रंजीत मिश्रा : हरलाखी
प्रखंड मुख्यालय उमगांव स्थित दीन दयाल प्लस टू उच्च विधालय के प्रधानाध्यक मिथिलेश कुमार दास से कुछ अज्ञात अपराधियों के द्धारा पचास लाख रूपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है ! इस संबंध में प्रधानध्यापक के द्धारा हरलाखी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है ! आवेदन के अनुसार बुधवार रात को प्रधानध्यापक के आवास के दीवाल पर एक पर्चा चिपका हुआ मिला है जिसमे लिखा था की चुपचाप पचास लाख रूपये दे दो अन्यथा तुम्हे एवं तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे एवं घर को मिट्टी तेल छिरक कर जला देगे इस धमकी के बाद प्रधानाध्यापक का पूरा परिवार डरा हुआ है ! मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापक ने हरलाखी थाना में सुरक्षा का गुहार लगाते हुए अपराधियों पर कारवाई की मांग किया है ! इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कारवाई की जायेगी.! फिलहाल मामले में कारवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ है और प्रधानाध्यापक डर से अस्पताल पहुंच गए है !
0 Comments