65 वर्षीय वृद्ध का ट्रेन की चपेट मे आने से मौत, रेलवे लाइन से जल्दबाजी मे गुजरने के दौरान हुआ हादसा



न्यूज़ डेस्क पटना 

जयनगर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चपेट में आने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। जानकारी के अनुसार जयनगर से नई दिल्ली के लिए स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रस्थान किया और जयनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान के करीब रेलवे गुमती संख्या 38 सी के पास रेलवे लाईन पार करने के क्रम में मृतक ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना पर रेल थाना पुलिस पहुंच गए हैं और शव को कब्जे में ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments