राहुल झा : ग्रीन व क्लीन बेनीपट्टी अभियान के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने प्रखंड के सोहरौल गांव में जाकर पोलीथीन से दुर रहने, पोलीथीन का उपयोग नही करने, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने तथा पोलीथीन से छुटकारा दिलाने को लेकर कागज का ठोन्गा बनाने का प्रशिक्षण दिया. पुलिस उपाधीक्षक ने महिलाओं को अपने आस पास पौधे लगाने तथा अन्य लोगों को भी पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया, साथ ही पोलीथीन का उपयोग नही करने तथा पोलीथीन से दुर रहने व अपने आस पास साफ सफाई रखने एवं गंदगी नही लगाने की अपील की. डीएसपी के सोहरौल गांव पहुंचने पर महिलाऐं काफी उत्साहित थी. महिलायें खुलकर डीएसपी को अपने समस्याओं से अवगत कराया. इस अवसर पर डीएसपी निर्मला कुमारी ने कहां कि बीमारी से दुर रहने के लिये पोलीथीन से दुर रहना चाहिये वहीं अपने आस पास गंदगी नही लगाना चाहिये.
मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.
डीएसपी ने कहां कि जब तक पर्यावरण स्वच्छ नही रहेगा तब तक हम सब स्वच्छ नही रह सकते. डीएसपी ने महिलाओ से चोरी छिपे शराब पिने व बेचने वाले की ख़बर त्वरित पुलिस को दिये जाने की अपील की.
0 Comments