Posts

Showing posts from May, 2019

नवजात बच्चो को मौत बांटता है मधुबनी का सदर अस्पताल ,अप्रैल में 13 नवजात सहित चार महीने में 43 बच्चे काल के गाल में समा गए

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  गोरखपुर में हुए सिलसिलेवार बच्चों की मौत आपको याद है ! यदि राजनितिक चर्चाओं की वजह से भूल गए होंगे तो मधुबनी का यह आईएसओ मान्यता प्राप्त सदर अस्पताल घटना को भूलने नहीं देगा ! यह अस्पताल चार महीनों में 43 बच्चों की मौत का गवाह बन चुका है ! मौत बांटती इस अस्पताल में अप्रैल महीने में अब तक 13 मौते हो चुकी है जबकि  जनवरी 2019 से अबतक अस्पताल में 43  बच्चो काल की गाल में समा चुके है !  आंकड़ों पर गौर करें तो अस्पताल की दायनीय स्थिति का अंदाजा आप सहजता से लगा सकते है ! शिशु वार्ड का पिछले कई महीनो से लगाए गए सभी दस एसी खराब है और जनवरी से अभी तक 414 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए है ! जिसमे महज 198 बच्चे स्वास्थ्य होकर अपने घर लौटे जबकि 124 बच्चों को गंभीर होने की वजह से अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया ! इस दौरान 43 बच्चे की मौत भी हो गयी ! परिजनों ने अस्पताल में कोई भी दवाई नहीं है सभी दवाई बाहर से खरीदकर लाते है ! देखभाल की कोई व्यवस्था नहीं है ! शिशु वार्ड के रखरखाव के लिए आठ लाख का वजट रखा गया है लेकिन वार्ड में सुविधा के नाम पर कुछ भी देखने को नहीं मिलता है ! स

थानेदार के सामने चौकीदार का पिटाई , तमासबीस बने साथी पुलिस कर्मी

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  थानेदार के सामने चौकीदार की जमकर पिटाई हुई और  इस दौरान  थानेदार समेत  सभी   पुलिस कर्मी तमाशबीन बने देखते रहे ! मामला रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का है जहाँ के मुखिया सोमनाथ चौधरी के दबंगई के कारण कुछ स्थानीय ग्रामीणों सड़क जाम कर मुखिया के विरुद्ध कारवाई की मांग कर रहे थे ! इसी दौरान स्थानीय स्थानीय चौकीदार विपत्ति पासवान की  कुछ  बात ग्रामीणों को नागवार गुजरी और ग्रामीणों ने चौकीदार का जमकर पिटाई कर दिया ! हैरानी तो इस बात की है की इस दौरान थानेदार समेत सभी पुलिशकर्मी तमाशबीन बने रहे और फिर कुछ ग्रामीणों ने चौकीदार को सुरक्षित बचाया लेकिन ग्रामीण इतने आक्रोशित थे की बीच बचाव के वावजूद चौकीदार को कई बार पिटा और तबतक पिटा जबतक की वह एक दूकान में छिप नहीं गया ! दरअसल इन दिनो सड़क का काम जोड़ो से चल रहा है और सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिये झोपड़ियों के अगले हिस्से को हटा दिए है ! गरीब मजदूर ग्रामीण इस मुसीबत से छूटे भी नहीं थे की दबंग मुखिया ने मजदूर ग्रामीण के घर का पिछला हिस्सा भी खोदना शुरू कर दिया । ग्रामीण मजदुर अपना टूटता हुआ घर देखकर आक्रोशित हो गए

एक करोड़ मूल्य के गरीबों का निवाला रातों रात हुई चोरी, प्रशासनिक महकमों में मचा हड़कंप

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  गरीबों का निवाला से शीशमहल  महल खड़ा करना कोई इस ट्रांसपोर्टर से सीखे ! खबर बड़ी है लेकिन खबर बताने  से पहले दूसरी जानकारी आपको दे दू ! हुआ यु की  upa का अंतिम कार्यकाल में एक फैसला लिया गया था जिसके तहत हर व्यक्ति को भोजन की व्यवस्था सरकार ने किया ! फ़ूड सेक्युरिटी बिल नाम से इस योजना का शुरुआत किया गया लेकिन  इस योजना का लाभ गरीबो से अधिक कालाबाजारी करने वाले को मिल रहा है ! और सरकारी  सिस्टम इन चोरी को तबतक नहीं पकड़ती है जबतक चोर खुद यह नहीं कह दे मुझे गिरफ्तार करो मैं चोर हु ! और सरकारी  सिस्टम को समझने से पहले  आपको यह समझना पडेगा आखिर यह चोरी होती कैसे है ? और सरकार ने इसके रोकथाम के क्या उपाय कर रखे है ? दरअसल  सरकार  ने  फ़ूड सेक्युरिटी  योजना का समुचित संचालन हेतु बड़े  गोदाम से छोटे गोदाम में अनाज ले जाने के लिए एक स्थाई ट्रांस्पोट व्यवस्था किया हुआ है !  और इस ट्रांसपोर्ट  को मॉनिटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया गया है ताकि गाडी पर नजर रखा जा सके ! सरकार जीपीएस मोनेटरिंग पर करोड़ो रूपये खर्च कर रही है वावजूद आपको हर रोज अनाज से लदे  सैकड़ो ट्रक  सड़क किनारे ख

मोदी जी के नेतृत्व मेँ अजहर मसूद के मामले मेँ चीन को झुकना पड़ा, मोदी ने देश के मनोबल को ऊंचा किया है: नितीश कुमार मुख्यमंत्री

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी के साहरघाट के गणगौर स्कूल मेँ एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का जमकर सराहना किया  । उन्होने कहा देश मेँ आतंकवादी के विरुद्ध जो मोदी जी ने काम किया है जिसके   कारण से देशवासियो का मनोबल ऊँचा हुआ है । आज मोदी जी के नेतृत्व मेँ अजहर मसूद के मामले मेँ चीन को झुकना पड़ा और अंततः अजहर मसूद को अंतर्राष्टीय आतंकी घोषित कर दिया गया है । इस लिये मैं कहता हूँ मोदी जी का आतंक के प्रति कारवाई है से लोगों का मनोबल ऊँचा हुआ है । उन्होंने केंद्रीय योजनाओ का तारीफ़ करते हुए कहा  आज आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया गया है ।गरीब पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकता है !   किसान सम्मान योजना से किसानो को सहायता मिला है । आज मोदी जी के कारण बिहार का काफी विकास हुआ है । कई राजमार्ग को नेशनल हाईवे मेँ तब्दील किया जा चुका  है । 2005 मेँ क्या हाल था । उन्होने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सरकार का बिना नाम लिए आलोचना किया कहा  पंद्रह वर्षो तक एक परिवार के राज मेँ क्या हुआ था ? लोग डर से घर से नहीं निकलते थे । आज

CM NITISH KUMAR

Image

ये नरेन्द्र मोदी का ही कमाल है की 48 घंटे के अंदर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा :सुशिल कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  इन दिनों भाजपा नेताओ का भाषण आतंकवादी से सुरु होकर आतंकवादी पर ख़त्म हो जाता है ! इसी कड़ी में आज उपमुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत अजहर मसूद और अभिनंदन की वापसी का जिक्र से सुरु किया ! और इन्ही कारणों से वोट से वोट देने की अपील किया । सुशील कुमार मोदी ने कहा यह नरेन्द्र मोदी का कमाल है जब चीन को झुकना पड़ा और अजहर मसूद को आतंकी घोषित किया गया । वे लोग नौ साल से लगे थे लेकिन आतंकी घोषित नहीं कर पाये । उन्होने विंग कमांडर अभिनंदन का जिक्र करते हुए कहा पुलवामा हमले के बाद जब हमने बालाकोट में बदला लिया उसी दौरान हमारे विंग कमांडर अभिनंदन फंस गए थे लोग मजाक करते थे अभिनंदन कब आएगा लेकिन ये नरेन्द्र मोदी का ही कमाल है की 48 घंटे के अंदर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा । उनके पास प्रधानमंत्री केंडीडेट नहीं है उन्होने कहा 44 सीट वाला क्या प्रधानमंत्री बन सकता है । उन्होंने कहा कमल का बटन दबाते ही आतंवादी का नींद हराम हो जाएगी । उन्होंने राजद कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा नरेंद्र मोदी ने इतना विकास किया है की राजद कांग्रेस का तीन पुस्त गुजर जाएगा फिर भी उतना विकास नहीं

SUSHIL KUMAR MODI

Image

RAM VILASH PASWAN

Image

RAJNATH SINGH

Image

कश्मीर से धारा 370 को हटा देना चाहिए, मैं सबसे अधिक बार जम्मू कश्मीर जाने वाला प्रधानमंत्री हूँ : राजनाथ सिंह

Image
न्यूज़ डेस्क, पटना भाजपा कार्यकर्ता राजनाथ सिंह का मोदी मोदी कर हुटआउट करना चाहा लेकिन राजनाथ सिंह के फटकार के बाद कार्यकर्ताओ मेँ खामोशी छा गयी इस दौरान राजनाथ सिंह को दो बार पुलिस वालों को कार्यकर्ता को रोकने के लिये आदेश देना पड़ा । राजनाथ सिंह आज मधुबनी के रहीका मेँ एक चुनावी सभा को संबोधित किया जहाँ पर उन्हेँ कार्यकर्ताओं के द्वारा हूट आउट करने का प्रयास किया गया । हलाँकि राजनाथ सिंह ने पुलिस वालों को कार्यकर्ता को रोकने के लिये कहा जिसके बाद कार्यकर्ता खामोश हो गए । उन्होने आज अपने सरकार की उपलब्धि के साथ साथ सेना के शौर्य का भी जिक्र किया । गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के शौर्य का श्रेय लेते हुए अपनी तारीफ कुछ इस अंदाज मेँ किया । उन्होने एक वाकए का जिक्र करते हुए कहा पहली बार आतंवादी हमला हुआ था मैं नया नया गृह मंत्री बना था, मैं ने टीभी पर देखा हमले की खबर चल रही थी मैं ने तुरंत ही सेनानायक को फोन किया और उनसे पूछा क्या हुआ ? उन्होने बताया हमारे बहुत से सैनिक शहीद हो गए बहुत नुकसान हुआ है । फिर मैं ने पूछा आपने क्या किया ? तो उन्होने बताया सर हमने सोलह वार सफेद झंडा द