Posts

Showing posts from January, 2022

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिंदा को 20 वर्ष की कैद

Image
  मधुबनी। रामशरण साह  नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दोषी करार दिये गये विनोद मंडल को पोक्सो कोर्ट ने 20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने विभिन्न धाराओं में उसपर  एक लाख रुपया जुर्माना भी लगाया है। सोमवार को सजा के बिंदु पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पोक्सो कोर्ट के स्पेशल जज एडीजे सुशील कुमार दीक्षित ने फैसला सुनाया। अदालत ने राज्य सरकार को बिहार पीड़ित प्रतिकार फंड से पीड़िता को पांच लाख रुपया मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सजायाफ्ता को जेल भेजा गया। 31 वर्षीय विनोद मंडल लदनियां थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। गांव के ही आठ वर्षीय बच्ची के साथ घिनौना हरकत करने का उसपर आरोप था। स्पेशल पीपी शशिभूषण यादव ने बताया कि 21 दिसंबर 2017 को बच्ची खेल रही थी उसी समय विनोद उसे बहला-फुसलाकर पास के बधार में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की। खोजबीन के दौरान लोग वहां पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ तड़प रही थी। मौके पर लोगों ने विनोद को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भ

21 वर्षीय युवक का बेरहमी से पीट पीट कर हत्या,तीन गिरफ्तार

Image
न्यूज डेस्क पटना  घर के सामने वाला पड़ोसी ने पैर हाथ बांध कर पीटा, पड़ोसी के घर मिला शव मौत की सूचना मृतक संतोष के बहन ने ओपी प्रभारी रामचंद्र प्रसाद को दिया सूचना, तीन को किया गिरफ्तार झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत अररिया ओपी क्षेत्र के सिरखडि़या गांव में गुरुवार की अहले सुबह 21 वर्षीय मंद बुद्धि युवक को चोरी के आरोप में घर में बंद कर बेरहमी से पीट-पीट हत्या कर दिया। हत्या की सूचना मृतक की बहन सुधीरा देवी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर मृतक संतोष कुमार के शव को रामउदगार महंतों के आंगन से कब्जे में ले लिया साथ ही हत्या के आरोप में दो महिला समेत एक पुरुष कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर ओपी ले आया वहां से हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मृतक की बहन सुधीरा देवी के फर्द बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात किया और शव को कब्जे में लेने के साथ ही हत्या के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसे न्यायिक हिरासत म

मधुबनी जिले के एक सिधस्त और पत्रकारिता जगत के हस्ताक्षर नहीं रहे

Image
न्यूज डेस्क पटना  मधुबनी जिले के एक सिधस्त और पत्रकारिता जगत के हस्ताक्षर रामानन्द सिंह जी के देहांत से पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर है। मधुबनी जिले में पत्रकारिता के भीष्म पितामह कहे जाने वाले रामानन्द सिंह के निधन से ना सिर्फ़ स्थानीय पत्रकारों में बल्कि बुद्धिजीवी वर्गों में भी शोकाकुल माहौल व्याप्त है। रामानंद सिंह जी का जाना सूर्य अस्त होने जैसा है। बता दें की रामानंद सिंह जी ने अपने करियर की शुरुआत एक अभियंता के रूप में की थी.... रामानंद सिंह का जन्म 12जनवरी 1939 में मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड स्थित नकटी गाँव में हुआ था, उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा रामेश्वर उच्च विद्यालय राजनगर से की, वर्ष 1958 में इसी विद्यालय से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की साथ ही 1962 ई में रामकृष्ण महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली.... साल 1964 में रामानन्द सिंह जी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग का डिग्री लेकर करियर की शुरुआत की, लेकिन उनका मन उस पेशा में नहीं रमा..... फिर वो उत्तरप्रदेश के कानपुर से दैनिक भास्कर से जुड़ गए जिसके बाद प्रदीप सर्चलाइट नामक पेपर से जुड़े..... वर्ष 1968 में रामानंद सिंह अ

102वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी महानंद बाबू को आज भी याद है आजादी की वह पहली सुबह

