न्यूज़ डेस्क, पटना
रंजीत मिश्रा ,हरलाखी
नेपाल के जनकपुर में आयोजित विवाह पंचमी में भाग लेने आ रहे है यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ, क्योकि योगी इस बार बाराती के रूप में पहुंच रहे है ,तो जाहिर है सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है ! योगी को हिन्दू ह्रदय सम्राठ की उपाधि प्राप्त है, ऊपर से वे माँ सीता के ससुराल का प्रथम व्यक्ति है साथ ही बाराती बनकर आ रहे है तो हिन्दु प्रधान देश में उनका भव्य स्वागत का तैयारी होना लाजमी है ! इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओ का जमावड़ा लगने लगा है ! सात दिवसीय इस कार्यक्रम में महावीर युवा कमिटी के द्वारा माता जानकी के तिलकोत्सव कार्यक्रम को संपन्न किया गया ! मिथिला के प्राम्परिक रीति रिवाज के अनुसार साधू संतो के द्वारा इस रश्म को पूरा किया गया है ! कार्यक्रम मे महिलाओ के द्वारा गाया गया मैथिली विवाह गीत से पूरा जनकपुर गुंजायमान रहा । महोत्सव में बारातीयो के साथ मंगलवार की संध्या यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनकपुर पहुंचेंगे। योगी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौवन्द किया गया है। महावीर युवा कमिटी के अध्यक्ष रौशन शेखर जायसवाल ने बताया कि कई वर्ष पूर्व से ही महावीर युवा कमिटी तिलकोत्सव का आयोजन करती आ रही है। उन्होंने बताया आज इस पावन अवसर पर पुरे रश्म रीति रिवाज के साथ माता जानकी का तिलकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया। जानकी मंदिर के महंथ राम तपेस्वर दास ने बताया कि पुरे विधि विधान पूर्वक बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम व माता जानकी का विवाहोत्सव कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा और सबसे सुखद बात है कि इस बार मुख्यमंत्री योगी जी कार्यक्रम में सहभागी बन रहे है, जो ऐतिहासिक होगा। वही धनुषा के एसपी गोविंद तपल्या ने बताया कि महोत्सव को लेकर पुरे जिला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। हर जगह सादे लिवास में पुलिस के जवान तैनात है जो असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये हुए है। हर हाल में विवाहपंचमी महोत्सव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन करा लिया जाएगा।
0 Comments