झंझारपुर। सरफराज सिद्दीकी,
झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के तीन जन वितरण प्रणाली के दुकान का झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी विमल मंडल ने औचक नीरीक्षण किया ! निरिक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने तीनों दुकानो में भारी पैमाने पर गड़बरी को देखते हुए दुकानदार के पंजी को जब्त कर लिया है एवं दुकानदार से स्पष्टिकरण पुछा है। एसडीओ विमल मंडल ने बताया कि नगर पंचायत के डीलर महादेव साह, विष्णु लाल साह किसुन लाल साह के जनवितरण प्रणाली के दुकान का निरक्षण सोमवार को किया गया था। औचक निरक्षण में तीनो दुकान पर बोर्ड नहीं लगा हुआ था साथ ही किरासन लाने वाले ड्राम भी दो कलर का पाया गया है। तीनो दुकानदारों से स्पष्टिकरण पुछा गया है एवं समुचित जबाब नहीं देने पर तीनों डीलर लाइसेंस को रद कर दिया जाएगा।
0 Comments