न्यूज डेस्क पटना
एक बार फिर बसोपट्टि शिक्षक बहाली मामला सुर्खियों मे है । बसोपट्टि प्रखंड मे शिक्षक बहाली प्रक्रिया मे दूसरी बार खलल देखने को मिल रही है । इससे पूर्व जब बसोपट्टि मे शिक्षक बहाली की प्रक्रिया चल रही थी तत्कालीन एसडीओ अभिषेक रंजन ने जांच के दौरान कई अनियमितता पाया था और बहाली की प्रक्रिया को निरस्त करते हुए पंजी जप्त कर लिया था और एक बार फिर बहाली के दौरान अनियमितता को देखते हुए वर्तमान मधुबनी के एसडीओ अश्वनी कुमार के निर्देश पर तीन महिला समेत 20 फर्जी अभीयार्थीयो को गिरफ्तार करते हुए पन्डौल थाना मे एक मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध में एसडीएम अश्वनी कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट भारत भूषण गुप्ता सदस्य सचिव सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई बासोपट्टी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि शनिवार को बासोपट्टी प्रखंड शिक्षक का नियोजन पंडौल प्रखंड के विवेकानंद विद्यापीठ मे था। शनिवार को नियोजन से पूर्व ही उक्त स्थान पर मधवापुर प्रखंड के शिक्षक राम उदगार सिंह अपने साथ 19 छात्र छात्राओं को लेकर एक कमरे में थे। तथा उनकी गतिविधि शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा करने की थी। जिसकी भनक नियोजन कर्मियों को लगते ही इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। जिसके बाद सदरएसडीओ अश्विनी कुमार पंडौल थाना अध्यक्ष शंकर शरण दास बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी सीओ नंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंचकर सभी संदिग्ध को हिरासत में ले लिया।फर्जीवाड़े मे गिरफ्तारी की खबर सेंटर से बाहर परिजनों को लगते ही लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसे बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से मामला को शांत कराया गया। वहीं देर शाम तक चली पूछताछ और कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग दो दर्जन मोबाइल तथा एक रजिस्टर भी जप्त किया है। इस संबंध में सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि सभी युवकों के विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है कि वह किस उद्देश्य से यहां पूर्व से थे। वहीं थाना अध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन महिला एवं 17 पुरुषों के खिलाफ नियोजन में गड़बड़ी का मामला दर्ज किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को पंडौल थाना पर रखा गया है। तथा प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।
0 Comments