राजनीतिक दबंगों ने सुनाया तुगलकी फरमान, बेटी समान बहू से कराया ससुर का विवाह , वीडियो हुआ वायरल


न्यूज़ डेस्क , पटना 
मधुबनी जिले के हिसार गांव में समाज के कुछ दबंगो का कलंकित चेहरा सामने आया है ! समाज के दबंगो के इस तुगलकी फरमान ने ना की समाज को कलंकित किया बल्कि सम्बन्ध को भी दागदार बना दिया है ! मामला जिला मुख्यालय से मजह चालीस किलोमीटर दूर खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव का है जहां के कुछ सामाजिक दबंगो ने बहु से ससुर का जबरन शादी करा दिया । शोसल मीडिया पर वीडियो वाइरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आनन फानन में पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है ! पीड़ित पक्ष ने अपने आबेदन में लिखा है की कुछ दबंग पूर्व से उनकी बहु पर गलत नजर रखे हुए था और कल देर रात वे लोग जबरन घर में घुस गए और मेरे पति के साथ मेरी बहु की शादी करा दी ! पीड़ित ससुर सोनफी दास ने बताया मेरा तबियत ठीक नहीं था घर के सभी लोग मेरा सेवा कर रहे थे मेरी बहु भी मुझे गरम तेल से मालिस की और मुझे नींद आ गया सायद मेरी बहु भी पैर दबाते दबाते वही सो गयी देर रात कुछ लोग मेरे घर में घुसे और मुझसे जबरन मेरी बहु के मांग में सिंदूर भरवा दिया ! वही सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की नेता डॉ प्रिया ने कहा यह बिल्कुल गलत हुआ है किसी महिला के मर्जी के बिना आप ऐसी गलत हरकत नहीं कर सकते है ! सूत्रों की माने तो ये दबंग पूर्व विधायक के आदमी है और इस तरह के दबंगई आये दिन करते रहते है ! पीड़ित परिवार गांव में नया-नया रहने आया है और दबंग परिवार को अपने कहे अनुसार रखना चाहता था लेकिन दबंगो का मंसूबा फल फूल नहीं रहा था इसलिए ताक में थे कब मौक़ा मिले जब इन्हे समाज में नीचा दिखाया जा सके और जैसे ही दबंगो को मौक़ा मिला सभी टूट पड़े ! इन दबंगो के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है पीड़ित परिबार पुलिस संरक्षण में रहने के बाबजूद किसी के विरुद्ध बोलने से हिचक रहे है ! पीड़ित महिला लक्षिया देवी ने बताया वे लोग आये और मेरे पति को मारने लगे और जबरन बहु के मांग में सिंदूर डलवा दिया बहुत सारे आदमी थे जिसे मैं अकेली नहीं रोक सकती थी ! DSP पुष्कर कुमार ने बताया हमें एक वाइरल वीडियो की सुचना मिला है जिसके बाद हमने कारवाई के निर्देश दिए है ! सरकार चाहे लाख कुप्रथा एवं पर्दा प्रथा को ख़त्म करने के दावे कर लेकिन दबंगो के इस तुगलकी फरमान से समाज के बौद्धिक विकास और सामाजिक पर्दाप्रथा जैसी कुरीति का एक घिनौना चेहरा दिखाई दिया है ! देखना है राजनितिक संरक्षण प्राप्त गुनाहगारो को पुलिस कब तक पकड़कर सजा दिलवाती है !


Post a Comment

0 Comments