Posts

Showing posts from September, 2017

कटहल का पत्ता ने लिया दो का जान :जुर्म

Image
  मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गाँव का है .कल कटहल का पत्ता तोड़ने को लेकर राजिव साह और श्रीप्रसाद मंडल के बिच विवाद हुआ था .इस घटना से आक्रोशित होकर राजिव साह ने बाहर से चार बाइक पर सवार सात अपराधियों को बुलाकर श्रीप्रसाद मंडल का गोली मारकर हत्या कर दिया ! गोली आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने सभी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जिसके बाद अपराधियों के द्धारा अंधाधुंद गोली चलाने लगा जिसमे एक अपराधी संजय यादव का भी मौत हो गया जिसके बाद छह अपराधी बाइक छोड़कर भाग गया ! घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी अपराधियों का बाइक को आग के हवाले कर दिया है ! स्थानीय लोगो की मांग है की मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये का मुआबजा एवं एक व्यक्ति को नौकरी की मांग कर रहे है !मधुबनी जिलापदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल के आग्रह पर लोगों ने शव का पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है !मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बतायाकि सभी अपराधियों का पहचान कर लिया गया है ! उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का काम किया जाएगा !

मामूली पत्ता तोड़ने के विवाद मे दो लोगों का गया जान :जुर्म

Image
मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गाँव का है .कल कटहल का पत्ता तोड़ने को लेकर दो लोगों के विच विवाद हुआ था .इस घटना से आक्रोशित व्यक्ति चार बाइक पर सवार सात आठ के संख्या मे आये और अपराधी ने पत्ता तोड़ने से मना करने वाला युवक को गोली मार दिया .युवक का हत्या होते देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया और ग्रामीणों के पकड़ मे आये एक अपराधी का भी मौत हो गया है .घटना से आक्रोशित ग्रामीण आगजनी कर sp को बुलाये जाने की मांग कर रहे है .

सड़क में बने गड्ढे में दो बच्चे डूबे आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम :कुव्यवस्था

Image
  रंजीत :हरलाखी  हरलाखी थाना क्षेत्र के बरही गांव के धपहर टोल में बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य सड़क पर बने गड्ढे के पानी में दो बच्चे डूब गए जिसे आनन फानन में परिजनों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जंहा बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है ! घटना के वाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हरलाखी बेनीपट्टी मुख्य सड़क को धपहर टोल के पास जाम कर दिया एवं ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी किया ! ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में गढा है या गढ़े में सड़क हे वो समझ नहीं पा रहे है आज सड़क पर जमे कमर भर पानी में दो बच्चे डूब गए ! जाम के घंटो वाद भी घटना स्थल पर कोई प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे । ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में बने गड्ढे को तत्काल भरकर आवागमन सुचारू रूप से करने के लिए कई बार बीडीओ, सीओ, प्रखंड प्रमुख व मुखिया को कहा भी गया है लेकिन इस दिशा में प्रशासन के सुस्त रवैये से लोगों के जान खतरा में पड़ गया है ! सभी नेता केवल वोट के समय ही वादे करते हें जितने के बाद फिर दिखाई भी नहीं देते ! मधुबनी मीडिया के सुचना पर हरलाखी बीडीओ ने जल निकाशी की व्यवस्था क

90000 के किराना सामान के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार:तस्करी

Image
रंजीत :हरलाखी 48 वीं वाहिनी एस एस बी के द्धारा सिमा चौकी नाहर्निया की स्पेशल नाका पार्टी ने 26 -09- 17 को  सुबह 7:30 बजे बॉर्डर पिलर नम्बर 282 के नजदीक साइकिल पर बोरी में भरकर भारत से नेपाल ले जाये जा रहे गुटखा  चीनी एवं सरसो तेल को पार्टी कमांडर राकेश कुमार गोस्वामी एवं पार्टी पंकज,गौरव,प्रमोद द्धारा पकड़ा गया है ! इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार गया है जिसका नाम शंकर सदा है जो बिसौल का निवासी है ! पकड़े गए समान की कीमत लगभग 90000 है, समान एवं तस्कर को कस्टम को सौप दिया गया है।

वर्षों से फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई कांडो में थी तलाश

Image
सरफराज पप्पू :झंझारपुर,  बीते कई सालों से विभिन्न कांडों में तीन थानाओं में नामजद होने के बाद भी पुलिस को चकमा देने वाला शख्स शुक्रवार की शाम पुलिस के चंगूल में फंस ही गया। झंझारपुर अनुमंडल के रुद्रपुर थानाघ्यक्ष कुणाल कुमार ने जानकारी दी कि हरना गांव निवासी अब्दूल सत्तार का पुत्र अब्दूल जब्बार कई कांडो में वांछित था। तीन थाना की पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। बाबजूद वह हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहता था। शुक्रवार की रात संग्राम बाजार से उसे  गिरफ्तार किया गया है ! वर्ष 1991 सं लेकर वर्ष 2012 के केश में पुलिस को उसकी तालाश थी। जब्बार की गिरफ्तारी के लिए हरना पंचायत के पुर्व मुखिया सह झंझारपुर कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता अतिकुर रहमान आमरण अनशन भी कर चुके थे। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सासं ली है।

120 बोतल देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार :तस्करी

Image
  झंझारपुर। सरफराज पप्पु, झंझारपुर अनुमंडल के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल सैनिया चैक से पुलिस की गस्ती दल ने अहले सुबह टेम्पू में ले जा रहे एक बोरिया नेपाली शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने टेम्पू में सवार एक कारोबारी संजय भगत उर्फ रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टेम्पू बीआर 07-6788 को भी जब्त कर ली है। हालांकि टेम्पू चालक मौके का फायदा उठा भाग निकला। रूद्रपुर के थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि जब्त देशी शराब नेपाली है और उसकी संख्या 300 एम एल के 120 बोतल है। इस बाबत ए एस आई अजय कुमार के बयान पर 75/17 एफ आई आर दर्ज की गयी है। इसमें गिरफ्तार कारोबारी  झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड 5 के निवासी विजय भगत के पुत्र संजय भगत व फरार हुए टेम्पू चालक बेलाराही निबासी कृष्ण कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

