश्य है जिले के युवाओं को सिविल सर्विस की तैयारियों मे मदत करना है . इस कार्यक्रम मे छात्रों को तैयारी के टिप्स दिये जा रहे है .आने वाले दिनों में युपीएससी ,बीपीएससी एवं अन्य सिविल सर्विस के क्षेत्र से पुराने एवं नये सफल लोग इस कार्यक्रम मे उपस्थित होकर अपनी अपनी सफलता के राज को खोलेंगे और बतायेंगे की कैसे पढ़ाई करने से सफलता मिलता है . जिन युवा छात्रों को पढ़ाई के लिये मंहगे इन्स्टिट्यूट नहीँ मिल पाते है ऐसे छात्रों के लिये यह अपरर्च्युनिटि बहूत ही कारगर है . डी एम॰ फॉर यूथ lecture serise कार्यक्रम के लिये युवा 8789451299 पर फोन कर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते है !कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत 06 जनवरी को मधुबनी समाहरणालय सभा कक्ष में कर दिया गया है ! कार्यक्रम का उद्घाटन मधुबनी के जिला जज ओमप्रकाश एवं मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने किया है ! मधुबनी जिला पदाधिकारी ने बताया की इस कार्यक्रम का उदेश्य मिथिला मधुबनी के सिविल सर्विस परीक्षा के जो सक्सेसफूल छात्र है उनको बुलाकर एक लेक्चर सीरीज ऑर्गनाइज कर रहे है जिसमे छात्र को मुफ्त टिप्स दिए जा रहे है ! यह लिटरेचर दो तीन सप्ताह चलेंगा ! madhubanimedia.com संबाद दाता ने जब यह पूछा की क्या इस तरह के कार्यक्रम को आपके द्धारा परमानेंट चलाया जा सकता है ,इस पर जिलाधिकारी ने कहा आपके सुझाव की दिशा में हम पहल करेंगे और वाटसन स्कूल में दो कमरा लेकर इस कार्यक्रम को अनवरत चलाने का प्रयत्न करेंगे ! कार्क्रम का नोडल पदाधिकारी सदर एस डी ओ सुनील कुमार सिंह को बनाया गया है जबकि कार्यक्रम का अध्यक्ष डी डी सी धर्मेंद्र कुमार को एवं उपाध्यक्ष ए एस पी झंझारपुर निधि रानी बनाया गया है !
0 Comments