चोर का पिटाई :जुर्म


चोर तो चोर है चोरी करना ही उसका फितरत है पर जब यही चोर आम आदमी के पकड़ में आ जाते है तो फिर कौन चोर है और कौन आम आदमी में कोई फर्क नहीं रह जाता है ! आज मधुबनी में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला है ! मानवता को ताक पर रखकर कानून को अंगूठा दिखाता यह दृश्य समाज को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है ! दरअसल मामला मधुबनी नगर थाना क्षेत्र का है शहर के बस स्टैंड के पास दो शातिर चोरों को कुछ लोगो ने चोरी कर भागते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर जमकर धुनाई कर दिया ! धुनाई भी ऐसा की चोर चलने फिरने के काबिल नहीं रहा है । हालांकि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाना की टीम ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर थाना ले आई है और दोनों चोरों से पूछताछ किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि दोनों चोर कोढा गैंग के हैं ! बताया जा रहा है की एक व्यक्ति द्धारा बैंक से रुपया निकालकर घर जाने के क्रम में उस व्यक्ति ने देखा की उसका बाइक पंचर है और फिर उसने पैसा डिक्की में रखकर पंचर की दूकान पर बाइक खड़ा कर दिया और बगल में खड़ा हो गया बस पलक झपकते ही देखा की दो व्यक्ति उसका डिक्की तोड़कर पैसा चुरा कर भाग रहे है ! यह देखकर उस व्यक्ति ने शोर मचाया और फिर लोगों ने चोर को पकड़ लिया और साथ ही जमकर धुनाई कर दिया !पीड़ित ने बताया कि मेरा तैंतीस हजार रुपया चोर लेकर भाग रहा था इतने में हमने देख लिया और शोर मचाया जिसके बाद लोगो ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है ! वही मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की ये डिक्की तोड़ने वाले चोर है जो कोढ़ा गैंग से सम्बंधित है ! इन चोरो की गिरफ्तारी से कुछ और चोरों की गिरफ्तारी होने की संभावना है ! हम इनका मेडिकल करवाएंगे यदि चोट आती है और इनलोगो के द्धारा कोई कम्प्लेन किया जाता है तो हम उस मामले पर भी कारवाई करेंगे !

Post a Comment

0 Comments