गंभीर आरोप की जांच में पुष्टि होने के बाद भी प्रधानाध्यापक के पद पर बने रहना सरकार के शिक्षा नीति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।


मधेपुर- दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त ने लोक शिकायत में दर्ज एक अपीलीय वाद की सुनवाई के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए जवाहर उच्च विद्यालय मधेपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. नन्द कुमार मिश्र पर प्रपत्र ‘क‘ गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का मौखिक आदेश शिक्षा विभाग के आरडीडी को दिया है। आयुक्त ने प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. नन्द कुमार मिश्र को पद से पदच्युत करने, माध्यमिक शिक्षा कार्यालय पटना को निलंबन का प्रस्ताव भेजने एवं संबंधित थाने में एचएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार ने आयुक्त दरभंगा के आदेश के आलोक में पत्रांक 599 दिनांक 17.5.18 के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जिसमें विद्यालय के दूसरे वरीय शिक्षक को सारा प्रभार दिलाने तथा डा. नन्द कुमार मिश्र पर प्रपत्र क गठित करते हुए माध्यमिक शिक्षा पटना को निलंबन के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। अनियमितता के विरुद्ध संबंधित थाने में डा. मिश्र पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य रमेश कुमार झा उर्फ जीबछ झा ने प्रमंडलीय लोक शिकायत में अपीलीय वाद दायर किया था। जिसमें उन्होंने प्रभारी एचएम डा. नन्द कुमार मिश्र पर छात्रवृती पोशाक, साइकिल सहित अन्य मदो में लाखों रुपये गवन करने का आरोप लगाया था। मालूम हो कि मृत छात्रों सहित अन्य छात्रों के नाम पर सरकारी राशि का उठाव कर हजम करने जैसे गंभीर आरोप की हर जांच में पुष्टि होने के बाद भी डॉ0 नन्द कुमार मिश्र का प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर अद्यतन बने रहना सरकार के शिक्षा नीति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक