महज एक हजार में बेच दिया अपनी ही ममेरी बहन ने ग्यारह वर्षीय बच्ची का अस्मत लेकिन सौदागर को यह पता नहीं था उस बच्ची को मौत मंजूर था पर अस्मत लुटाना मंजूर नहीं था ! तीन वहसि दरिंदो ने मिलकर उस मासूम की हत्या कर दिया ! मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी गांव का है ! 09 सितम्बर की रात एक ग्यारह वर्षीय बच्ची मेला देखने के दौरान अचानक लापता हो गयी ! दस तारिक को परिजनों ने मामले की सुचना फुलपरास थाना को दिया लेकिन फुलपरास थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद परिजन आंदोलन पर उतर आये ! परिजनों के आंदोलन से पुलिस हरकत में आयी और बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया जाने लगा इसी क्रम में ग्यारह तारिक को बच्ची का शव एक पुराना कुआं से बरामद हुआ ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की बच्ची की स्थिति को देखने से यह प्रतीत हो रहा था बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास या दुष्कर्म किया गया है ! जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में पता चला की इस बच्ची के साथ आखरी बार उसकी ममेरी बहन को देखा गया था ! हमने जब उसकी ममेरी बहन से कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बताया की मेरे साथ एक लड़के का एफेयर है एवं पूर्व में भी कुछ लड़को के साथ एफेयर रह चुका है ! उस रात तीन लड़को ने मुझे एक लड़की लाने को कहा था जिसके एवज में वे मुझे एक हजार रूपये देने का वादा भी किया था ! मैं अपनी ममेरी बहन को उनके पास लेकर गयी और वे लोग जैसे ही उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे वो चिल्लाने लगी जिसके बाद उन तीनो ने मिलकर उसका हत्या कर दिया !मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की घटना में थाना प्रभारी के द्वारा लापरवाही की बात सामने आयी है इसलिए फुलपरास थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है !यदि दोषी पाए जाते है तो उनपर कारवाई किया जाएगा !फिलहाल ममेरी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है एवं बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस टिम बना कर छापेमारी कर रही है .
0 Comments