तालाब में डुबने से बच्ची की मौत :दुर्घटना

Image
झंझारपुर। सरफराज सिद्दीकी, झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के चोड़ा महरैल गांव की 8 वर्षीय बच्ची की मौत तालाब में डुबने से हो गयी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा है। बच्ची गांव के संतोष कामत की पुत्री वर्षा कुमारी बतायी गयी है। घटना लगभग 12 बजे की बतायी गयी है। उक्त बच्ची लगभग 11 बजे से घर से लापता थी। जब बच्ची का दादा जब तालाब में स्नान करने के लिए तालाब में घुसे उसके पैर में बच्ची का लाश टकराया ! जानकारी मिलने पर बच्ची के लाश को तालाब से निकाला गया ! घटना के बाबत बताया गया है कि बच्ची लगभग 11 बजे घर से तालाब में स्नान करने के लिए घर से गई थी। समय ज्यादा होने पर घर के लोग बच्ची को ढुंढने में लगे तभी बच्ची के दादा जी द्धारा शव मिलने की जानकारी दी गयी ! घटना से पुरे गांव में मातम छा गया है। मां पुनम देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वह बार बार बेहोश हो रही है ! गांव के लोग ढांढस बढ़ा रहे हैं परन्तु उनके आंसू रुक नहीं रहा है ! झंझारपुर थानाध्यक्ष बीडी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नगर पंचायत के तीन डीलर के दुकान पर एसडीओ ने किया औचक नीरीक्षण :कारवाई

Image
झंझारपुर। सरफराज सिद्दीकी, झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के तीन जन वितरण प्रणाली के दुकान का झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी विमल मंडल ने औचक नीरीक्षण किया ! निरिक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने तीनों दुकानो में भारी पैमाने पर गड़बरी को देखते हुए दुकानदार के पंजी को जब्त कर लिया है एवं दुकानदार से स्पष्टिकरण पुछा है। एसडीओ विमल मंडल ने बताया कि नगर पंचायत के डीलर महादेव साह, विष्णु लाल साह किसुन लाल साह के जनवितरण प्रणाली के दुकान का निरक्षण सोमवार को किया गया था। औचक निरक्षण में तीनो दुकान पर बोर्ड नहीं लगा हुआ था साथ ही किरासन लाने वाले ड्राम भी दो कलर का पाया गया है। तीनो दुकानदारों से स्पष्टिकरण पुछा गया है एवं समुचित जबाब नहीं देने पर तीनों डीलर लाइसेंस को रद कर दिया जाएगा।

बेलनौती के साथ खुला मां दुर्गा पट :धर्म कर्म

Image
झंझारपुर। सरफराज सिद्दीकी, नवरात्रा के छठे दिन माता कायत्यायनी की पूजा श्रद्धा और विश्वास के साथ झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के पूजा पंडालों में किया जा रहा है। मंगलवार को बेलनौती के बाद श्रधालुंओ के पट को खोल दिया गया। पूजा पंडालों में श्रद्धा का सैलाव उमड़ गया है। चहुंओर दुर्गा सप्तशती के पवित्र श्लोकों के वाचन से माहौल देवी मय हो गया है। जोरला गांव में आयोजित पूजा में आस पड़ोस के गांव के लोगों को आकर्षित करने के लिए पूजा कमिटी द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कई पूजा स्थलों पर षष्ठी पूजा से लेकर नौवमी पूजा तक रात्रि में आॅके्रष्ट्रा का आयोजन किया गया है।वही विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयं सेवकों की भी तैनाती की गई है। साथ ही पुजा को लेकर मध्य प्रदेश मेंहर स्थित शक्ति पीठ की साध्वी अन्नपूर्णा जी के द्धारा राम कथा का वाचन किया जा रहा है। उनके कर्णप्रिय वाचन सुनने के लिए दुर दुर से श्रधालूओं की भीड़ जुट रही है।

नहीं रहे समाजवादी नेता उमाकांत राय, दी गई श्रधांजली

Image
झंझारपुर। सरफराज सिद्दीकी, समाजवादी नेता उमाकान्त राय के निधन पर मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया है ! आयोजन झंझारपुर अनुमंडल के अंधराठाढ़ी कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में किया गया ! 73 वर्षीय स्व० राय का निधन उनके पैत्रिक आवास मंगरौना गाँव में हो गया ! इस मौके पर पूर्व प्रमुख केशव कुमार चैधरी , हरिमोहन मंडल कहा कि उन्होंने अपने जीवन के एक एक पल समाज सेवा में समर्पित कर दिया था। उनके निधन से अमात समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। कांग्रेस नेता व पूर्व मुखिया राधेश्याम राय ने कहा कि अमात समाज को मुख्य धारा में लाने के लिये उनकी अग्रणी भूमिका रही है। सम्पूर्ण अमात समाज उनके सार्थक प्रयाश के लिए हमेशा ऋणी रहेगा । राजद के वरिष्ठ नेता महेंद्र राय ने कहा कि उमाकान्त बाबू अमात समाज के स्तम्भ थे उन्होंने 27 नवम्बर 2008 को पहली बार राजधानी पटना की धरती पर श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में विशाल अमात महासम्मेलन का आयोजन किया था। जिस महासम्मेलन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने किया था। लोहियावादी नेता अनिल कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा की उन्होंने अमात समाज के विकास का इतिहास

