अंतरा की अतरंगी दुनियाँ झंझारपुर से नासा तक का सफर

 



न्यूज़ डेस्क पटना

युवा पीढ़ियों का कैरियर सिर्फ आई-ए-एस IPS डॉक्टर इंजीनियर तक ही सीमित नहीं हैं. कैरियर आसमां के ऊंचाईयों को छू रही हैं और इन ऊंचाईयों में मधुबनी के बच्चे भी अपना धमक दिखा रहे हैं. महज 54%-55% साक्षरता बाला जिला जहाँ एक ओर UPSC में अपना हस्ताक्षर दर्ज कर रही हैं वहीं नये टेक्नॉलजी नयी शिक्षा की उड़ान में भी छात्र छात्राएं अपना धमक दिखा रहे हैं. टेक्नॉलजी के विकास ने जहाँ एक रोजगार के अवसर बनाए हैं वहीं दूसरी ओर साईबर अपराध भी तेजी से बढ़ा हैं. सभी देश ने साईबर अपराध से निपटने के लिये साईबर कानून भी बनाये हैं. कहते आवश्यकता आविष्कार की जननी हैं. हमने यहाँ जननी शब्द का इस्तेमाल अवसर के लिये किया हैं. अवसर यानी रोजगार अब आप कहेंगे साइबर अपराध में अवसर क्या हैं तो आपको मधुबनी की इस बेटी का इंटरव्यू जरूर पढ़ना चाहिए। हम आपके लिए ख़ास लेकर आये है मधुबनी जिला के झंझारपुर की रहने वाली अंतरा झा से बातचीत का कुछ अंश जिसे आपके साथ हम साझा कर रहे हैं. 


अंतरा झा झंझारपुर प्रखंड के गंधरैन गांव की रहने वाली हैं. अंतरा ने ग्लोबल गोल टॉक संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं। इस सेमिनार में वे एकमात्र छात्र राजदूत के रूप में एडम को प्रोत्साहित करने" पर अपने विचार व्यक्त की। एल. एन. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक एंड फाइनेंस मैनेजमेंट, पटना में प्रोफेसर श्यामा चरण झा और दूरदर्शन व आकाशवाणी पर अपने लोक गीतों के लिए जानी जाने वाली कलाकार वासिनी झा के घर जन्मी अंतरा ने पटना में अपना बी. ए. पूरा किया। बाद में उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से एल. एल. बी. की पढ़ाई की। भारतीय साइबर सुरक्षा के साथ अंतरा का गहरा संबंध है। उन्होंने जटिल नेटवर्क से साइबर खतरों का मुकाबला करने के लिए कानूनी प्रणालियों को समझा और कानूनी ढांचे को मजबूत करने के लिए काम किया है। ऑनलाइन अपराध से निपटने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय अपराध नेटवर्क को संबोधित करने तक, उनकी यात्रा कानूनी कौशल और तकनीकी कौशल के साथ चलती हुई नजर आयी है। वे अंतर्राष्ट्रीय मंच संयुक्त राष्ट्र महासभा में जलवायु के मुद्दों को उठाती हैं. उन्होंने उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच, एसीआईओएसओएस यूथ फोरम के प्रतिनिधि के रूप में सर्बिया, रूस, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका के राजनयिकों के साथ सहयोग किया। उनका शोध राज्य प्रायोजित हमलों से अंतरिक्ष परिसंपत्तियों की रक्षा करने में काम आता है। अंतरा झा के दृष्टिकोण न केवल उभर रहा है, बल्कि वह आगे बढ़ रही है। वह एक न्याय अधिवक्ता और प्रौद्योगिकी के एक वैश्विक क्षेत्र की भूमिका निभाती है। डिजिटल क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए साज़िश और दृढ़ प्रतिबद्धता से भरी उनकी यात्रा सीमाओं को पार करती है। अंतरा बिहार सरकार समेत कई राज्यों को साइबर सुरक्षा सलाहकार भी है. यह लेख whatsapp पर अंतरा झा के परिचित राहुल झा के द्वारा उपलब्द्ध कराया गया हैं. लेख की पुष्टि मधुबनी मीडिया नहीं करता हैं.

Post a Comment

0 Comments