न्यूज़ डेस्क,पटना
नीरज कुमार सिंह,पिंटू
शराब बंदी के बाद तस्कर तस्करी के नए नए रास्ते ईजाद करने में लगे है, और इन्ही रास्ते के कारण कभी बस से तो कभी ट्रक और कभी पार्सल वाहन से शराब बरामद होता है ! अब तस्करी के लिए लक्जरी वाहन का भी इस्तेमाल होने लगा है ! ताजा मामला अररिया संग्राम का है जहाँ एक सफारी से 990 बोतल शराब बरामद हुआ है ! शराब नेपाल निर्मित है ! हालांकि मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुआ है पर पुलिस वाहन नंबर के आधार पर तस्कर की तलाश कर रही है ! दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अररिया संग्राम के NH 57 दक्षिणी लेन पर फर्नीचर की दुकान के पास एक लावारिश अवस्था में सिल्वर रंग की सफारी गाड़ी खड़ी है ! गाडी का टायर पंचर है एवं गाडी दिल्ली नंबर की है ! जिसके बाद थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं गाडी की तलासी के दौरान के दौरान पिछली सीट पर कुछ बोरीयां पड़ी हुई मिली, जिसका का मुँह बंधा हुआ था ! बोड़ियो को जब खोला गया तो उसमें से भारी मात्रा में नेपाल निर्मित देशी नेपाली शराब भरी हुई पायी गयी ! बोरी से 300ml की 990 प्लास्टिक की सीलबंद शराब की बोतल,(करीब 297 लीटर) बरामद हुआ। शराब को पुलिस अपने कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुट गई है । थानाध्यक्ष दिगंबर प्रसाद ने बताया की मौके पर कोई भी व्यति मौजूद नहीं था, हमने शराब उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 61/18 दर्ज कर लिया है, शराब कारोबारी सहित गाड़ी मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी तस्करो की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा ! बताते चलें कि झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में एक महीने के अंदर यह दूसरा बड़ा शराब का खेप है जिसे पकड़ने में पुलिस कामयाब रही है ।बीते 06 मई को झंझारपुर टाउन थाना इंस्पेक्टर बह्मदेव सिंह ने 1002 बोतल विदेशी शराब सहित दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
0 Comments