Posts

Showing posts from May, 2018

गंभीर आरोप की जांच में पुष्टि होने के बाद भी प्रधानाध्यापक के पद पर बने रहना सरकार के शिक्षा नीति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

Image
मधेपुर- दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त ने लोक शिकायत में दर्ज एक अपीलीय वाद की सुनवाई के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए जवाहर उच्च विद्यालय मधेपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. नन्द कुमार मिश्र पर प्रपत्र ‘क‘ गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का मौखिक आदेश शिक्षा विभाग के आरडीडी को दिया है। आयुक्त ने प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. नन्द कुमार मिश्र को पद से पदच्युत करने, माध्यमिक शिक्षा कार्यालय पटना को निलंबन का प्रस्ताव भेजने एवं संबंधित थाने में एचएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार ने आयुक्त दरभंगा के आदेश के आलोक में पत्रांक 599 दिनांक 17.5.18 के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जिसमें विद्यालय के दूसरे वरीय शिक्षक को सारा प्रभार दिलाने तथा डा. नन्द कुमार मिश्र पर प्रपत्र क गठित करते हुए माध्यमिक शिक्षा पटना को निलंबन के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। अनियमितता के विरुद्ध संबंधित थाने में डा. मिश्र पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य रमेश कु

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर हुई बैठक

Image
नीरज कुमार सिंह,पिंटू  मधेपुर-प्रखंड कार्यालय परिसर के टीपीसी भवन में सोमवार को संभावित बाढ़ 2018 की पूर्व तैयारी को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में एसडीओ ने जहां संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विस्तृत समीक्षा की। वहीं बैठक में शामिल विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधियों से बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित सुझाव लिया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख लक्षमी देवी, मुखिया मो. आरीफ, मुखिया महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद यादव, मुखिया सुभाष झा, अंजय कुमार सिंह, नागेश्वर प्रसाद सल्हैता, उप प्रमुख रामबाबू यादव , चंन्द्रशेखर महतों, दधिची मिश्र सहित अन्य सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये अपने सुझाव में कहा कि मधेपुर प्रखंड काफी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। बाढ़ के दौरान लोगों का आवगमन की सुविधा अवरू़द्व हो जाती है। इसके लिए र्प्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था सुनिशिचित कि जानी चाहिये।  बाढ़ के दौरान सर्पदंश की घटना अधिक होती है। तथा सर्पदंश से पीड़ीत मरीजों के आवागमन की असुविधा के कारण अस्पताल पहुचान

जन समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जल जमाव एवं अतिक्रमण से त्रस्त है मधेपुरवासी

Image
नीरज कुमार सिंह, पिंटू  मधेपुर- प्रखंड क्षेत्र के गांधी चौक से बाजार जाने वाली सड़क के अतिक्रमण और जलजमाव की समस्या को लेकर मधेपुर बाजार के व्यपारियों सहित लगभग आठ दर्जन लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को भेजा है। मालूम हो को गांधी चौक से मधेपुर मेन मार्केट जाने वाली सड़क पर हमेशा जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। लगातार जलजमाव से पानी के सरन से तेज दुर्गंध उत्पन्न होती है जिससे लोगों में महामारी फैलने की भी आसंका बनी रहती है। तो वहीं फुटकर व्यपारियों द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाने से जाम की समस्या और भी नासूर बन जाती है। जिससे लोगो को पैदल चलने में भी कठिनाई होती है। पानी निकासी के सभी नालियों को अतिक्रमण कर जाम कर दिया गया है जिसके कारण पानी निकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। वहीं बाजार जोड़ने वाली दूसरी पथ में थोक व्यपारियों के समान से लदी भड़ी वाहन भी सड़क जाम की समस्या उत्पन्न करती है।आवेदकों ने प्रशासन से ये मांग की है कि मधेपुर बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराने सहित पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ह

तीसरी शादी करने पहुंचे अधेड़ को बरात समेत पुलिस ने लिया हिरासत में ससुराल के वजाय दूल्हा पहुंचा हवालात

