Posts

Showing posts from December, 2017

शीतलहर मे स्कूल बंदी का बढ़ा तारिक कक्षा एक से आठ तक सभी विधालय रहेंगे बंद

Image
नये शाल मे बच्चों के लिये राहत की खबर है .दरअसल कम्कपाती इस ठंड मे बच्चे तो क्या नौकरी पेशा लोग भी घर से बाहर निकलने मे परहेज कर रहे है .सड़के सुनी हो चुकी है लोग घरों मे दुबक गये है .बच्चे यह सोच सोच के परेशान थे की कल से इस कम्पकंपाती ठंड मे स्कूल जाना पड़ेगा और उन बच्चो के लिये राहत की खबर है .मधुबनी जिला पदाधिकरी ने शीतलहर को देखते हुए स्कूल की छुट्टी का तारिक को बढ़ा दिया है और एक जनवरी से पाँच जनवरी तक के लिये सभी स्कूलो को बंद करने का आदेश दिया है . यह आदेश कक्षा एक से आठ तक के सभी निजी एवं सरकारी स्कूल के लिये लागू है .हालांकि इस दौरान सरकारी स्कूल मे शिक्षक उपस्थित रहेंगे और विधालय के अन्य कार्य को वे पूर्ववत करेंगे .इस आदेश से नौकरीपेशा को भले ही राहत नहीँ मिला है लेकिन बच्चों ने जरूर राहत का सांस लिया है .

ऑटो और बस मे हुआ रफ्तार कम्पीटीशन ,बस पलटी आधा दर्जन यात्री घायल

Image
एक तो ठंड और ऊपर से यह कोहरा तो जैसे कहर बरपा रहा है और इस कोहरे मे जब बिच सड़क पर रफ्तार का कम्पीटीशन हुआ तो हादसा होना ही था और हादसा इतना जबरदस्त हुआ की आधा दर्जन यात्री अस्पताल पहुँच गये है जिसमे एक यात्री जीवन और मौत से जूझ रहा है जिसे बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच भेज दिया गया है .मामला रहीका थाना क्षेत्र के रहीका कॉलेज गेट का है .बस माधवापूर से मधुबनी जा रही थी , बस रहीका कॉलेज के समीप पहुँचा तो एक ऑटो ने साइड नहीँ दिया और रफ्तार तेज कर दिया जिसके बाद बस ने भी रफ्तार बढ़ा दिया और दोनो के बिच रफ्तार का मानो कम्पीटीशन होने लगा लेकिन दोनो ही वाहन के ड्राइवर भूल गये को इस कम्पीटीशन मे दर्जनों यात्री का जीवन दाँव पर लगा है .जरा सी चूक उन्हें मौत की दहलीज पर पहुँचा सकता है और आखिरकार बस ड्राइवर ने इस कम्पीटीशन मे चूक कर ही दिया और बस पलट गयी .हादसा इतना जबरदस्त था की बस एक बार पलटने के बाद दुबारा भी पलट गयी .और इस हादसे मे आधा दर्जन यात्री घायल हो गये जिसे स्थानीय लोगों की मदत से सदर अस्पताल पहुँचाया गया है .घायल यात्री मे एक यात्री की स्थिति नाजुक बना हुआ है जिसे बेहतर इलाज के dmc

क्या जात विशेष का हूँ तो न्याय का उम्मीद नहीँ कर सकता ,लालू जी का बेटा लालू जी से अधिक जातीयता फैलाने वाला :नीतीश मिश्रा

Image
पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नितीश मिश्रा आज मधुबनी के सर्किट हाउस पहुंच कर संबाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुई राजद पर जमकर बरसे ! उन्होंने कहा न्यायपालिका को आज जातीय दृश्टिकोण से बांटने का प्रयत्न किया जा रहा है !राजद के नेता यह भूल गए है की आज न्यायालय से डॉ जगरनाथ मिश्रा ही नहीं बरी हुए है बल्कि उन्ही के पार्टी के नेता विध्या सगार निषाद को भी बरी किया गया है ! और आज वे एक झटके में अपने अपने इतने बड़े नेता को भूल गए है !वे राज्य में मंत्री रह चुके है ! और दूसरी बात यह है दोनों का मामला अलग अलग है उस समय लालू जी निर्णय लेने की स्थिति में थे और डॉ मिश्रा जी नेता प्रतिपक्ष थे ! हां उन्होंने सिर्फ तीन अनुसंसा पत्र लिखा है !यह हंगामा राजद के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है आज से बिस वर्ष पहले भी राजद के लोग यह कहते थे लालू को जेल और मिश्रा को बेल जब 1997 में डॉ मिश्रा को अग्रिम जमानत मिला था ! राजद के लोगों को यह नहीं करना चाहिए न्यायालय के प्रति सम्मान रहना चाहिए ! मेरा व्यक्तिगत सोच था की लालू जी का जो सोच था आज उनके बेटो का उनसे अलग सोच होगा ,नयी पीढ़ी के है लेकिन मुझे बहु

बालिका गृह से फिर गायब हुई बच्चियां

Image
मधुबनी बालिका गृह से दो बच्ची लापता एक बच्ची दिल्ली की वही दूसरी दरभंगा की रहने वाली है ! मधुबनी बालिका गृह से दो बच्ची लापता है। इसमें एक बच्ची दिल्ली की रहने वाली बतायी जा रही है वही दूसरी, दरभंगा की रहने वाली है। बालिका गृह के अधीक्षक की शिकायत पर नगर थाने पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। घटना 25 दिसंबर के देर रात का बताया जा रहा है। लेकिन बालिका गृह प्रशासन ने गुरुवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है जिसके बाद मामला खुलकर सामने आया है !   नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है। दोनों बच्ची की तलाश हर स्तर पर किया जा रहा है। बालिका गृह अधीक्षक ने पुलिस को बताया कि 25 दिसंबर 2017 की देर रात करीब तीन  बजे गृह माता  पुष्पा ने सूचना दी कि दो बच्चियां बच्चियां दरवाजा तोड़कर भाग गई।  जिसमें एक दिल्ली  चक्करपुर इलाके की रहने वाली है और उसकी उम्र  15 वर्ष है ,वहीं दूसरी बच्ची 13 वर्ष की है और वह दरभंगा जिले की घनश्यामपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली है। एफआईआर दर्ज कराने में  देरी  करने पर बालिका गृह प्रशासन ने पुलिस को सफाई दी है कि वह अपने

एमएसयू के उग्र आंदोलन के बाद शुरू शौचालय निर्माण कार्य

Image
बेनीपट्टी (मधुबनी) : बेनीपट्टी मुख्य बाजार में शौचालय निर्माण की मांग को लेकर एक सूत्री मांग के साथ एक बार फिर से बुधवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता व जनसमूह सड़को पर आकर मधुबनी-सीतामढ़ी पथ को जाम कर दिया. बेनीपट्टी लोहिया चौक व थाना चौक के मध्य जमींदोज शौचालय के समीप सुबह से ही यूनियन के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी, देखते ही देखते बाजार के सभी आवागमन वाले पथ को लोगों ने बांस बल्ले से सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण सड़कों के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. यूनियन के कार्यकर्ताओं का एक सूत्री मांग कार्य प्रारंभ करो या शिलापट्ट ले जाओ था. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमलोगों को शौचालय निर्माण का आश्वासन देकर शिलान्यास के 7 महीने बाद भी काम शुरू नही किया गया. यहां के जनप्रतिनिधि व प्रशासन लोगों को जायज मांगों के लिए बार-बार सड़क पर आने के लिए विवश कर दिया है. विगत 7 महीनों में दर्जनों बार झूठा आश्वासन दिया गया कि शौचालय निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा लेकिन हर बार आश्वासन के नाम पर सिर्फ ठगने का काम हुआ. अगर यहां के प्रतिनिधि व प्रशासन जनहित

मधुबनी मिडिया के खबर का असर ,शिक्षक मामले का जांच सुरु ,पहले दिन ही लगा छक्का

Image
madhubanimedia.com  के खबर का एक बार फिर दिखा असर हरलाखी फर्जी शिक्षक मामले का जांच सुरु कर दिया गया है छह शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है !  madhubanimedia.com  ने फर्जी शिक्षकों के बैकलॉग बहाली के मामला को प्रमुखता से लिखा था जिसका जांच स्वय जिला शिक्षा पदाधिकारी कर रहे है !दरअसल मामला बसोपट्टि प्रखंड का है !हमने हरलाखी प्रखंड के सत्ताईस शिक्षकों के अबैध रूप से  बैक लॉग बहाली मामला को प्रकाशित किया था जिसके बाद सभी शिक्षकों के बेतन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था !  http://www.madhubanimedia.com/2017/12/madhubani.msu.html?m=1 मामले के जांच में जिला शिक्षा पदाधिकारी  ने  हथ्था पुर परता ,दामू ,खौना एवं बासोपट्टी पश्चिम पंचायत में शिक्षकों के  कागजात का जांच किया जहा छह शिक्षको के कागजात सही नहीं पाए गए है ! जिला शिक्षा पदाघिकारी ने बताया की हमने पंचायत में पहुंचकर स्कूलों का जांच किया है ,एक पंचायत में तीन एक में दो एक में एक शिक्षक के कागजात गलत मिले है  ! जिन  शिक्षकों के कागजात गलत पाए गए है  एक दो दिनों के अंदर सभी शिक्षकों के बहाली के  निरस्

सभी सरकारी एवं निजी प्राइमरी और मध्य विधालय बंद

Image
ठंड के कारन जिले के सभी निजी और सरकारी क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विधालयो को 28/12/2017 से 30/12/2017 तक के लिये बंद कर दिया गया है .हम बता दें की पिछले दो दिनो से शीतलहर चल रही है और इसी के कारन से जिला पदाधिकारी ने लिखित आदेश के द्वारा सभी विधालय को बंद करने का आदेश जारी किया है . हालांकि इस दौरान विधालय मे अन्य कार्य यथावत चलते रहेंगे .ठंड के कारन आम जन जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गये है और लोग बाहर नहीँ निकल रहे है .आम लोग अलाव से चिपके हुए है साथ ही आवागमन काफी कम हो गया है ,लोग बाहर निकलने मे काफी एहतियात बरत रहे है . ऐसे मे स्कूल बंद के आदेश के बाद बच्चो ने राहत का सांस लिया है .मधुबनी जिला पदाधिकारी से madhubanimedia.com की टीम ने स्कूल को बंद करने का आग्रह किया था और इसी कारन मधुबनी जिलापदाधिकारी ने स्कूल बंद के आदेश जारी करने के उपरांत madhubanimedia.com को वॉटसअप पर सबसे पहले जानकारी मुहैया कराया है .

