उच्चैठ माता की प्रशासनिक तैयारी पूरा :धर्म कर्म


प्रसिद्द मंदिर उच्चैठ माता की सुरक्षा व्यवस्था पूरा कर लिया गया है ! इस मंदिर में दुर्गा पूजा के अवसर पर देश भर से लाखों श्रद्धालु आते है ! कहते है इस मंदिर में ही कवि कालिदास को ज्ञान की प्राप्ति हुआ था ! लोग कहते है इस मंदिर का गर्वगृह को तोड़कर तत्कालीन दरभंगा महाराज बड़ा मंदिर बनवाना चाहते थे लेकिन वे मंदिर को तोड़ नहीं पाए ! इसलिए इस मंदिर का गर्वगृह काफी छोटा है !मधुबनी SP दीपक वरनवाल ने बताया मंदिर की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है !मंदिर तक हैवी बाहन का प्रवेश वर्जित है !

Post a Comment

0 Comments