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  कहते है शादी का लड्डू जो खाए वह भी पछताए जो नहीं खाये वह भी पछताए ! लेकिन मधुबनी के इस दूल्हा को शादी का लड्डू खाने से पहले ही पछताना पर गया ! दूल्हे राजा सेहरा बाँध कर पहुंचे थे दुल्हन को लेने, लेकिन हाथ में हथकड़ी पहन कर हवालात पहुंच गए ! तीसरी बेगम का चेहरा देखने से पहले खुद का चेहरा कुछ यूँ मायूस हुआ मायूस की शायद वह अब शादी को तौबा-तौबा कर देंगे ! दरअसल मामला झांझरपुर-आर एस ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहा 42 वर्ष का दूल्हा पंद्रह वर्ष की नवालिक से निकाह करने पहुंचा था लेकिन ग्रामीणों के सूझबूझ के कारण अधेड़ दूल्हा के मंसूबो पर पानी फिर गया और दूल्हा समेत तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! यह बाल विवाह अल्पसंख्यक समुदाय में हो रहा था ! ग्रामीण ने जब अधेड़ दूल्हा को देखा तो इस शादी का विरोध किया और मामले की सुचना पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यह शादी को तो रुकवाया ही साथ ही शादी करने आए दूल्हा मोती अंसारी, दूल्हे का छोटा भाई आलम अंसारी एवं बहनोई नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी गिरफ्तार व्

जिस लक्जरी गाड़ी देखने को आँखे तरसती है वह गाड़ी से शराब की तस्करी होता है, सफारी से 990 बोतल शराब बरामद: अररिया संग्राम

Image
न्यूज़ डेस्क,पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  शराब बंदी के बाद तस्कर तस्करी के नए नए रास्ते ईजाद करने में लगे है, और इन्ही रास्ते के कारण कभी बस से तो कभी ट्रक और कभी पार्सल वाहन से शराब बरामद होता है ! अब तस्करी के लिए लक्जरी वाहन का भी इस्तेमाल होने लगा है ! ताजा मामला अररिया संग्राम का है जहाँ एक सफारी से 990 बोतल शराब बरामद हुआ है ! शराब नेपाल निर्मित है ! हालांकि मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुआ है पर पुलिस वाहन नंबर के आधार पर तस्कर की तलाश कर रही है ! दरअसल   पुलिस को  गुप्त सूचना मिली कि अररिया संग्राम के NH 57 दक्षिणी लेन पर फर्नीचर की  दुकान के पास एक  लावारिश अवस्था में  सिल्वर रंग की सफारी गाड़ी खड़ी है ! गाडी का टायर पंचर है एवं गाडी दिल्ली नंबर की है ! जिसके बाद  थानाध्यक्ष दल-बल के साथ  मौके पर पहुंचे एवं गाडी की तलासी के दौरान  के दौरान पिछली सीट पर कुछ बोरीयां पड़ी हुई मिली, जिसका का  मुँह बंधा हुआ था ! बोड़ियो  को जब  खोला गया तो उसमें से भारी मात्रा में नेपाल निर्मित देशी नेपाली शराब भरी हुई पायी गयी ! बोरी से  300ml की  990 प्लास्टिक की सीलबंद शराब की बोतल,(करीब

दंत मंज़न बेचवाने के लिये घर से किया था हायर और मंगवाते थे भीख, लोगों ने गैंग लीडर को पुलिस के किया हवाले

Image
न्यूज डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  मधेपुर- भारत मे पहले भिक्षाटन महापुरुष किया करते थे वे माँँग कर खाते थे और ज्ञान अर्जित करते थे मकसद सिर्फ ज्ञान अर्जित करना था इसलिए भीख को उच्य श्रेणी मे रखा गया था .लेकिन अब भिक्षा व्यवसाय बन चुका है और एक सर्वे के अनुसार 1991 के बाद भिखारियों का बेतहाशा वृध्दि हुआ है. माफिया द्वारा भीख मंगवाने का कारोबार चलता है. कूछ इसी तरह का एक गैंग मधुबनी पुलिस के हथ्थे चढ़ गया है . ये गैंग दो दिव्यांग को जबरन 21 दिनों से भीख मंगवाते थे .मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने भीख मांगने के क्रम में शुक्रवार को स्थानीय पुरानी बस स्टैण्ड मे लोगों को आपबीती सुनाया । दिव्यांग की पीड़ा सुनकर लोग एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी । पीडित का पहचान दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के नौडेगा बलहा गांव निवासी सबीर अंसारी के 22 वर्षीय दिव्यांग पुत्र सदरे आलम एवं भागलपुर जिले के मनियांमड़ थाना क्षेत्र के श्रीपुर अमघटा गांव निवासी फूलो सिंह के 19 वर्षीय दिव्यांग पुत्र राज कुमार सिंह उर्फ पिन्टू के रुप मे हुआ है .इनलोगों को दंतमंजन बेचने के लिए सात हजार

