अनियंत्रित टेम्पो ने मारी पलटी, सात जख्मी


राहुल झा : बेनीपट्टी थाना के सरिसब गांव के निकट अड़ेर से बेनीपट्टी आ रही टेम्पु खेत में जा पलटी. जिसमें सात लोग जख्मी हो गये. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों के भीड़ बढ़ने से अफरातफरी का माहौल हो गया. मिली जानकरी के अनुसार अड़ेर से बीआर 32 के 2888 नंबर की टैम्पु बेनीपट्टी की ओर आ रही थी. जहां चालक की लापरवाही के कारण टेम्पू अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी. जिसमें टैम्पु में बैठे सभी लोग जख्मी हो गये. घायल शीतली देवी, भरत झा, नन्कू मुखिया, मसो.धनेस्वरी देवी, राधा देवी, माया देवी की ईलाज पीएचसी बेनीपट्टी में चल रही है वहीं गम्भीर रूप से घायल मनोज कुमार की हालत काफी नाजुक देख चिकित्सकों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.



वहीं दूसरी ओर चालक ने बताया कि अड़ेर से टैम्पु लेकर बेनीपट्टी आ रहा था, जहां सरिसब गांव के निकट अचानक सामने ट्रक आ जाने से टेम्पू अनियंत्रित होकर टेम्पु खेत में जा पलटी. अनि रवींद्र प्रसाद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Post a Comment

0 Comments