लूट की दो बाइक से साथ पांच गिरफ्तार

Image
मधुबनी पुलिस को एक  बड़ी कामयाबी मिली  है ! पुलिस टीम  ने लूट की दो बाईकों के साथ पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाया  है । जिले  के राजनगर और बिस्फी थाना की संयुक्त टीम ने कारवाई करते हुए  राजनगर से तीन और बिस्फी से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है । madhubanimedia.com से बात  करते हुए एसडीपीओ कुमार  इंद्रा प्रकाश ने बताया कि मधुबनी और दरभंगा जिले के लूट के कई  दर्जनों मामलों में ये  सभी कुख्यात अपराधी वांछित हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं । इन अपराधियों के पास से लूट की दो बाईक भी बरामद की गई है जिसका नंबर प्लेट बदलकर ये लोग इस्तेमाल कर रहे थे ।लूटी गयी बाइक राजनगर थाना क्षेत्र का है !डीएसपी  ने बताया की  इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद लूट घटनाओं में काफी हद तक अंकुश लगने की संभावना है । फिलहाल  पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में मधुबनी मंडल कारा भेज दिया गया है ।

रक्तदान करने वालों में राजनितिक दल भी हुए शामिल

Image
कहते है रक्त दान महादान है इससे बड़ा कोई और दान नहीं हो सकता है ! वैसे तो दान शब्द से पवित्र और बड़ा शब्द कोई और नहीं है लेकिन इसकी पवित्रता और बड़ा होने का ज्ञात तब होता है जब किसी के जीवन की ज्योति को बुझने से यही दान किये हुए रक्त से होता है और तब उसका महता का ज्ञात होता है ! जब कभी मुसीबत में रक्त की तालाश में दर दर की ठोकरे खानी पड़ती है और उस मुसीबत के वक्त कोई रक्तदाता रक्त दान करता तब हमें वह किसी इस्वर से कम नजर नहीं आता है ! लेकिन ऐसे हजारों लाखों ईश्वर को हम नहीं जानते है जिनके दान किये हुए रक्त से लाखों जिंदगी रोजाना बचती है ! उन लाखों ईश्वर में आज मधुबनी का एक राजनीतिक दल भी सम्मलित हो गया है ! हालांकि राजनितिक दल को ईश्वर की उपाधि देना चाटुकारिता माना जाता है लेकिन यदि इस दल के कार्यकर्ता इसी तरह रक्त दान करे तो मुझे चाटुकार बनने से परहेज नहीं है ! मैं आज भी अपना चाटुकारिता का परिचय देते हुए भी इस दान की व्याख्या करने से खुद को रोक नहीं पा रहा हु ! दरअसल सांसद पप्पू यादव के जन्म दिन के मौके पर जाप के सैकड़ो कार्यकर्ता  मधुबनी अस्पताल पहुंच कर रक्त दान किये है ! अस्पताल को 

एटीएम तोड़कर लूट लिए लाखों रूपये ,पुलिस को एटीएम में रूपये होने की नहीं है जानकारी

Image
सत्य नारायण सिंह :खुटौना  हमारे यहाँ एक कहावत है  चोर के लेल ताला और बेईमान के लेल कवाला   यानी चोर के लिए कोई भी ताला मायने नहीं रहता है और वह चोरी करने पर आ जाए तो किसी भी ताला को तोड़ देगा और इसी तरह बेईमान कभी भी किसी के जमीन का केवाला यानी रजिस्ट्री करा लेगा ! कुछ इसी तरह का मामला है देर रात का जहा भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम को तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये लूट लिए है ! एटीएम की सुरक्षा तो आपको पता ही होगा डिजिटल लॉकर CCTV की निगरानी बाबजूद चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया है ! मामला खुटौना थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है और कुछ ही कदम की दुरी पर थाना भी है ! स्थानीय लोगों ने बताया की एटीएम में लाखो रूपये लोड किये गए थे जिसे चोरों ने देर रात एटीएम तोड़कर लूट लिए है ! इस एटीएम के मेंटेनेंस का काम एक निजी कम्पनी करता था ! एटीएम में कितने रूपये थे फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं मिला है ! लेकिन पुलिस को एटीएम टूटने की सुचना मिलने के बाद मौके पर चौकीदार का न्युक्ति कर दिया गया है ! हलाकि पुलिस को अभी तक रूपये संबंधित कोई जानकारी नहीं है और उनका कहना है एटीएम में रूपये थे या नही

