SSB ने दो कपड़ा बेचने वाले को पकड़ कर सीमा शुल्क विभाग को किया सुपुर्द



न्यूज डेस्क पटना, रिपोर्ट...गोपाल कुमार नेगी

एसएसबी ने कपड़े बेचने वाले दो बाइक सवार को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, भारत नेपाल सीमा पर हुई कारवाई
एसएसबी अरनामा कैम्प के गश्ती दल ने शनिवार की रात लौकहा थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ सं 242 के निकट कपड़ा बेचने वाले दो बाइक सवार को पकड़ा। दोनो बाइक सवार सीमा पार कर नेपाल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। जब्त किए गए कपड़ों की बाइकों की कीमत करीब लाखों की बताई जा रही है। दोनों ही गिरफ्तार बाइक सवार की पहचान लौकहा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के दिनेश प्रसाद यादव एवं लौखी यादव के रूप मे की गयी है। समाचार लिखे जाने तक एसएसबी द्वारा जब्त कपड़े व बाइक के साथ गिरफ्तार व्यक्तियों को लौकहा स्थित सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द किये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी।

Post a Comment

0 Comments