चॉकलेट चोरी करने के इल्जाम में बच्चे का पिट पिट कर हत्या ! बच्चे को खम्भे से बांधकर पिट पिट कर किया गया हत्या

रंजीत कुमार मिश्रा संबाददाता हरलाखी चॉकलेट चोरी के इल्जाम में एक बच्चे को इतना पिटा गया की उसका मौत हो गया घटना को अंजाम देने के बाद जालिमो का दिल इतना से नहीं भरा तो सभी ने मिलकर बच्चे के शव को दफना दिया और परिजनों को घर में कैद कर दिया गया मामला मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव की है ! जहाँ दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है ! दरअसल परिजनों का आरोप है की मृतक बच्चे का पिता साबुन बेचने बाजार गया हुआ था जबकि माँ घास काटने गयी हुई थी ! मृतक बच्चा खेल रहा था और इसी दौरान कासिम राइन ने उसे खम्भे से बांधकर पिट पिट कर हत्या कर दिया ! कासिम राइन ने जब देखा की बच्चे का मौत हो गया तो उसे उसके घर में छोड़कर भाग आया ! शव को देखकर परिजन ने पुलिस को बुलाना चाहा तो समाज के कुछ लोगो ने कानूनी पचड़े में नहीं पड़ने की सलाह देते हुए शव को दफना दिया और साथ ही परिजनों को घर से निकलने की पावंदी लगा दिया ! कासिम राइन का आरोप है की मृतक बच्चे ने उसके परचून की दूकान से चॉकलेट चुराया था जिसके बाद उसने प