21 वर्षीय युवक का बेरहमी से पीट पीट कर हत्या,तीन गिरफ्तार



न्यूज डेस्क पटना 

घर के सामने वाला पड़ोसी ने पैर हाथ बांध कर पीटा, पड़ोसी के घर मिला शव

मौत की सूचना मृतक संतोष के बहन ने ओपी प्रभारी रामचंद्र प्रसाद को दिया सूचना, तीन को किया गिरफ्तार

झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत अररिया ओपी क्षेत्र के सिरखडि़या गांव में गुरुवार की अहले सुबह 21 वर्षीय मंद बुद्धि युवक को चोरी के आरोप में घर में बंद कर बेरहमी से पीट-पीट हत्या कर दिया। हत्या की सूचना मृतक की बहन सुधीरा देवी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर मृतक संतोष कुमार के शव को रामउदगार महंतों के आंगन से कब्जे में ले लिया साथ ही हत्या के आरोप में दो महिला समेत एक पुरुष कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर ओपी ले आया वहां से हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मृतक की बहन सुधीरा देवी के फर्द बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात किया और शव को कब्जे में लेने के साथ ही हत्या के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मृतक के हाथ,पैर और आंख के उपर जख्म का निशान मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments