कश्मीर से धारा 370 को हटा देना चाहिए, मैं सबसे अधिक बार जम्मू कश्मीर जाने वाला प्रधानमंत्री हूँ : राजनाथ सिंह


न्यूज़ डेस्क, पटना
भाजपा कार्यकर्ता राजनाथ सिंह का मोदी मोदी कर हुटआउट करना चाहा लेकिन राजनाथ सिंह के फटकार के बाद कार्यकर्ताओ मेँ खामोशी छा गयी इस दौरान राजनाथ सिंह को दो बार पुलिस वालों को कार्यकर्ता को रोकने के लिये आदेश देना पड़ा । राजनाथ सिंह आज मधुबनी के रहीका मेँ एक चुनावी सभा को संबोधित किया जहाँ पर उन्हेँ कार्यकर्ताओं के द्वारा हूट आउट करने का प्रयास किया गया । हलाँकि राजनाथ सिंह ने पुलिस वालों को कार्यकर्ता को रोकने के लिये कहा जिसके बाद कार्यकर्ता खामोश हो गए । उन्होने आज अपने सरकार की उपलब्धि के साथ साथ सेना के शौर्य का भी जिक्र किया । गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के शौर्य का श्रेय लेते हुए अपनी तारीफ कुछ इस अंदाज मेँ किया । उन्होने एक वाकए का जिक्र करते हुए कहा पहली बार आतंवादी हमला हुआ था मैं नया नया गृह मंत्री बना था, मैं ने टीभी पर देखा हमले की खबर चल रही थी मैं ने तुरंत ही सेनानायक को फोन किया और उनसे पूछा क्या हुआ ? उन्होने बताया हमारे बहुत से सैनिक शहीद हो गए बहुत नुकसान हुआ है । फिर मैं ने पूछा आपने क्या किया ? तो उन्होने बताया सर हमने सोलह वार सफेद झंडा दिखाया है । फिर मैं ने पूछा पाकिस्तान ने क्या जवाव दिया ? तो उन्होने बताया पाकिस्तान ने कोई जवाव नहीं दिया है । मैं ने फिर पूछा अब क्या करेंगे ? तो उन्होने बताया अब एक बार और झंडा दिखाऊंगा यदि फिर भी पाकिस्तान के तरफ से जवाव नहीं आया तो कारवाई करूंगा । तो मैं ने पूछा पहले कारवाई क्यो नहीं ? जिसके जवाव मेँ उन्होने बताया यह पहले से आदेश है पहले से होता आया है । जिसके बाद मुझे गुस्सा आ गया और मैं ने कहा पहली गोली हम नहीं चालयेगे और जवावी गोली हम नहीं गिनेंगे । मैं आदेश देता हूँ यह आदेश हमेशा के लिये है और यह आदेश दुबारा नहीं दूंगा ।

Post a Comment

0 Comments