चोर का पिटाई :जुर्म

Image
चोर तो चोर है चोरी करना ही उसका फितरत है  पर जब यही चोर आम आदमी के पकड़ में आ जाते है तो फिर कौन  चोर है और कौन  आम आदमी में कोई  फर्क नहीं रह जाता है ! आज मधुबनी में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला है ! मानवता को ताक पर रखकर कानून को अंगूठा दिखाता यह दृश्य समाज को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है ! दरअसल  मामला मधुबनी नगर थाना क्षेत्र का है शहर के बस स्टैंड के पास दो शातिर चोरों को कुछ लोगो ने चोरी कर भागते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर जमकर धुनाई कर दिया ! धुनाई भी ऐसा की चोर चलने फिरने के काबिल  नहीं रहा है । हालांकि  घटना की सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाना की टीम ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर थाना ले आई है और  दोनों चोरों से पूछताछ किया जा रहा  है । बताया जा रहा है कि दोनों चोर कोढा गैंग के हैं ! बताया जा रहा है की एक व्यक्ति द्धारा बैंक से रुपया निकालकर घर जाने के क्रम में उस व्यक्ति ने देखा की उसका बाइक पंचर है और फिर उसने पैसा डिक्की में रखकर पंचर की दूकान पर बाइक खड़ा कर दिया और बगल में खड़ा हो गया बस पलक झपकते ही देखा की दो व्यक्ति उसका डिक्की तोड़कर पैसा चुरा कर

उच्चैठ माता की प्रशासनिक तैयारी पूरा :धर्म कर्म

Image
प्रसिद्द मंदिर उच्चैठ माता की सुरक्षा व्यवस्था पूरा कर लिया गया है ! इस मंदिर में दुर्गा पूजा के अवसर पर देश भर से लाखों श्रद्धालु आते है ! कहते है इस मंदिर में ही कवि कालिदास को ज्ञान की प्राप्ति हुआ था ! लोग कहते है इस मंदिर का गर्वगृह को तोड़कर तत्कालीन दरभंगा महाराज बड़ा मंदिर बनवाना चाहते थे लेकिन वे मंदिर को तोड़ नहीं पाए ! इसलिए इस मंदिर का गर्वगृह काफी छोटा है !मधुबनी SP दीपक वरनवाल ने बताया मंदिर की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है !मंदिर तक हैवी बाहन का प्रवेश वर्जित है !

चचरी टेक्स :दबंगई

Image
स्वतंत्र भारत के गुलाम नागरिक जी हां शायद इस टेक्स को देखकर आप भी यही कहेंगे !मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर पंचायत में बने एक चचरी पुल का है जिसपर हर गुजरने वाला यात्री से चचरी टेक्स वसूली किया जाता है ! टेक्स भी इतना है की चचरी पुल का लागत एक दिन में ही वसूली कर लिया गया लेकिन यहाँ के लोगों को हर रोज ही नहीं हर बार गुजरने पर यह चचरी टेक्स देना पड़ता है !  भारत नेपाल सीमा पर सटे एक नदी है !इस नदी से होकर सैकड़ो लोगो का आना जाना लगा रहता है ! चुकि यह नदी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है और ग्रामीण क्षेत्र इसलिए इस नदी पर कोई पुल नहीं है ! इस बात का फायदा उठा कर यहाँ के कुछ दबंगों ने एक बांस का चचरी पुल बना दिया हैजिसका लागत करीब चार से पांच हजार आया है ! लागत वसूलने के लिए यहाँ दो मुसडंडे तैयार है जो हर यात्री से एक तरफ का तीस रुपया वसूली कर रहे है ! कई यात्रियों को दिन भर में दो से ती न बार रास्ते से गुजरना पड़ता है ऐसे में इन यात्रिओ को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! इस नदी से जहा आम आदमी से अबैध रूप से वसूली तो हो ही रहा है साथ ही तस्करों के लिए यह फायदेमंद साबित हो र

बेतन के लिए दर दर की ठोकर खाता शिक्षक :शिक्षा विभाग

Image
दुर्गा पूजा में जहां  हर तरफ खुशी का माहौल है वही इस बेचारे शिक्षक को बेतन के लाले है ! सरकार ने पढ़ाई में गुणवत्ता की सुधार हेतु ट्रेनिंग  के लिए भेजा और इधर विभाग में बेतन बंद कर दिया अब बेचारा शिक्षक बेतन के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहा है  ! मामला मधुबनी जिला में कार्यरत शिक्षक अनिल कुमार सिंह से जुड़ा है ! जो सरकार के आदेश पर टैगोर कॉलेज ऑफ़ एडुकेशन में बीएड कर रहे है लेकिन इधर उन्होंने कॉलेज में एड्मिसन लिया और उधर बेतन बंद कर दिया गया बेचारा शिक्षक अपने बेतन के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है ! हालांकि DDC के द्धारा बेतन रिलीज करने का आदेश भी हुआ है लेकिन विभाग मानने को तैयार नहीं है !अब ऐसे में इस शिक्षक का त्यौहार कैसे कटेगा  यह कहना मुश्किल है !

