झंझारपुर। सरफराज सिद्दीकी,
नवरात्रा के छठे दिन माता कायत्यायनी की पूजा श्रद्धा और विश्वास के साथ झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के पूजा पंडालों में किया जा रहा है। मंगलवार को बेलनौती के बाद श्रधालुंओ के पट को खोल दिया गया। पूजा पंडालों में श्रद्धा का सैलाव उमड़ गया है। चहुंओर दुर्गा सप्तशती के पवित्र श्लोकों के वाचन से माहौल देवी मय हो गया है। जोरला गांव में आयोजित पूजा में आस पड़ोस के गांव के लोगों को आकर्षित करने के लिए पूजा कमिटी द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कई पूजा स्थलों पर षष्ठी पूजा से लेकर नौवमी पूजा तक रात्रि में आॅके्रष्ट्रा का आयोजन किया गया है।वही विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयं सेवकों की भी तैनाती की गई है। साथ ही पुजा को लेकर मध्य प्रदेश मेंहर स्थित शक्ति पीठ की साध्वी अन्नपूर्णा जी के द्धारा राम कथा का वाचन किया जा रहा है। उनके कर्णप्रिय वाचन सुनने के लिए दुर दुर से श्रधालूओं की भीड़ जुट रही है।
0 Comments