जिला कृषि टास्कफोर्स पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक


राहुल झा : बेनीपट्टी प्रखंड के कृषि विज्ञान केन्द्र चानपुरा के सभागार मे जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के अध्यक्षता में जिला कृषि टास्कफोर्स के पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें कृषि कार्य योजना की तैयारी, किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने, आकस्मिक फसल योजना, नलकूप की सूची उपलब्ध कराने, समान्य व श्रीविधि से खेती, वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को खेती के सम्बंध में प्रशिक्षण दिये जाने, किसानों की स्थिति में सुधार किये जाने, राजस्व गांव में किसानों के बीच बीज का वितरण किये जाने, उर्वरक पर अनुदान,  डीजल अनुदान राशि की वितरण, आम का उत्पादन व सही मार्केट में भेजने की प्लान, कृषि को बढावा देने, विचरा का अनुदान, नलकूप की मरमती सहित कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयीं. बैठक में जिलाधिकारी ने कहां कि वैज्ञानिक किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उस समस्या का निदान करेंगे वहीं किसानों के आर्थिक स्थिति व विकास में कोताही बरतने वाले नपेंगे. डीएम ने कहां कि प्रखंड वार दलहन व तेल्हन की खेती की जायेगी साथ ही किसानो को डीजल अनुदान भी दिया जायेगा.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.



उन्होंने कहां कि मधुबनी के तीस चयनित किसानों को टास्क फोर्स कमिटी की प्रत्येक बैठक में शामिल किया जायेगा. बैठक में डा.संत कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण, जिला उद्यान पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, जिला तकनिकी पदाधिकारी रन्धीर भारद्वाज सहित जिला के कई पदाधिकारी मौजुद थे.

Post a Comment

0 Comments