इस वर्ष हत्या लूट डकैती घटा जबकि अपहरण रंगदारी के मामले बढे है

Image
पिछले साल की तुलना में मधुबनी में हत्या डकैती लूट के मामले घट गए है जबकि अपहरण की घटना में बढ़ोतरी हुई है ! पिछले दस वर्षो की तुलना में इस बार सबसे कम हत्या का मामला प्रकाश में आया है ! पिछले वर्ष 72 हत्या के मामले सामने आये थे जबकि इस वर्ष 56 ह्त्या के मामले दर्ज किये गए है !बलात्कार की घटना पिछले वर्ष 59 थे जबकि इस वर्ष 42 मामले दर्ज किये गए है ! डकैती की घटना पिछले दस वर्षो की तुलना में सबसे कम दर्ज हुए है ! पिछले वर्ष 12 डकैती के मामले सामने आये थे जबकि इस वर्ष तीन गृह डकैती समेत 09 मामले दर्ज किये गए है ! पिछले वर्ष 41 लूट कांड के मुकाबले इस वर्ष 30 लूट के मामले दर्ज किये गए है ! पिछले वर्ष की तुलना में रंगदारी के कुछ मामले अधिक दर्ज किये गए है ! पिछले वर्ष 17 रंगदारी के मामले दर्ज किये गए थे जबकि इस वर्ष 20 मामले दर्ज किये गए है !हलाकि इन केसों में अधिकतर केस रंजीत महतो के ऊपर दर्ज किये गए थे जिसका मौत पुलिस एनकाउंटर हो चुका है ! और उसके मौत के बाद नए रंगदारी के मामले नहीं दर्ज किये गए है ! अपहरण की घटना में बढ़ोतरी हुआ है ! पिछले वर्ष 183 मामले प्रकाश में आये थे जबकि इस वर्ष

मधुबनी के दो अलग अलग थानों में पदस्थापित दो पुलिस आपदाधिकारी हुए ससपेंड

Image
गलत करने वालो की खैर नहीं है चाहे वह अपराधी हो या पुलिस वाले ,मधुबनी पुलिस अधीक्षक के पैनी नजर सब पर है और आज उसी पैनी नजरो में जब दो अलग अलग थानों के पदाधिकारी आये तो उन्हें पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने निलंबित कर दिया है ! दरअसल  मधुबनी के दो अलग अलग थानों में पदस्थापित पुलिश के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया  गया है ! पहला मामला में बाबूबरही थाना में पदस्थपित ए एस आई नजमुल हक का आचरण को संदिग्ध मानते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने निलंबित कर दिया है ! नजमुल हक पर आरोप है की उसके द्धारा एक व्यक्ति का आचरण प्रमाण पत्र पर गलत ढंग से उसके चरित्र का वर्णन किया गया है ! उस व्यक्ति के ऊपर कोई मुकदमा नहीं रहने के उपरान्त भी नजमुल ने उसके प्रमाणपत्र पर लिखा है की यह व्यक्ति मनबढ़ू है और इसका आचरण संदिग्ध है ! मामले की गंभीरता को समझते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने तत्काल प्रभाव से ए एस आई को निलंबित कर दिया है ! पुलिस अधीक्षक ने बताया इस मामले में बाबूबरही थाना प्रभारी से पूछा तो उसने बताया है की हमारे पार अधिक संख्या में दस्खत के लिए कागज पड़े हुए थे इसलिए मैं पढ़ नहीं

मानवता हुआ शर्मसार पडोसी ने छह वर्षीय बच्ची को बनाया अपना हवस का शिकार स्थिति नाजुक

Image
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना मधुबनी के लदनिया थाना क्षेत्र से आ रही है ! मामला लदनियां थाना क्षेत्र के झलौन पिपराही गांव में एक छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है बच्ची की स्थिति नाजुक बानी हुई है जिसका इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में किया जा रहा है ! डॉक्टर डी एस मिश्रा के अनुसार बच्ची की स्थिति सामान्य होने में बहत्तर घंटा का समय लगेगा और इस दौरान वह डॉक्टरों की देख रेख में गहन चिकित्सा में रहेगी ! बच्ची का इंटरनल पार्ट काफी डेमेज हो चुका है और सरीर से काफी खून बह चुका है ! मामला कल दिन के करीब तीन बजे का बताया जा रहा है ! बच्ची का प्राथमिक इलाज स्थानीय PHC में करने के बाद रात के करीब ढाई बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ! पीड़ित बच्ची की दादी ने बताया की हमें सुचना मिला की गांव के विनोद मंडल बच्ची को नदी किनारे लेकर गया है हम उसके पीछे दौरे और बाध में पता चला वह बच्ची को नदी किनारे लेकर गया है और हम जब वहा पहुंचे तो देखा बच्ची दर्द से कराह रही है और उसके सरीर से काफी खून बह रहा है और विनोद मंडल उसे चुप कराने का प्रयास कर रहा है ! जिसके बाद हम उसके पास पह

मधुबनी बंद कराने उतरे राजद के दो गुट ,एक में विधायक और पूर्व विधायक हुए शामिल वही दुसरा में दिखा कार्यकर्ताओं का दम

Image
आज बिहार बंद था तो राजद कार्यकर्ता नेता सभी सड़क पर थे ! सुबह से ही बिहार के अलग अलग हिस्सों से बंद की खबरें आ रही थी ,कुछ जगहों पर सुबह सात बजे ही टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया गया था तो वहीं  कुछ जगहों पर ट्रैन बंद करने की खबरें भी  आ रही थी हाजीपुर गँगा सेतु जाम में कई एम्बुलेंस फंसी हुई थी और एक मरीज का मौत हो गया था  !इस भयावहता को देखते हुए  मैं भी सुवह सवेरे  मधुबनी पहुंच गया बंद का कवरेज करने के लिए और काफी इन्तजार के बाद तक़रीबन नौ बजे मेरा इन्तजार समाप्त हुआ मैं ने देखा   डेढ़ दो दर्जन राजद कार्यकर्ता विधायक हाथो मे तख्ती लिए जिसपर लिखा हुआ था खनन निति वापस लो ,नौजवान को नौकरी दो ,भरस्टाचार बंद करो ,मिट्टी तेल संकट बंद करो ,एवं नितीश कुमार हाय हाय को लेकर सड़को पर चले आ रहे है  ! ये सभी नेतागण  सरकार के विरोध में नारा भी लगा रहे थे ! हलाकि बाद में विधायकों की संख्या बढ़ गयी और कार्यकर्ता भी बढ़ गए और यह संख्या साठ के करीब पहुंच गया ! इस गुट में   मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ बिस्फी विधायक फैयाज अहमद खजौली विधायक सीताराम यादव पूर्व विधायक रामअवतार पासवान पूर्व विधायक उमाकांत याद