अपहरण का स्वांग रचकर गुड़गांव भाग गया था व्यापारी, पुलिस के सटीक तलाश मे मामला का हुआ ऊद्भभेदन

Image
न्यूज डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  मधेपुर-दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गोढैल बाजार में कपड़ा दुकान करने वाले व्यवसायी चंदन गिरी के अपहरण का राज खुल गया है, पुलिस ने चंदन गिरी को गुड़गांव के सेक्टर 18 से बरामद कर लिया है ! यह अपहरण का स्वांग चंदन गिरी के द्वारा ही रचा गया था ! एसपी दीपक वरणवाल के निर्देश पर एक प्रेस काफ्रेंस आयोजित कर इंसपेक्टर सनोवर खां ने उक्त जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस में इंसपेक्टर ने बताया कि कपड़ा कारोवार के सिलसिले में मधेपुर के तीन व्यवसायियों का करीब पांच से छह लाख रूपया चंदन पर बकाया था, व्यवसायी बकाया की मांग करते तो वह हमेशा बहाना बनाता रहता था और तकादा से बचने के लिए वह खुद योजना बनाकर गायब हो गया। जिसके बाद पुलिस तफ्तीश मे चंदन गिरी को पुलिस ने गुड़गांव के सेक्टर 18 (दिल्ली) से बरामद कर लिया । इस घटना मे चंदन ने अपने परिजनों को भी अंधेरा में रखा हुआ था ।दरअसल शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे उसका मोबाईल अचानक ऑफ हो गया और मधेपुर के लक्ष्मीपुर चौक के निकट मधेपुर प्रसाद जाने वाली मुख्य सड़क पर उसका बाईक लावारिश अवस्था में पड़ा मिला । मामला

जल्द ही जनवितरण दुकानों पर लगेगा पचास हजार पाउस मशीन: मंत्री मदन सहनी

Image
नीरज कुमार सिंह,पिंटू  झंझारपुर -बिहार में अभी 4200 डीलर है। 13600 नए डीलरों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। देहाती क्षेत्रों में प्रति 1900 उपभोक्ता पर एक दूकान तथा शहरी क्षेत्र में प्रति 1350 उपभोक्ता पर एक दूकान खोलने की व्यवस्था है। उक्त बातें खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने गुरूवार को झनझाड़पुर निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा !वे सरकार की तरफ से लोगों को दी जा रही खाद्य सामग्री का धरातलीय सच्चाई जानने के लिए दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आये हैं। मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में डीलरों द्वारा कम वजन और ज्यादा पैसा लेने की शिकायत आम लोगों से मिल रही है। जिसे दुर करने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गोदाम प्रबंधकों द्वारा कम वजन खाद्यान डीलरों को देने के आरोप भी मिल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार आपूर्ति में हर कठिनाई को दूर करने के उपाय के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा एसडीओ और एमओ पूरे बिहार में आपुर्ति के काम में निष्ठावान नहीं है। उनके द्वारा एसडीओ एवं एमओ को निरीक्षण करने तथा तत्संबंधी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गय

तालाब में डूबने से तीन बहनो सहित पांच बच्चियों का मौत

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नहाने के दौरान तीन बहनो सहित पांच बच्चियों का मौत का मामला प्रकाश में आया है ! मामला बाबूबरही थाना क्षेत्र के बेला नवटोल का है जहा  पांच बच्ची स्कूल से लौटने के उपरान्त बिना बताये घर से तालाब में नहाने निकली जो फिर लौट के नहीं आयी सभी बच्चिया एक तालाब में दुब गयी जहा उनकी मौत हो गयी ! मृतक बच्चियों में तीन सगी बहन सहित चार एक ही परिवार की थी जबकि एक बच्ची पड़ोस की थी ! परिजनों के अनुसार सभी बच्ची स्कूल से आने के बाद कही निकल गयी जब काफी समय तक लौट के नहीं आयी तो खोजबीन हुआ जिसके बाद उनका  तालाब में दुबे होने का आशंका हुआ और फिर  ग्रामीणों के द्वारा तलासी में एक के बाद एक करके पांचो शव को तालाब से बरामद किया गया !जिला पदाधिकरी ने बताया की मृतक के परिजनों के चार चार लाख रुपये मुआवजा एवं कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया जायेगा . मृतकों में कमलेश कुमार सिंह की पुत्री काजल कुमारी (09), कंचन कुमारी (12) और गौरी कुमारी (07) के अलावा रामरतन सिंह की पुत्री शिवाली कुमारी (12) तथा रंजीत सिंह की पुत्री रूपा कुमारी (09) शामिल हैं।