Image
न्यूज डेस्क पटना हम आपको मिलवाने जा रहे है देश के आजादी की लड़ाई में महज 17 वर्ष के उम्र में जंगे आजादी की लड़ाई में कूदने वाले व अपने जीवन के 22महीने जेल में गुजारने वाले स्वतंत्रता सेनानी महानंद बाबू से,जिन्होंने अपनी जिंदगी का परवाह किए बिना आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। हरलाखी प्रखंड के पिपरौन गांव निवासी यदुनाथ मिश्र उर्फ महानंद बाबू आज भी अंग्रेजो के जुल्मों सितम की कहानी अपनी जुवानी सुनाते हैं। देश की आजादी के बाद खुशी में बांटे गए मिठाईयो का उस स्वाद को आज भी महसूस करते हैं। उनकी पहली लड़ाई1942 में करीब 17 वर्ष के उम्र में उमगांव बाजार से शुरू हुआ था। जहां कई गावों से आए क्रांतिकारियों की टोली ने अंग्रेजो के द्वारा बनाए गये हरलाखी पुलिस चौकी में पँहुच जमकर तोड़ फोड़ मचाई। एवं सभी मिलकर पुलिस चौकी में आगजनी कर  दी। इसके बाद तो मानो आजादी की लड़ाई लड़ना इनका दिनचर्या हो गया।हालांकि इनकी माता देव माया मिश्र के द्वारा बार-बार मना करने के बाद भी जंगे आजादी में शामिल होते रहे। जिसके बाद अंग्रेजो के द्वारा इनके उपर वारंट जारी कर दिया गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने साथियों के साथ हैदराबाद

दीप जलाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का शुभारंभ

Image
  न्यूज डेस्क पटना आज अमित कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, मधुबनी द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दीप जलाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया। बताते चलें कि वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिले के संदेश आधारित डॉक्यूमेंट्री जारी की और जिले तथा विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित मतदाताओं से भी ऑनलाइन मुखातिब हुए। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को उसकी ताकत मतदाताओं से मिलती है। भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में समावेशी, सुगम और सभागिता युक्त मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। समावेशी मतदान को सुनिश्चित करने के लिए हमारे देश में प्रत्येक व्यक्ति के मत का अधिकार समान है। चाहे वह किसी भी पद या आर्थिक स्थिति में क्यों न हों, सभी लोगों के मत का मूल्य समान है। दुनिया में समान मताधिकार के लिए लंबे संघर्ष हुए, परंतु भारत में हमें यह हमारी आजादी

पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ

Image
न्यूज डेस्क पटना जिला पदाधिकारी मधुबनी अमित कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह कार्यक्रम रूरल सेल्फ एंपावरमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भौआडा में किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के उद्यमियों का कौशल विकास करना है।  इस अवसर पर अजय कुमार, प्रबंधक अग्रणी बैंक, मधुबनी, विनोद शंकर सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, मधुबनी के साथ साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति का हुआ बैठक

Image
न्यूज डेस्क पटना  जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति, की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में जिले के अंतर्गत उर्वरक की उपलब्धता, वितरण एवं इससे जुड़ी समस्याओं के निदान पर विशेष चर्चा की गई।  बैठक में मौजूद माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें उर्वरक के कालाबाजारी को लेकर सभी लोग गंभीर दिखे। इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी ने बताया कि उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के प्रति जिला प्रशासन की नीति जीरो टॉलरेंस की है। इस संदर्भ में पूर्व में भी कड़े कदम उठाए गए हैं और भविष्य में भी और कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कृषि की व्यापक समस्याओं पर विमर्श के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व के अनुपात में जिले में गेहूं की खेती के प्रति कृषकों का रुझान बढ़ा है। इसमें विगत वर्ष से लगभग बीस हजार हेक्टेयर कृषि भूमि का इजाफा हुआ है।  ऐसे में यूरिया और डीएपी की मांग बढ़ना स्वाभाविक है।  सदस्यों के द्वारा इस बात पर भी चिंता प्रकट की गई कि पूर्व में जिले में ज

बेटी दिवस पर जिला पदाधिकारी ने बेटियों को खिलौने दिए गर्म कपड़े और कंबल बांटे

Image
न्यूज डेस्क पटना  आज अमित कुमार जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, मधुबनी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्था पहुंच कर जायजा लिया। इस दौरान सदर अस्पताल, मधुबनी में उन्होंने आज के दिन जन्म लेने वाली बालिकाओं के परिवार से मुलाकात की और बेटी के जन्म पर उन्हें शुभकनाएं प्रेषित की। ऐसे दस माताओं को जिन्होंने आज के दिन बालिका को जन्म दिया है, उन्हें उपहार भी दिए। वहीं, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्था में भी पंहुचकर उन्होंने गर्म कपड़े, कंबल और खिलौने बांटे।