तालाब में मछलियां के अलावे शराब भी मिलता है

Image
अब शराब का नया ठिकाना तालाब बन गया है ! दरअसल मछलिया तो शराब का बोतल खोलने से रही और बोतल का ढक्कन खोले बगैर मछलियां शराब  पीयेगी नहीं और शराबी को पानी की तालाश में भटकना नहीं पडेगा इसलिए सबसे कम्फर्टेबल जोन तालाब बन गया है ! इस कम्फर्टेबल जोन से  नगर थाना ने भारी मात्रा में नेपाली  शराब बरामद किया है !   मामला नगर थाना क्षेत्र के भैयाजी पोखर का है पुलिस ने चार बोरा में रखे चार सौ बोतल नेपाली शराब बरामद किया है  !नगर थाना प्रभारी अरुण राय ने बताया की हमें  गुप्त सुचना मिला की शहर के  एक तालाब में बोरों में  भरकर शराब रखा हुआ है ! जिसके बाद टीम गठित कर किये गए कारवाई में शराब को बरामद कर लिया गया है ! हलाकि इस मामले में किसी भी शक्स का गिरफ्तारी नहीं हुआ है ! नगर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है !

गोदी में बच्चा और नगर में सोर कुछ इसी तरह चल रहा है सफाई अभियान

Image
स्वक्षता अभियान पर केन्द्र से लेकर राज्य सरकार के करोड़ों का बजट रहता है .केजरीवाल का झाड़ू लेकर भाजपा का पूरा मंत्रीमंडल या यू कहे पूरा भाजपा परिवार सड़कों पर नजर आता है साथ ही बिहार के मुखिया नीतीश कुमार भी सफायी अभियान से खासे प्रेरित है लेकिन इतने झाड़ू और सफाई अभियान चलने के बाद भी मधुबनी का कचरा कम होने का नाम नहीँ ले रहा है . शहर मे इतना कचरा बढ़ गया है की उन कचरों से तालाब भरने लगे है और भू माफियाओं का कारोबार मे कचरा सोना के भाव हो गया है ! मधुबनी का आधा दर्जन तालाब इस कचरा के बदौलत सोना बन चुका है . दरअसल कचरा से तालाब भरने के बाद उन तालाबों पर फर्जी कागजों के द्वारा भूमाफियाओं के आधिपत्य का खेल जोरों पर चल रहा है . और सबसे बड़ी बात यह है की इस कचरा के खेल मे प्रशासन का गहरी नींद तो टूटा है लेकिन ,फैसला तुगलकी लग रहा है !अब फैसला तुगलकी है तो सवाल उठना लाजमी है .हम बता दे की  madhubanimedia.com  ने तालाब के अतिक्रमण एवं कचरा युक्त तालाब की खबर को प्रमुखता से लिखा था जिसके बाद प्रशासन हरकत मे आयी है और कचरा से भरे हुए एक तालाब का सफायी का आदेश दिया है ! प्रशासन ने आदेश दिया है

हरलाखी के इस स्कूल मे छात्रों को मोबाइल रखने पर लगा प्रतिबंध

Image
हरलाखी प्रखंड के नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विधालय परिसर मुखिया शिवचंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में महापंचायत का आयोजन किया गया ! दरअसल महा पंचायत विधालय के 9 छात्रो द्धारा बालिका परिभ्रमण के दौरान वाहन का पीछा कर शिक्षको के साथ अभद्रता को लेकर जनप्रतिनिधि व अभिभावको के बीच रखी गई !पंचायत में सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियो ने शिक्षको की बात सुनी ,इसके बाद उन 9 लड़को से भी पूछा गया ! आरोप सिद्ध होने के बाद एक नवम वर्ग का छात्र विकास कुमार को विधालय से निष्काषित करने की बात कहीहै !जिसके बाद सभी आठ लड़को से माफ़ करते हुए आगे से ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी गई है ! इस दौरान मुखिया शिवचंद्र मिश्रा ने उन लड़को हिदायत दिया आइंदा ऐसी गलती ना करे ! उन्होंने कहा कि आज बच्चे अगर बिगड़ रहे है तो कही न कही अभिभावको की भी बहुत बड़ी गलती है। उन्होंने अभिभावको से अपील करते हुए यह भी कहा कि बच्चों के मोबाईल इस्तेमाल पर भी पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए !खासकर लड़कियों को मोबाईल से दूर रखा जाना चाहिए। अगर किसी काम से कही बात करनी हो तो अपने अभिभावक से बोले, वो बात करवाएंगे। विधालय के एचएम मनोज कुमार ने कहा कि तीन दि

madhubani me cm

Image

मुख्यमंत्री जी के स्वागत में कुछ ऐसा भी बना है जो ग्रामीणों का दवा के वजाय दर्द बनकर रह गया

