बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी
सरकार भले ही प्रसव मृत्यु दर को कम करने का प्रयास कर रही है लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से जिले में आये दिन प्रसव के दौरान होने वाले मृत्यु नहीं रुक रही है ! आज एक बार फिर अस्पताल की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा का मौत हो गया है ! मामला अंधराठारी थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल का है ! देर रात डेढ़हुआ बिक्रमशेर गांव की महिला को प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल अंधराठारी लाया गया था जहाँ महिला का काफी समय तक इलाज चला लेकिन प्रसव से पूर्व ही सुबह छह बजे के करीब जच्चा एवं बच्चा का इलाज के दौरान मौत हो गया है !मृतक महिला का नाम रेनू देवी उम्र अठ्ठाइस वर्ष बताया जा रहा है जो तीन बच्चों की माँ थी !यह उनका चौथा प्रसव था जो नहीं हो पाया और वह दुनिया से रुखसत हो गयी है ! इस घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और डॉक्टर की लापरवाही के खिलाफ हंगामा करने लगे है ! आक्रोशित परिजन ने पहले तो सड़क जाम कर अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नारे लगाए एवं कारवाई का मांग किया फिर आक्रोशित लोगो ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोर भी किया है !
0 Comments