जन समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जल जमाव एवं अतिक्रमण से त्रस्त है मधेपुरवासी


नीरज कुमार सिंह, पिंटू 
मधेपुर- प्रखंड क्षेत्र के गांधी चौक से बाजार जाने वाली सड़क के अतिक्रमण और जलजमाव की समस्या को लेकर मधेपुर बाजार के व्यपारियों सहित लगभग आठ दर्जन लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को भेजा है। मालूम हो को गांधी चौक से मधेपुर मेन मार्केट जाने वाली सड़क पर हमेशा जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। लगातार जलजमाव से पानी के सरन से तेज दुर्गंध उत्पन्न होती है जिससे लोगों में महामारी फैलने की भी आसंका बनी रहती है। तो वहीं फुटकर व्यपारियों द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाने से जाम की समस्या और भी नासूर बन जाती है। जिससे लोगो को पैदल चलने में भी कठिनाई होती है। पानी निकासी के सभी नालियों को अतिक्रमण कर जाम कर दिया गया है जिसके कारण पानी निकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। वहीं बाजार जोड़ने वाली दूसरी पथ में थोक व्यपारियों के समान से लदी भड़ी वाहन भी सड़क जाम की समस्या उत्पन्न करती है।आवेदकों ने प्रशासन से ये मांग की है कि मधेपुर बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराने सहित पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही आवेदकों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का कोई निदान प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है तो सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।आवेदकों में रिजवान अख्तर,महफूज आलम, विपिन नायक, पवन महतो, बेचन पूर्वे, अवधेश कुमार, सत्यनारायण राय, राजकुमार महतो, बैजू पंजियार, अमित कुमार,बजरंग कुमार पूर्वे, मनोज कुमार अग्रवाल, अमर कुमार, चंदन कुमार सहित लगभग एक सौ लोगों सामिल।

Post a Comment

0 Comments