Image
मुख्यमंत्री जी के मधुबनी आगमन की तैयारी में प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ा सड़को पर रेड और ग्रीन कारपेट बिछा दिया गया लेकिन इस कारपेट की हकीकत कुछ और थी ! मुख्यमंत्री जी आये और चले गए लेकिन उनके आने और जाने के बिच कई प्रशासनिक कार्यो को ग्रामीण हमेशा याद रखेंगे ! उन कार्यो में कुछ अच्छे भी थे तो कुछ बुरे है ! अच्छाई तो लोग यु भी जल्द ही भूल जाते है इसलिए जो बुरे कार्य है उसे तो निश्चित तौर पर अधिक दिनों तक याद किये जाएंगे ! खासकर वह ग्रामीण जिसके साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जबरदस्ती से काम लिया है वह तो इस यात्रा को कभी नहीं भूलेंगे ! दरअसल मुख्यमंत्री जी के गांव में आने की बाते सुनकर अधिकारियों ने कुछ सड़को को रातों-रात पक्की ढलाई करवा दिया ! कच्ची सड़क पक्की तो बन गयी लेकिन इतना कमजोर बना की मुख्यमंत्री के आने से पहले ही टूटने लगी थी और यही कारण था की उन कच्चे सड़को को लाल और हरा कालीन से ढक दिया गया था ! प्रशासनिक दबंगता की बाते तो यह थी की सड़क बनाने के लिए जमीन मालिक से किसी प्रकार का स्वीकृति नहीं लिया गया एवं मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना नाला निर्माण भी कराये बगैर रात के अँ

अतिथि देवो भवः पुराना हो चुका है

Image
अ तिथि देवो भवः ! हम बचपन से ही अतिथि को भगवान मानते आये है चाहे वह अतिथि मेरा हो या मेरे पडोसी का ! मुझे याद है मेरे पड़ोस में जब भी कोई मेहमान आता था तो बड़े बुजुर्ग कहते थे बेटा पड़ोस में मेहमान आया हुआ है ज्यादा सोर सराबा मत करो अन्यथा वे लोग क्या सोचेंगे ! हम इसी परंपरा को आज भी निभाते आये है ! लेकिन मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ जो हुआ वह मिथिला के दृष्टिकोण से कतई अच्छा नहीं हुआ ! वे आज हमारे बिच हमारे मेहमान के रूप में आये थे और हमलोगो से  कुछ बाते  साझा करना चाहते  थे लेकिन हमने उन्हें भला बुरा कहा ,उन्हें वापस जाने को कहा ! हो सकता है हमारा उनका सिद्धांत अलग अलग हो  हमारे और उनके कार्य करने की शैली अलग हो  लेकिन इसका यह अर्थ नहीं होता है की हम उन्हें बेइज्जती कर घर से निकल दे ! हम या क्यों भूल गए की वे बिहार के मुख्यमंत्री के हैसियत से मधुबनी आये हुए थे  और बिहार के निवासी होने के नाते वे हमारे भी मुख्यमंत्री है ! हमने कई बार मुख्यमंत्री के संबोधन सूना है ! लेकिन वे आज जब बोल रहे थे तो उनके भाषण में वह ख़ुशी नजर नहीं आया जो उनके भाषण शैली में हुआ करता था ! वे आज मधुबनी को

दहेज़ प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध 21 जनवरी को एक बार फिर बनेगा मानव श्रृंखला !

Image
आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम समीक्षा यात्रा के दौरान जिले के धगजरी गांव पहुंचे ! वे गांव में घूमकर सात निश्चय के तहत किये गए कार्यो को देखा  साथ ही कई योजनाओं का रिमोट के माध्यम से  शिलान्यास एवं उदघाटन किये  ! उन्होंने जिले के दो सौ चौबीस कड़ोर तिरानवे लाख नब्बे हजार नौ सौ रूपये के लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी  किया है ! उन्होंने अपने संबोधन में सात निश्चय के फायदे को गिनाते हुए कहा पहले मुख्य सड़क पक्का बन जाता था लेकिन  गांव के गली कच्चा रह जाता था और लोगो को इच्छा रहती थी की गांव के गली भी पक्की बने एवं  नाली बने इसलिए हमने पक्की सड़क नाली योजना का शुरुआत किया है  ! महिलाओं को सुबह होने से पहले शौच जाना पड़ता था इसलिए हमने हर घर शौचालय योजना सुरु किया है ! खुले में शौच करने से बहुत सारी बिमारी होती है !हमने कई पुल बनाये कई पुलिया बनाये और भी बनाएंगे बाढ़ में जितने भी सड़क टूटे है या  पुल पुलिया टूटे है सबको बनांयेंगे ! हम हर को अगले साल तक बिजली उपलब्ध करा देंगे ! लोगों को शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगा क्योकि गांव में सारी सुविधाएं मौजूद रहेगी तो

जीपीएस ट्रैकर में भी रास्ता नहीं मिला इस गांव का . क्या यहाँ भी गांव है ?

