तीसरी शादी करने पहुंचे अधेड़ को बरात समेत पुलिस ने लिया हिरासत में ससुराल के वजाय दूल्हा पहुंचा हवालात


न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
कहते है शादी का लड्डू जो खाए वह भी पछताए जो नहीं खाये वह भी पछताए ! लेकिन मधुबनी के इस दूल्हा को शादी का लड्डू खाने से पहले ही पछताना पर गया ! दूल्हे राजा सेहरा बाँध कर पहुंचे थे दुल्हन को लेने, लेकिन हाथ में हथकड़ी पहन कर हवालात पहुंच गए ! तीसरी बेगम का चेहरा देखने से पहले खुद का चेहरा कुछ यूँ मायूस हुआ मायूस की शायद वह अब शादी को तौबा-तौबा कर देंगे ! दरअसल मामला झांझरपुर-आर एस ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहा 42 वर्ष का दूल्हा पंद्रह वर्ष की नवालिक से निकाह करने पहुंचा था लेकिन ग्रामीणों के सूझबूझ के कारण अधेड़ दूल्हा के मंसूबो पर पानी फिर गया और दूल्हा समेत तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! यह बाल विवाह अल्पसंख्यक समुदाय में हो रहा था ! ग्रामीण ने जब अधेड़ दूल्हा को देखा तो इस शादी का विरोध किया और मामले की सुचना पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यह शादी को तो रुकवाया ही साथ ही शादी करने आए दूल्हा मोती अंसारी, दूल्हे का छोटा भाई आलम अंसारी एवं बहनोई नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी गिरफ्तार व्यक्ति घोघरडीहा थाना के पिरोजगढ़ गांव का निवासी है। हम बता दे की मोती अंसारी का यह तीसरी शादी थी पहली पत्नी शादी के कुछ ही महीनो बाद भाग गयी थी वही दूसरी पत्नी भी एक बच्चा होने के बाद किसी अन्य लड़के के साथ भाग गयी थी, फिलहाल मोती अंसारी यह तीसरी शादी नवालिक के साथ करने पहुंचा था जहा ग्रामीणों के विरोध के कारण हवालात पहुंच गया ! इन्सपेक्टर सनोबर खां एवं आर एस ओपी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने मीडिया को संबोधित करते हुए उपर्युक्त जानकारी दी।  

Post a Comment

0 Comments