स्वच्छता के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी

Image
मधुबनी। जिला जल एवं स्वच्छता समिति जीविका एवं 34वीं बिहार बटालियन NCC मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 34वीं बिहार बटालियन NCC मधुबनी के कमान अधिकारी कर्नल गणेश भट्ट के नेतृत्व में 250 कैडेट द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। जो बटालियन मुख्यालय से चलकर वाटसन स्कूल, समाहरणालय, थाना मोड, स्टेशन चौक होते हुए पुनः बटालियन मुख्यालय पर आकर समाप्त हो गई । इस दौरान स्वच्छता से संबंधित कई नारे लगाए गए। कर्नल श्री भट्ट ने कहा अभियान के महत्व एवं इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। स्वच्छता के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी है। समाज को खुले में शौच से मुक्त करने साफ सफाई करने एवं कचरे का निपटारा सही तरीके से करने से होने वाले लाभ एवं नहीं करने से होने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा की। कहा शौचालय निर्माण के साथ लोगों में व्यवहार परिवर्तन एवं लोगों को जागरुकता करने की जरूरत है। मौके पर जिला जल स्वच्छता समिति के समन्वयक राकेश रंजन जिला  स्वच्छत भारत प्रेरक  रोहित बिजलबान, कार्यपालक सहायक राजकुमार ठाकुर, कंपनी कमांडर कै

मधुबनी एवं आसपास

Image
हनीप्रीत की तालास में मधुबनी पुलिस   राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत की तलास में मधुबनी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है ! बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है साथ ही मधुबनी के सभी DSP एवं थानों को अलर्ट कर दिया गया है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बताया की एक संभावना व्यक्त किया गया है की वह बॉर्डर के रास्ते नेपाल भाग सकती है ! इसलिए सभी थानों को एलर्ट कर दिया गया है ! यदि वह कहीं देखि जाती है तो हम आगे की कारवाई करेंगे ! CCTV के इन्तजार में मधुबनी शहर   पुलिस आधुनिकीकरण के तहत मधुबनी शहर के बीस जगहों पर CCTV कैमरा लगाने का प्रस्ताव वर्षो से लंबित नजर आ रहा है ! 2015 में मधुबनी शहर में बिस CCTV कैमरा लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था लेकिन दो वर्ष गुजर जाने के उपरान्त भी अभी तक धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है ! इन दिनों मधुबनी में बाइक चोरी की घटना में काफी इजाफा हो गया है ! CCTV लगने के बाद केस डीडेक्सन आसानी से होने की संभावना है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की हम पिछला पत्र निकलवा कर रिमाइंडर कर रहे है ! उन्होंने बताया की बाइक चोरी की घटना बढ़ी है लेकिन डीडेक्सन

मधुबनी एवं आसपास

Image
दुर्गा पूजा और मुहर्रम का प्रशासनिक तैयारी पूरा :विधि व्यवस्था  दुर्गा पूजा और मुहर्रम को देखते हुए मधुबनी जिलापदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया ! जिलापाधिकारी ने जिले के अधिकारियों को कई निर्देश जारी किये है उन्होंने बताया की हम साम्पदायिक जगहों को चिन्हित कर रहे है साथ ही इस बार हम कम्युनिटी इंगेजमेंट पर अधिक जोड़ दे रहे है ! वहीं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की दुर्गा पूजा और मुहर्रम का जुलुस बिना लाइसेंस का नहीं निकाला जाएगा एवं हम कॉम्युनल केस में संलिप्त अभियुक्त पर भी नजर बनाये हुए है !हमारे यहाँ दो कम्युनल केस है जिसमे पंडौल थाना में दर्ज मामला के सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है एवं राजनगर थाना में दर्ज मामले में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहे है ! दरोगा पुलिस सेवा से हुआ बर्खास्त :कारवाई   बिहार पुलिस के 2009 बैच के दारोगा महाकांत सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है  । इस मामले को एसपी दीपक बरनवाल ने पुष्टि कर दी है ! विभागीय जांच में रिश्वत लेने का आरोप सही साबित हुआ

डीजल चोरी करने से रोका तो इंजिनियर की कर दी ह्त्या

Image
डीजल चोरी करने से रोका तो इंजिनियर का कर दिया ह्त्या. मधुबनी पुलिस ने 14/08/2017 को ATC कम्पनी के इंजिनियर के ह्त्या की गुथ्थी को सुलझा लिया है. मामला सकरी थाना क्षेत्र के एन० एच० 57 का है. पिछले 14 नवम्बर को सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था. बाद में युवक का पहचान बेगूसराय जिला के रविश रंजन के रूप में किया गया जो ATC कम्पनी में कार्यरत था. यह कम्पनी मोबाइल टॉवर का मेंटेनेंस का कार्य देखती है. प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा था लेकिन मधुबनी SP के निर्देश के बाद मामला को ह्त्या में दर्ज किया गया था. घटना के दिन से ही मधुबनी बाढ़ से घिर गया था लेकिन SP मधुबनी और उनके टीम से कातिल छिप नहीं पाए और आखिरकार हत्यारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल बेगूसराय जिला के रविश रंजन ATC कम्पनी में इंजिनियर के पद पर तैनात था और दरभंगा जोन का प्रभारी था. इमानदार छवि का रविश जूनियर स्टाफ के द्धारा डीजल चोरी की घटना पर फटकार लगाया करता था और कई बार उनलोगो को नौकरी से निकालने की धमकी भी देता था ! इसी बात से कुछ अधिकारी उससे खफा हो गए और प्लान बनाकर उसका ह्त्या कर दिया. इसी कम्पनी में

कब्रिस्तान में MDM

Image
जिस कब्रिस्तान के बगल से गुजरने पर भी खौफ और डर लगता है  यदि उस कब्रिस्तान में  आपको हर रोज खाना खिलाया जाय तो आप कैसा महसूस करेंगे ! मैं समझता हु खाने की तो छोड़िये आप उस  जगह हर रोज   बैठना भी पसंद नहीं करेंगे ! लेकिन मधुबनी में एक जगह ऐसा भी है जहा एक तरफ मुर्दे है वही दूसरी तरफ पेट की आग बुझाते गरीब बच्चे ! आजतक आपने कब्रिस्तान में मुर्दो को जाते हुए देखा होगा लेकिन मधुबनी जिला का एक ऐसा स्कूल है जहां कब्रिस्तान में बच्चो को पढ़ाया ही नहीं जाता है बल्कि दोपहर का भोजन यानी MDM भी कब्रिस्तान में ही कराया जाता है !इस स्कूल में कुछ बच्चे कब्रिस्तान में MDM खाते है कुछ सड़को पर कुछ बच्चे तलाब के घाटों पर जबकि बचे हुए कुछ बच्चे मस्जिद के गेट पर बैठकर दोपहर का भोजन करते है ! इन बच्चो को तेज धुप में सड़क पर बैठकर MDM का इन्तजार करना पड़ता है !बच्चे अपना प्लेट लेकर MDM के इन्तजार में घंटो सड़क पर बैठते है ! यह जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दुरी पर स्थित अन्धराठारी प्रखंड के हरना पंचायत का उतर माध्यमिक विधालय है ! दो कमरो के इस स्कूल में 457 बच्चे पढ़ते है ! स्कूल में बर्ग एक से आठ त