Image
मुख्यमंत्री जी ज़रा इस गाँव को देख लीजिये ! दरअसल आज यानी पंद्रह दिसंबर को मुख्यमंत्री अपने समीक्षा यात्रा के क्रम में मधुबनी पहुंच रहे है ! वे जिले के धगजरी गाँव में सात निश्चय के द्धारा किये गए विकाश कार्यो का समीक्षा करेंगे ! लेकिन इन सभी विकाश से परे मधुबनी का यह क्षेत्र आज भी बुनियादी विकाश को तलाश रहा है ! इन पंचायत में जाने के लिए सड़क ढूंढने से भी नहीं मिलता है ! विश्वास नहीं है तो जीपीएस से ट्रैक कर देख लीजिये ! रास्ता ढूंढते रह जाओगे  यह मधुबनी का बिस्फी प्रखंड है ! लोग इस प्रखंड को विद्यापति का जन्म स्थली के नाम से भी जानते है ! इस प्रखंड के रघौली ,सिंघिया पूर्वी ,सिंघिया पश्चमि ,सदुल्हपुर पंचायत के दर्जनों गांव में जाने के लिए रास्ता ढूँढ़ने से भी नहीँ मिलता है ! बिस्फी के पूर्व मुखिया ने बताया की की नितीश कुमार विकाश यात्रा करते रहते है लेकिन यह विकाश नहीं विनाश यात्रा है ! इस क्षेत्र के विधायक सांसद कभी भी यहाँ नहीं आते है ! इन पंचायतों में सड़क विजली जैसे बुनियादी साधन का घोर अभाव है ! स्थानीय समाजसेवी ने बताया की यदि हमलोगों को मधुबनी सदर अस्पताल जाना पड़ता है तो

कल स्कूल वाहन में बच्चों के वजाय जीविका दीदी करेंगी सफर

Image
पंद्रह दिसंबर को चौदह निजी स्कूल के बच्चों को मिला नितीश अंकल के तरफ से छुट्टी !दरअसल कल चौदह निजी स्कूल के वाहन बच्चों के वजाय जीविका दीदी को लाने और ले जाने का काम करेगी इसलिए ये चौदह स्कूल को बंद कर दिया गया है ! पंद्रह दिसंबर को मुख्यमंत्री जी निश्चय यात्रा के क्रम में मधुबनी के धगजरी गाँव  पहुंच रहे है ! अब मुख्यमंत्री जी पहुंच रहे है तो सभा भी होगा और सभा है तो भीड़ भी चाहिए और इस  भीड़ का हिस्सा बनाने के लिए जीविका दीदी को लाया जा रहा है !  जिले के दस हजार जीविका दीदी को लाने और ले जाने के लिए जिले के चौदह निजी स्कूलों को बंद कर उनके वाहन को इस काम के लिए लगाया गया है !  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. अब एक दिन स्कूल के बंद होने  से बच्चों के पढ़ाई में  क्या फर्क पड़ने वाला है ? बच्चे  एक दिन कम ही पढ़ लेंगे तो क्या हर्ज है ? और इस एक दिन में  मुख्यमंत्री जी  सात निश्चय कार्यक्रम का समीक्षा करेंगे ,गांव में घूमकर शौचालय ,जल नल योजना समेत अन्य  योजना को देखेंगे और इन सभी कार्यो से निपटने के बाद एक  बाद एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे ! हलाकि मुख्यमंत्री जी

निजी स्कूल का खौफनाक चेहरा

Image
एक निजी स्कूल का अमानवीय चेहरा सामने आया है ! मामला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर अवस्थित रोज पब्लिक स्कूल का है ! दरअसल इस स्कूल के एक शिक्षक ने सातवीं में पढ़ने वाले एक छात्र का बेहरहमी से पिटाई कर दिया है !छात्र को थप्पड़ो और स्टिक से इतना पिटा गया है की बच्चे का गाल में सूजन आ गया है साथ ही गले पर खून भी जम गया है ! अभिभावक ने स्कूल में शिकायत भी किया लेकिन स्कूल प्रशासन ने बात को अनसुना कर दिया ! छात्र का गलती बस इतना था की वह दो छात्रों का लड़ाई देख रहा था और किसी छात्र ने उलटा उसी छात्र का नाम शिक्षक को बताकर कहा की यही छात्र लड़ रहा था और बस मामले की सत्यता का जांच किये बगैर पीटने लगे ! हलाकि हमने स्कूल के संचालक से मोबाइल पर बात किया तो उन्होंने बताया मामला शॉट आउट हो गया है अब खबर को ना चलाये !

दुर्घटना में शराब तस्कर का मौत

Image
एक शराब तस्कर का सड़क  दुर्घटना में दर्दनाक मौत का मामला प्रकाश में आया है ! मामला अंधराठारी थाना क्षेत्र दुधैल डाला के पास का है ! सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार युवक नेपाल से शराब की तस्करी कर लौट रहा था जिसका किसी अज्ञात बाहन के ठोकर मौत हो गया है ! मृत युवक के शव के पास एक बोरी में रखा हुआ सैकड़ो बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ है !  पुलिस  घटना स्थल पर पहुंच गयी है एवं  शव को अपने कब्ज़ा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है ! स्थानीय  युवक ने बताया सड़क बिलकुल टूटा हुआ है और यहाँ हर रोज कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है ! वही घटनास्थल पर पहुंचे asi ने बताया की हमें सुचना मिली की एक दुर्घटना हुई है जब हम यहाँ पहुंचे तो बाइक सवार का मौत हो चुका था !