आवारा जानवरों से परेशान है किसान, प्रशासन मौन

Image
न्यूज डेस्क पटना अंधराठाढ़ी प्रखंड के 7 पंचायतों में किसान को खेती करना काफी कठिन हो गया है । किसान के द्वारा खेती तो की जाती है परंतु वे फसल काट कर घर नहीं ला पाते है । शिवा, देवहार, गंगद्वार, मैलाम,  हरनाम, रखवारी, भदुआर पंचायत के किसान जंगली सूअर और नीलगाय से काफी परेशान हो गए है । इन पंचायत के किसान खेती तो करते है लेकिन फसल काट कर घर नहीं ला पाते है । किसानो के द्वारा बार बार सरकारी महकमों से गुहार लगाना भी बेकार साबित हो रहा है । एक बार फिर किसानो ने सरकारी महकमों से गुजारिश की है की उन्हें नील गाय और जंगली सूअर से निजात दिलाए ताकि वे फसल उगा कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर पाए ।

कबाड़खाना से मिले रेलवे के पार्ट पुर्जे, कबाड़खाना मालिक गिरफ्तार

Image
न्यूज डेस्क पटना  अंधराठाढ़ी प्रखंड के रखवारी गांव के रहने वाले रामसेवक दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर कबाड़खाना मे रखे 31 फीट लंबा पटरी जिसका वजन डेढ़ क्विंटल है बरामद किया गया है । झंझारपुर रेल पुलिस ने कारवाई करते हुए अंधराठाढ़ी से एक कबाड़खाना में रखे हुए थे रेल के बहुत सारे पार्ट पुर्जे जप्त किए है। चोरी के कल पुर्जे रखने के जुर्म मे रामसेवक दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं इस कारवाई मे झंझारपुर पुलिस एवं अंधराठारि पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए इस चोरी की घटना का उदभेदन किया है 

SSB ने दो कपड़ा बेचने वाले को पकड़ कर सीमा शुल्क विभाग को किया सुपुर्द

Image
न्यूज डेस्क पटना,  रिपोर्ट...गोपाल कुमार नेगी एसएसबी ने कपड़े बेचने वाले दो बाइक सवार को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, भारत नेपाल सीमा पर हुई कारवाई एसएसबी अरनामा कैम्प के गश्ती दल ने शनिवार की रात लौकहा थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ सं 242 के निकट कपड़ा बेचने वाले दो बाइक सवार को पकड़ा। दोनो बाइक सवार सीमा पार कर नेपाल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। जब्त किए गए कपड़ों की बाइकों की कीमत करीब लाखों की बताई जा रही है। दोनों ही गिरफ्तार बाइक सवार की पहचान लौकहा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के दिनेश प्रसाद यादव एवं लौखी यादव के रूप मे की गयी है। समाचार लिखे जाने तक एसएसबी द्वारा जब्त कपड़े व बाइक के साथ गिरफ्तार व्यक्तियों को लौकहा स्थित सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द किये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी।

खाता मे आया पच्चीस लाख और फिर निकल गए सारे रुपए, पार्वती का सपना रह गया अधूरा, हाय रे गरीबी

Image
न्यूज डेस्क मधुबनी। रामशरण साह Exclusive प्रधामंत्री आवास के लिए खुलवाया था खाता, अचानक से खाता मे आया 25 लाख अब बन गया जी का जंजाल, एसबीआई के सकरी ब्रांच मैनेजर पर दर्ज हुआ मामला पार्वती की छिन गई खुशियाँ, ना घर मिला ना रूपया फोटो सकरी शिवोत्तर टोल स्थित अपने झोपड़ी के बाहर खड़ी पार्वती देवी गरीबी जैसा अभिशाप झेलकर भी लोगों को हंसाकर उसका दुख दर्द बांटने वाली पार्वती अब खुद उदास रहने लगी है। सुख चैन सब छीन गया है। इसका मुख्य वजह बैक एकाउंट में आया 25 लाख रूपया है। गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाली सकरी शिवोत्तर टोल निवासी पार्वती देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बैंक में खाता खुलवाना अभिशाप बन गया। बदमाशों ने पार्वती के साथ गरीबी का ऐसा खेल खेला कि आज उसके पास न घर है ना रूपया। एकाउंट खुलवाने के समय जो रूपया जमा किया था वह भी बदमाशों ने निकाल लिया। उल्टे बैंक के सीनियर अधिकारी पीछे पड़ गये हैं। 11 दिनों में खाता पर 25 लाख रुपये का लेन-देन होने का जवाब मांग रहे हैं। बरहाल घटना को लेकर पार्वती देवी ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा सकरी के मैनेजर सूर्यनारायण यादव एवं स्थानीय वार्ड पार