कम्पनी कमांडर ने खुदखुशी का किया प्रयास

Image
रंजीत मिश्रा :हरलाखी  52वीं वाहिनी सशत्र सीमा बल अररिया जिला के कंपनी कमांडर सी.के.दास ने आत्महत्या का प्रयास किया है .सी के दास ने अपने सर्विस गन से अपने आप को गोली मार लिया है फिलहाल उनका स्थिति नाजुक बना हुआ है.वर्तमान मे उनका इलाज अररिया के निजी क्लिनिक मे चल रहा है जहाँ उनका स्थिति नाजुक बना हुआ है .घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीँ चल पाया है वैसे अभी तक इस मामले मे  किसी अधिकारी का आधिकारिक बयान भी सामने नहीँ आया है .घटना 08:30 बजे के करीब का बताया जा रहा है .

प्रधानाध्यापक से मांगा पच्चास लाख की रंगदारी :जुर्म

Image
रंजीत मिश्रा : हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव स्थित दीन दयाल प्लस टू उच्च विधालय के प्रधानाध्यक मिथिलेश कुमार दास से कुछ अज्ञात अपराधियों के द्धारा पचास लाख रूपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है ! इस संबंध में प्रधानध्यापक के द्धारा हरलाखी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है ! आवेदन के अनुसार बुधवार रात को प्रधानध्यापक के आवास के दीवाल पर एक पर्चा चिपका हुआ मिला है जिसमे लिखा था की चुपचाप पचास लाख रूपये दे दो अन्यथा तुम्हे एवं तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे एवं घर को मिट्टी तेल छिरक कर जला देगे इस धमकी के बाद प्रधानाध्यापक का पूरा परिवार डरा हुआ है ! मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापक ने हरलाखी थाना में सुरक्षा का गुहार लगाते हुए अपराधियों पर कारवाई की मांग किया है ! इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कारवाई की जायेगी.! फिलहाल मामले में कारवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ है और प्रधानाध्यापक डर से अस्पताल पहुंच गए है !

अंधराठारी एवं आसपास

Image
हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है स्वामी अमितेश :शिक्षा  बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी  हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है , हिंदी हमें राष्ट्रीयता के सूत्र में बांधता है यह कहना था स्वामी अमितेश का ! वे गुरूवार को जानकी धाम पिपरोलिया में आयोजित "हिन्दी दिवस" समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हिन्दी के विकास का प्रयास करना भारतीय नागरिकों का कर्तव्य है की वे हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करे ! क्षेत्रिय भाषाओ का प्रचलन एक सीमा तक स्वीकार्य है परन्तु एक राष्ट्र के लिए एक भाषा सबके हित में है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि योगी कपिल मधेपुर और मिथिलांचल के है। वे चाहते तो मैथिली में भी रचना कर सकते थे। उन्होंने "हिन्दी" में लिखना अपना कर्तव्य समझा । विगत दो दशकों में उन्होंने तीस किताबे लिखी है। वे योग अध्यात्म नीति दर्शन मूलक किताबे लिखे और उनके किताबों में अमृत पराग पंखुरी के हंस विवेक सरिता मांझी और झील, अंगार का अंजन गुलाल शिखा आदि प्रसिद्ध है। सात देवी देवताओ का कवच संग्रह का अब तक तीन वार प्रकाशन हो चुका है। मिथिला वासियों को योगी कपिल का अनुकरण करना चाहिए।

मौत का सौदागर निकली अपनी ही ममेरी बहन :जुर्म

Image
महज एक हजार में बेच दिया अपनी ही ममेरी बहन ने  ग्यारह वर्षीय बच्ची का अस्मत लेकिन सौदागर को यह पता नहीं था उस बच्ची को मौत मंजूर था पर अस्मत लुटाना मंजूर नहीं था ! तीन  वहसि दरिंदो ने  मिलकर उस मासूम की हत्या कर दिया ! मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी गांव का है ! 09 सितम्बर की रात एक ग्यारह  वर्षीय बच्ची मेला देखने के दौरान  अचानक लापता हो गयी ! दस तारिक को परिजनों ने मामले की सुचना फुलपरास थाना को दिया लेकिन फुलपरास थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद परिजन आंदोलन पर उतर आये ! परिजनों के आंदोलन से पुलिस  हरकत में आयी और बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया जाने लगा इसी क्रम में  ग्यारह तारिक को बच्ची का शव एक पुराना कुआं से  बरामद हुआ ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की  बच्ची की स्थिति को देखने से यह प्रतीत हो रहा था बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास या दुष्कर्म किया गया है ! जिसके बाद  पुलिस अनुसंधान में पता चला की इस बच्ची के साथ आखरी बार उसकी ममेरी बहन को देखा गया था ! हमने जब उसकी ममेरी  बहन से  कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बताया  की मेरे

मधुबनी एवं आसपास

Image
जनवितरण प्रणाली के बाहन से अनाज की वजाय शराब की होती है ढुलाई :तस्करी   अब मधुबनी में जनवितरण प्रणाली के वाहन से अनाज के बजाय शराब का सप्लाई किया जा रहा है ! मधुबनी नगर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए दो बाहन से अस्सी काटुन शराब बरामद किया है ! यह वाहन जनवितरण प्रणाली के अनाज ढुलाई के उपयोग में लाया जाता है ! मधुबनी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नगर थाना क्षेत्र के बसुआरा के नजदीक जनवितरण प्रणाली के बाहन से शराब की सप्लाई किया जा रहा है ! सुचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर करवाई करते हुए दोनों वाहन से अस्सी कार्टून शराब बरामद कर वाहन जप्त कर लिया है ! हालांकि इस घटना में किसी का गिरफ्तारी नहीं हुआ है ! नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया की वाहन के आधार पर हम वाहन मालिक का पता लगा कर आगे की कारवाई करेंगे !   विधायक ने कहा बाढ़ पर लोग कर रहे है राजनीति :PC   जदयू विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने मधुबनी मीडिया से ख़ास बातचीत में बताया की प्रधुम्न ह्त्या मामले में मुख्यमंत्री स्वय संज्ञान लिए हुए है ! वे प्रधुम्न के माता पिता से एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री से बातच

झंझारपुर एवं आसपास

Image
शराब पीकर हुडदंग मचाते हुए धराया,भेजा गया जेल  झंझारपुर, सरफराज सिद्दीकी शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है !मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 12 की है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बी डी सिंह के मुताबिक वार्ड नंबर 12 का निवासी मो. इब्राहिम कुजरा का पुत्र मो. मुख्तार आलम देर शाम शराब पीकर हंगामा कर रहा था ! वहां के लोगो  पुलिस को सूचना दी एवं बाद में लिखित आवेदन भी दिया ! पुलिस टीम ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया ! जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई ! जिसके बाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।   प्रधुम्न की दिया श्रद्धांजलि  गुरूवार की शाम झंझारपुर मुख्यालय में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रधुम्न हत्याकांड के विरोध में झंझारपुर अनुमंडल हाॅस्पीटल चैक से कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय होते हुए नगर थाना से राम चैक तथा नगर पंचायत के कई वाडों की गली एवं सड़कों पर निकाला गया ! कैंडिल मार्च जिलाध्यक्ष ओम प्र

अधेड़ को शराब पीकर हंगामा करना पड़ा महंगा पुलिस ने भेजा हवालात :जुर्म

Image
रंजीत मिश्र : हरलाखी हरलाखी थाना पुलिस ने  शराब के नशे में उत्पात मचा रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शराबी की पहचान थाना क्षेत्र के सोहपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राम लखन सदा के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त शराबी बुधवार की देर रात करीब ग्यारह बजे शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था ! और ग्रामीणो के साथ गाली गलौज कर रहा था।जिसके बाद ग्रामीणो ने मामले का सुचना पुलिस को दिया . सुचना मिलते ही हरलाखी थाने के एएसआई रामकुमार सिंह  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शराबी को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराबी का मेडिकल जांच कराया गया जिसमे शराब पीने की पुष्टी की गई है. गिरफ्तार शराबी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

प्रधुम्न की हत्या के विरोध में युवा जदयू ने निकाला कैंडल मार्च

Image
बिन्देश्वर चौधरी :अंधराठारी  प्रधुम्न की हत्या के विरोध में बुधवार की शाम प्रखंड मुख्यालय बाजार से कैंडिल मार्च निकाला गया ! प्रखंड जदयू युवा अध्यक्ष इस  कार्यक्रम  के आयोजक  थे। प्रखंड अघ्यक्ष अजय कुमार चौधरी इस कार्यक्रम की अगुआई कर रहे थे ! प्रधुम्न हत्या कांड की सीबीआई जांच और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले आदि उनकी प्रमुख मांगे थी। कैंडिल मार्च स्थानीय एनडीजे कॉलेज परिसर से शुरू हुआ। और बाजार में घूमते हुए रामफल चौधरी स्मृति द्धार पर खत्म हुआ !अघ्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुड़गांव स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम के छात्र प्रधुम्न के हत्या से वे लोग गमगीन है ! सीबीआई जांच, से हत्या के कारण का खुलासा होगा । दोषियों को सख्त सजा मिलने से इस तरह के अपराध पर अंकुश भी लगेगा। स्कूल संचालक को अपने-अपने स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए कारगर बन्दोंवस्त करना चाहिए । कैंडिल मार्च में आनंद कुमार, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार चौधरी, मिथिलेश चौधरी, राजु चौधरी, मुकेश कुमार मिश्रा, रामानंद राय, अरबिंद भंडारी, सुधीर चौधरी, राजा मिश्रा, मनोज कुमार, ओम प्रकाश चौधरी, ओम प्रकाश सिं

करेंट की चपेट में आने से अधेड़ का मौत :दुर्घटना

Image
रंजीत मिश्र : हरलाखी  हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 55 वर्षीय पंचु मुखिया का मौके मौत होगया है ! घटना सुबह की है जब मृतक तार के समीप लगे बाँस से दातुन तोड़ने गया था तभी बगल से गुजर रहे तार की चपेट में आ गया और मौक़ा पर ही मौत हो गया है । घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने शव के साथ एनएच 104 सहरघाट उमगांव मुख्य सड़क को फुलहर में जाम कर दिया ! आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाए !सड़क जाम की सुचना पर पहुँचे हरलाखी बिडिओ व जेई को ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए बंधक बना लिया साथ ही बिजली विभाग के खिलाप उग्र प्रदर्शन किया !फिलहाल खबर भेजे जाने तक सड़क जाम है एवं नारेवाजी की जा रही है !

