झंझारपुर एवं आसपास


शराब पीकर हुडदंग मचाते हुए धराया,भेजा गया जेल 
झंझारपुर, सरफराज सिद्दीकी
शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है !मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 12 की है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बी डी सिंह के मुताबिक वार्ड नंबर 12 का निवासी मो. इब्राहिम कुजरा का पुत्र मो. मुख्तार आलम देर शाम शराब पीकर हंगामा कर रहा था ! वहां के लोगो  पुलिस को सूचना दी एवं बाद में लिखित आवेदन भी दिया ! पुलिस टीम ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया ! जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई ! जिसके बाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।  

प्रधुम्न की दिया श्रद्धांजलि 
गुरूवार की शाम झंझारपुर मुख्यालय में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रधुम्न हत्याकांड के विरोध में झंझारपुर अनुमंडल हाॅस्पीटल चैक से कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय होते हुए नगर थाना से राम चैक तथा नगर पंचायत के कई वाडों की गली एवं सड़कों पर निकाला गया ! कैंडिल मार्च जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पोद्दार के नेतृत्व में निकाला गया। शिवसैनिकों ने प्रधुम्न के हत्यारा को अविलंब चिन्हित करने, रेयान स्कूल को स्थायी रूप से शील करने तथा रेयान स्कूल में सुरक्षा की हुई चूक के लिए उसके प्रबंधक एवं प्राचार्य पर मुकदमा चलाने की मांग की। कैंडिल मार्च में ओम प्रकाश पोद्दार, पार्वती देवी, रजनी देवी, गणेश खेतान, सीताराम सिंह, गणेश कांति, पूनम देवी, बच्ची देवी, मनीष यादव, आलोक कुमार सिंह, मुरारी मिश्रा, शिवम राम सहित दर्जनों शिव सेना कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments