झंझारपुर। सरफराज पप्पु,
झंझारपुर अनुमंडल के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल सैनिया चैक से पुलिस की गस्ती दल ने अहले सुबह टेम्पू में ले जा रहे एक बोरिया नेपाली शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने टेम्पू में सवार एक कारोबारी संजय भगत उर्फ रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टेम्पू बीआर 07-6788 को भी जब्त कर ली है। हालांकि टेम्पू चालक मौके का फायदा उठा भाग निकला। रूद्रपुर के थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि जब्त देशी शराब नेपाली है और उसकी संख्या 300 एम एल के 120 बोतल है। इस बाबत ए एस आई अजय कुमार के बयान पर 75/17 एफ आई आर दर्ज की गयी है। इसमें गिरफ्तार कारोबारी झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड 5 के निवासी विजय भगत के पुत्र संजय भगत व फरार हुए टेम्पू चालक बेलाराही निबासी कृष्ण कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
0 Comments