मधुबनी एवं आसपास

Image
प्रधुम्न के लिये निकाले गये केंडल मार्च जबकी प्रशासन हुआ एलर्ट . स्कूल में बच्चे महफूज रहे यह सुनिश्चित होना चाहिए एवं निजी स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर समाजसेवियों ने मधुबनी समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय उपवास किया है ! धरनार्थि ने वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर यह मांग किया है की दुसरा प्रधुम्न का मौत नहीं हो इसलिए स्कूल का सुरक्षा व्यवस्था का जांच कराया जाय स्कूल की मनमर्जी पर कारवाई किया जाय ! वही दो अलग अलग संगठन ने मधुबनी समाहरणालय से मधुबनी स्टेशन चौक तक केंडल मार्च किया है ! इस केंडल मार्च में हजारों बच्चों के साथ उनके माता पिता भी शामिल थे ! ये सभी प्रधुम्न के हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे ! साथ ही प्रधुम्न ह्त्या से सबक लेते हुए मधुबनी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने स्कूल संचालक के साथ एक बैठक कर स्कूल में CCTV कैमरे एवं वाहनों में जीपीएस अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया है ! साथ ही स्कूल स्टाफ का भेरिफिकेसन को अनिवार्य बताया है !डीएम एवं उपस्थित सभी स्कूल संचालक ने प्रधुम्न के याद में एक मिनट का मौन रखा एवं श्रद्धांजलि प्रकट किया है !

हरलाखी एवं आसपास

Image
  पतंजलि स्टोर के नाम पर 10 लाख की ठगी :साइबर क्राइम   रंजीत मिश्र :बासोपट्टी  पतंजलि स्टोर खोलने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की मामला प्रकाश में आया है मामला बासोपट्टी प्रखंड के सिरियापुर गॉव का है। राघव कुमार मिश्र ने पतंजलि स्टोर खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था जिसके बाद उन्हें रिप्लाई कर पैसे जमा करने के लिए कहा गया और उन्होंने बताये गये पते पर बैंक से आरटीजीएस के माध्यम से चार बार मे करीब 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए उन्हें सक उस वक्त हुआ जब उनसे एक बार फिर पैसा माँगा गया ! इसके बाद जब उन्होंने पतंजलि कंपनी हरिद्धार में जानकारी ली तो मामला पूरी तरह फर्जी निकला। उन्होंने ट्रांसफर किये गए खाते की पुनः जांच की तो उसमें से सभी राशि की निकासी कर लिया गया है !जिसके बाद फोन पर कान्टेक्ट करने पर एक लाख 60 हजार रुपये की फिर मांग की जा रही है ! इस बावत उन्होंने बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने हस्थान्तरण किये गए खाता सहित अन्य कागजात भी जमा किये है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जल्द ही मामला का उद्धभेदन कर लिया जाएगा !था

अंधराठाढ़ी में अस्पताल की लापरवाही से हुई जच्चा-बच्चा का मौत

Image
बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी  सरकार भले ही प्रसव मृत्यु  दर को कम करने का प्रयास कर रही है लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से जिले में आये दिन प्रसव के दौरान होने वाले मृत्यु  नहीं रुक रही है ! आज एक बार फिर अस्पताल की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा का मौत हो गया है ! मामला अंधराठारी थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल का है ! देर रात डेढ़हुआ बिक्रमशेर गांव की महिला को प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल अंधराठारी लाया गया था जहाँ महिला का काफी समय तक इलाज चला लेकिन  प्रसव से पूर्व ही सुबह छह बजे के करीब जच्चा एवं बच्चा का इलाज के दौरान मौत हो गया है !मृतक महिला का नाम रेनू देवी उम्र अठ्ठाइस वर्ष बताया जा रहा है जो तीन बच्चों की माँ थी !यह उनका चौथा प्रसव था जो नहीं हो पाया और वह दुनिया से रुखसत हो गयी है ! इस घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और डॉक्टर की लापरवाही के खिलाफ हंगामा करने लगे है ! आक्रोशित परिजन ने पहले तो सड़क जाम कर अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नारे लगाए एवं कारवाई का मांग किया फिर आक्रोशित लोगो ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोर भी किया है ! 

हरलाखी एवं आसपास

Image
रंजीत मिश्रा : हरलाखी  जनाधिकार(लो)पार्टी के कार्यकर्ताओ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फुका प्रधुम्न के हत्यारे की फांसी का कर रहे थे मांग ! जनाधिकार पार्टी के सैकड़ो की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओ ने हरलाखी प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक यादव के नेतृव में हरियाणा सरकार के विरुद्ध जम कर नारेवाजी की ! इनलोगो का गुस्सा मासुम प्रधुम्न का निर्मम हत्या किये जाने को लेकर था साथ ही गुस्सा पार्टी अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन उर्फ़ पप्पू यादव पर धरना देने के क्रम में लाठी चार्ज किये जाने को भी लेकर था ! कार्यकर्ताओं इस नृशंस हत्या की जाँच सीबीआइ से करवाने व स्कूल की मान्यता रद्द करने एंव सभी आरोपियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द से जल्द सजा दिलवाने का मांग कर रहे थे !ज्ञात हो कि इस हत्या काण्ड से पुरे बिहार में आक्रोश व्याप्त है ।पुतला दहन के कार्यक्रम में बोलते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजकिशोर यादव ने कहा की हमारी पार्टी तबतक विरोध जारी रखेगी जबतक मासूम के गुनहगार को फाँसी की सजा मिल नहीं जाती है ! उन्होंने मांग किया है की पीड़ित परिवार को एक करोड़ राशि का मुआवजा द