शिक्षक भर्ती मे घोटाले का प्रयास तीन महिला समेत 20 गिरफ्तार, फर्जी तरीके से बहाली की थी योजना

Image
न्यूज डेस्क पटना  एक बार फिर बसोपट्टि शिक्षक बहाली मामला सुर्खियों मे है । बसोपट्टि प्रखंड मे शिक्षक बहाली प्रक्रिया मे दूसरी बार खलल देखने को मिल रही है । इससे पूर्व जब बसोपट्टि मे शिक्षक बहाली की प्रक्रिया चल रही थी तत्कालीन एसडीओ अभिषेक रंजन ने जांच के दौरान कई अनियमितता पाया था और बहाली की प्रक्रिया को निरस्त करते हुए पंजी जप्त कर लिया था और एक बार फिर बहाली के दौरान अनियमितता को देखते हुए वर्तमान मधुबनी के एसडीओ अश्वनी कुमार के निर्देश पर तीन महिला समेत 20 फर्जी अभीयार्थीयो को गिरफ्तार करते हुए पन्डौल थाना मे एक मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में एसडीएम अश्वनी कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट भारत भूषण गुप्ता सदस्य सचिव सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई बासोपट्टी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि शनिवार को बासोपट्टी प्रखंड शिक्षक का नियोजन पंडौल प्रखंड के विवेकानंद विद्यापीठ मे था। शनिवार को नियोजन से पूर्व ही उक्त स्थान पर मधवापुर प्रखंड के शिक्षक राम उदगार सिंह अपने साथ 19 छात्र छात्राओं को लेकर एक कमरे में थे। तथा उनकी गतिविधि शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा

नल जल योजना की गयी समीक्षा बैठक, एक सप्ताह मे सभी को दुरुस्त करने का निर्देश नहीं तो होगी कारवाई

Image
न्यूज डेस्क पटना  बाबूबरही प्रखंड के अंतर्गत संचालित नल जल योजना की उप विकास आयुक्त एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से समीक्षा किया गया। आज दिनांक 22 जनवरी 2022 को विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी की अध्यक्षता में जिले के बाबूबरही प्रखंड के अंतर्गत संचालित नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में संपन्न हुई। आज जिले के विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत संचालित नल जल योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की कड़ी में आज बाबूबरही प्रखंड के अंतर्गत संचालित नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के उपरांत शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी ने बताया कि प्रखंड से प्राप्त विवरणी के अनुसार बाबूबरही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 33 अपूर्ण वार्डों में नल जल योजना की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि 7 वार्डों में सीधी जलापूर्ति हो रही है । जबकि 26 वार्डों में कार्य अपूर्ण है।जिसको शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बाबूबाराही, सभी पंचायत सचिव एवं तकनिकी सहायक को दिया गया। उन्होंने बताया कि उप विकास आयुक

कर्पूरी जयंती पर राजद के सभी नेता पदाधिकारी को स समय पहुंचने का निर्देश, जिला अध्यक्ष ने जारी किया पत्र

Image
न्यूज डेस्क पटना  राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के जिला अध्यक्ष विधायक भारत भूषण मंडल ने 24 जनवरी को दिन के 12 बजे लोहिया कर्पूरी आश्रम रामपट्टी में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह का आयोजन किया है। इस कार्यकम मे पूर्व विधायक/वर्तमान विधायक जिला के वरिष्ठ नेता, जिला के कोटे से राज्य कमिटी के सदस्य एवं पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ट के राज्य के कमिटी के सदस्य एवं पदाधिकारी, पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष/प्रखंड के सभी वरिष्ठ नेता प्रखंड कमिटी के सदस्य सभी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष/प्रखंड अध्यक्ष जिला कमिटी के सदस्य एवं प्रखंड कमिटी के सदस्य पार्टी समर्थित सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि को स समय भाग लेने हेतु पत्र जारी कर निर्देशित किया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जिलाधिकारी ऑनलाइन बैठक में हुए शामिल

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना  आज दिनांक 22 जनवरी 2022 को अमित कुमार जिला पदाधिकारी, मधुबनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुए राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए।  इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से वर्ष 2014 में आकांक्षी जिलों के रूप में चयनित जिलों के जिला पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री के द्वारा सीधा संवाद किया गया। इसी क्रम में उन्होंने बिहार के शेखपुरा जिले की जिला पदाधिकारी से भी उनके जिले की उपलब्धियों के बारे में जाना। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताया गया कि आकांक्षी जिलों के रूप में चयनित जिलों ने जिस प्रकार अपने लक्ष्य को हासिल किया है, उसकी सफलता को देखते हुए अगले चरण में कुल 142 जिलों का चयन विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के पचहत्तर वर्षों के बाद मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव को हमे विशेष रूप से मनाना चाहिए।  आजादी के सौ साल पूरे होने पर नए भारत का जो सपना हमने देखा है, उसका रास्ता हमारे इन्ही गावों और जिलों से होकर गुजरता है। भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए हमें अभी से प्रयास शुरू करने होंगे। उन्होंने

प्रधानंमत्री आवास योजना का पंचायत से अनुमोदन कर किया जाएगा प्रकाशन, आपत्ति के लिए जिला मे बनाया गया है काउंटर

Image
न्यूज डेस्क पटना  विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी द्वारा आदेश पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास की सूची का ग्राम सभा से अनुमोदन करा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जारी किए गए प्राथमिकता सूची को संबंधित पंचायत एवं प्रखंड के सार्वजनिक स्थानों पर लगातार 7 दिनों तक प्रकाशित किया जाए। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है कि प्राथमिकता सूची के विरुद्ध सूची से नाम हटाने अथवा प्राथमिकता में परिवर्तन से संबंधित में किसी भी जन शिकायत को जिला स्तरीय अपीलीय समिति द्वारा निराकरण किया जाएगा।  इस संबंध में अपील हेतु जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (एलएसबीए) संभाग में एक विशेष काउंटर बनाया गया है। आपत्ति प्राप्त करने हेतु बनाए गए काउंटर पर पारस कुमार को बैठने के लिए प्राधिकृत किया गया है।  साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि आपत्ति पंजी को पीएमएवाई जी के प्रभारी सहायक को ससमय हस्तगत कराएंगे।

एसएसबी ने 90 कार्टून चाइनीज सेब पकड़ा, पिकअप समेत चालक गिरफ्तार

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  खुटौना थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के धनुषी एसएसबी बीओपी के जवानों ने शुक्रवार अपराह्न में ललमनियां ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीमा से सटे तोरियाही की ओर से भारत नेपाल सीमा स्तंभ सं 249 के सामने भारतीय क्षेत्र में नेपाल की ओर से आ रही एक पिकअप वैन की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 90 कार्टून चाइनीज सेब बरामद हुआ। एसएसबी ने पिक अप वैन के चालक ललमनियां ओपी क्षेत्र के ही बीरपुर के महेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालक ने एसएसबी को बताया कि पकड़ा गया सेब ललमनियां निवासी कृष्ण यादव उर्फ तीरथ यादव का है और उसके कहने के मुताबिक सेब की इस खेप को खुटौना बाजार स्थित एक फल विक्रेता के पास पहुंचाना था। जब्त सेब एवं पिक अप वैन के साथ गिरफ्तार चालक को लौकहा स्थित सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

कुख्यात अपराधी आशीष सिंह उर्फ आटिया सिंह गिरफ्तार

Image
 

65 वर्षीय वृद्ध का ट्रेन की चपेट मे आने से मौत, रेलवे लाइन से जल्दबाजी मे गुजरने के दौरान हुआ हादसा

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  जयनगर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चपेट में आने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। जानकारी के अनुसार जयनगर से नई दिल्ली के लिए स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रस्थान किया और जयनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान के करीब रेलवे गुमती संख्या 38 सी के पास रेलवे लाईन पार करने के क्रम में मृतक ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना पर रेल थाना पुलिस पहुंच गए हैं और शव को कब्जे में ले लिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने वाले गजेन्द्र झा पर एफआईआर

Image
  न्यूज़ डेस्क मधुबनी  रिपोर्ट ..रामशरण साह  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर टिप्पणी करते हुए जीभ काटने वाली बयान देने वाले  गजेन्द्र झा पर एससी-एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष कुनाल कुमार ने बताया कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के कार्यकर्ता गया जिला के उतली बारा निवासी संतोष कुमार मांझी के लिखित शिकायत पर राजनगर निवासी गजेन्द्र झा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट एवं भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सूचक संतोष कुमार मांझी ने गजेन्द्र झा पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर उत्पीड़न एवं दलित भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का जीभ काटने वाले को एग्यारह लाख रूपया ईनाम देने की घोषणा की थी। वहीं संतोष मांझी के अधिवक्ता खुर्शीद आलम ने एससी-एसटी न्यायालय में प्रोटेस्ट दाखिल कर हिन्दूस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को अपमानित व गाली ग्लौज करने वाले आरोपित की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नामजद अभियुक्त ने जनता को उसकाकर जातीय हिंसा व द