कहीं अपहरण तो कहीं तस्कर गिरफ्तार :हरलाखी एवं आसपास

Image
हथियार के बल पर नावालिग लड़की का अपहरण: प्राथमिकी दर्ज :क्राइम   रंजीत मिश्रा :हरलाखी  खिरहर थाना क्षेत्र के खिरहर गांव में एक 15 वर्षीय लड़की को हथियार के बल पर घर से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है ! मामले को लेकर अपहृत लड़की के पिता ने खिरहर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है ! दिए गए आवेदन में पीड़ित ने लिखा है गांव के  ही मो. अजीबुल, मो. शकील, मो. हारून सहित पांच लोगो ने घटना को अंजाम दिया है ! उन्होंने अपने आबेदन में लिखा है घटना रात करीब ग्यारह बजे की है देर रात मेरे घर के सामने एक टेंपू रुका और उसमे से सभी आरोपी उतरकर घर में घुस गए और हथियार दिखा कर जबरन मेरे लड़की को अगवा कर ले गए है ! आवेदन में अपहृत लड़की के पिता ने यह आशंका व्यक्त की है  उनके लड़की को गलत व्यवसाय के लिए बेच न दिया जाय ! इस बाबत पूछे जाने पर  खिरहर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि लड़की के पिता के द्धारा दिए आवेदन के आधार पर उपरोक्त सभी आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 51/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लड़की के बारामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. तीन महीने से पुलिस को चकमा दे

प्रधुम्न का हत्यारा कौन : क्राइम

Image
प्रधुम्न का ह्त्या एक अकेले बस कंडक्टर ने किया है यह बात मानने को कोई ग्रामीण तैयार नहीं है ! प्रधुम्न का घर मधुबनी शहर से महज दस किलोमीटर की दुरी पर स्थित बड़ा गांव में है जहा उसके परिवार में एकलौते चचेरे दादा दादी के शिवा कोई नहीं रहता है ! इस गांव के अधिकतर घर खाली नजर आते है ! यहाँ के लोग काफी समय पूर्व रोजी रोटी की तालास में पलायन कर गए है !  प्रधुम्न के पिता भी काफी समय पहले रोजी रोटी की तालास में गुड़गांव पलायन कर गए है ! प्रधुम्न के घर एवं गांव के अधिकतर लोग दिल्ली एवं एनसीआर में ही रहते है ! खुद प्रधुम्न के दादाजी भी कभी गांव में नहीं रहे है ! प्रधुम्न के दादाजी जमशेदपुर के पास किसी प्रखंड में कर्मचारी थे और उनके निधन के बाद प्रधुम्न के चाचा उनके जगह नौकरी कर रहे है ! एक ग्रामीण महिला ने बताया की प्रधुम्न की ह्त्या उस बस कंडक्टर ने नहीं किया है सरकार स्कूल प्रशासन को बचाना चाहती है ! ये लोग बहुत सीधे साधे है और गांव में इनका बहुत इज्जत है ! हालांकि प्रधुम्न के जन्म के बाद का अधिकतर समय उसने गांव से बाहर ही गुजारा है परन्तु प्रधुम्न के ह्त्या की खबर सुनकर पूरा गांव

मधुबनी एवं आसपास

Image
मधुबनी पुलिस एसोसिएसन जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ में ना की खुद सक्रीय नजर आयी बल्कि एसोसिएसन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का बेतन भी दान कर दिया ! पुलिस अफसर एसोसिएसन के तरफ से मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल एवं ASP ए के पांडे ने मुख्यमंत्री को चार लाख एकावन हजार का चेक सौंपा !  ASP  ए के पांडे ने बताया की हमलोग एक दिन का बेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए है ! जो लोगों की भलाई के काम आएगा ! तस्कर गिरफ्तार  मधुबनी पुलिस ने झारखंड से तस्करी कर तीन वाहनों में लाये जा रहे 3509 बोतल अंग्रेजी शराब को पकड़ने में सफलता पाया है ! शराब एक पिकअप और दो कार से तस्करी कर लाया गया था ! इस मामले में पुलिस ने पांच तस्कर को भी गिरफ्तार किया है !मामला सकरी थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक का है ! पुलिस को गुप्त सुचना मिली की कुछ तस्कर शराब की तस्करी कर मधुबनी में डिलेवरी करने वाले है ! इस सुचना के बाद सकरी थाना प्रभारी राजेश कुमार स्वय एक टीम गठित कर गस्ती पर निकल गए ! ये सभी तस्कर ग्राहक का इन्तजार कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने सभी को अपना हिरासत में ले लिया है ! संतोष कुमार नाम का

प्रधुम्न की मौत पर पार्वती लक्ष्मी प्लस टू हाई स्कूल एवं डाॅन बॉस्को कन्वेंट स्कूल द्धारा श्रधांजलि सभा का किया गया आयोजन

Image
    झंझारपुर,सरफराज सिद्दीकी।  हरियाण के गुरूग्राम के भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेश्नल स्कूल में सात वर्षीय छात्र प्रधुम्न की मौत से झंझारपुर आरएस स्थित डाॅन बाॅस्को कन्वेंट स्कूल एवं झंझारपुर नगर पंचायत के बीएन झा डाॅन बाॅस्कों कन्वेंट स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्राओं एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत प्रधुम्न के प्रति संबेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजली अर्पित किया है ! स्कूल के निदेशक मनोज कुमार झा एवं प्रचार्य शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में स्कूल प्रबंधन प्रधुम्न के परिवार के साथ है। मौके पर निदेशक मनोज कुमार झा, प्रचार्य शैलेंद्र कुमार, चेतन राय, सुदीप मंडल, पंकज झा, राम प्रसाद सिंह, विकास चंद्र चैधरी, रानी झा, निदेशक के आप्त सचिव विनित रंजन, डा. कन्हैया झा, रविंद्र नाथ झा, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार झा, बीएल दास, बरूण झा, रंजू कुमारी झा, रंजन झा, दीपक झा, वीएन झा, बीएन झा, डाॅन बास्कों कन्वेंट स्कूल के प्रबंधक जितेंद्र कुमार झा, प्रचार्य प्रमोद त्रिपाठी, शिक्षक अलोक राजहंस, पुनम झा, विजय कुमार झा आदि उपस्थित थे ! स्कूल के प्रबंधक ने क