मधुबनी मीडिया की खबरों के बाद हरकत में आई प्रशासन, कब्रिस्तान से मिलेगी बच्चों को मुक्ति

Image
आजकल हर जगह स्वक्षता की बाते होती है होनी भी चाहिए लेकिन यह बाते तनिक उन स्कूलो के लिए भी लागू किया जाना चाहिए  जिनका  कब्रिस्तान में मध्याहन भोजन करना  किस्मत बन चुका है  ! यह स्कूल है जिले के अंधराठारी प्रखंड के हरना पंचायत में जहाँ बच्चों को आज भी कब्रिस्तान में बैठकर मध्याहन भोजन करना पड़ता है ! हालांकि madhubanimedia.com की टीम  ने जब इस खबर को दिखाया था तो प्रशासन हरकत में आयी थी और जिला पदाधिकारी से लेकर सूबे के शिक्षा मंत्री तक ने मामले का जांच करने का बात कहा था ! जांच भी हुआ और प्रखंड संसाधन सेवी का तबादला कर खाना पूर्ति भी कर लिया गया ! नहीं बदली है स्कूल की तकदीर   madhubanimedia.com का टीम जब दुबारा स्कूल में पहुंचा तो स्कूल का नजारा यथावत था ! वही दो कमरे सैकड़ो बच्चे और आधा दर्जन शिक्षक हां हमारे टीम को देखकर प्रधानाध्यापक ने बच्चों को कब्रिस्तान में मध्याहन करने से मना कर दिया था और इसलिए बच्चे कब्रिस्तान में मध्याहन करने के वजाय किताब काँपी के बस्ता पर थाली रखकर मध्याहन करते हुए दिखायी दे रहे थे ! हमने प्रधानाध्यापक से जब इस संबंध में बात किया तो उन्होंने बताया

आग से आधा दर्जन घर जलकर स्वाहाः

Image
मधुबनी शहर से सटे कोतवाली चौक के निकट  मवेशी घर  में अचानक आग लग गया और देखते ही देखते  आधा  दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया है ! मामला नगर थाना क्षेत्र का है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग मवेशी के लिए जलाये गए घूर से लगी है ! इस अग्निकांड में दो मवेशी का मौत हो गया है साथ ही  लाखों का संपत्ति जलने का अनुमान है ! फिलहाल अग्निशामन टीम मौके पर पहुंच कर आग नियंत्रण करने में जुटी हुई है ! आग का लपेटा इतना तेज है की अग्निशामन टीम को आग पर काबू पाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ! स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के मदत से सभी आदमी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है ! इस आग के सदमे से कई लोग बीमार हो गए है जिसका इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है जो फिलहाल खतरे से बाहर बताये जा रहे है ! घटना की भयावहता को देखते हुए मधुबनी जिलापदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक घटना स्थल पर पहुंच गए है !

महादलित समुदाय उतरे सड़क पर किया NH 57 जाम

Image
हजारों की संख्या में उपस्थित महादलित समुदाय के महिला पुरुष ने एन एच संतावन को जाम कर दिया है ! समुदाय के लोगो का मांग है जबतक झंझारपुर थाना प्रभारी को सस्पेंड नहीं कर दिया जाता वे जाम नहीं हटाएंगे ! दरअसल मामला कल यानि 09 दिसंबर को एक युवक आंसू कुमार का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था ! पुलिस इस मामले को दुर्घटना मान रही है जबकि परिजन का कहना है की यह ह्त्या है ! मृतक युवक महादलित समुदाय का था ! जबकि परिजन का आरोप है की हत्यारा दबंग है !

सराय पोखर का तिलस्म टूटता हुआ नहीं दिख रहा है

Image
सराय पोखर का मामला लगातार गहराता जा रहा है ! बिगत कुछ दिनों से पोखरा पर दावा और आपत्ति दोनो तरह के मामले सामने आ रहे है ! आपत्ति करने वालों मे अब बच्चे भी  शामिल हो गये है और इस तालाब के संरक्षण की मांग में सड़कों पर उतर गए है !स्कूली बच्चो ने शहर मे एक रैली के माध्यम से जिला पदाधिकारी से अपील किया है की डी एम अंकल भूल ना जाना सराय पोखर साफ़ कराना ! दरअसल यह पोखर पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ और वर्तमान विधायक समीर कुमार महासेठ के आवास के ठीक सामने है ! यह तालाब कम और कचरा का ढेर अधिक लगता है ! तालाब पर विवाद उस वक्त सुरु हुआ जब कुछ स्थानीय लोग तालाब का साफ़ सफाई करने पहुंचे थे और उसी  वक्त सरवन पूर्वे  ने तालाब पर अपना दावा किया ! इस विवाद को देखते हुए मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी  ने धारा 144 लागू कर दिया है लेकिन इस तालाब का मामला जल्द  सुलझने का आसार नहीं दिख रहा है ! एक रजिस्ट्री कागजात के मुताबिक़ 3376 खेसरा में विधायक  समीर कुमार महासेठ का भी जमीन दिख रहा है ! जिसे समाज के लोगों को देने की बाते सामने आ रही है ! लेकिन सवाल बड़ा है आखिर इस तालाब को कौन बचाएगा और मालिक कौन है  ?  

ग्रामीण युद्ध का यह नजारा आपने सायद ही देखा होगा

Image
ऐसा लड़ाई आपने कहीं देखा नहीं होगा ,लोग लाठी डंडो और कुदाल से लोग  एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है ! हर व्यक्ति एक दूसरे को क़त्ल करना चाहता है ! लेकिन सवाल है आखिर क्यों हो रहा है यह गृह युद्ध ! दरअसल यह मामला अरेर थाना क्षेत्र के करहि गांव का है ! बताया जा रहा है की लड़ाई कथित  भू स्वामी और  महादलित समुदाय के लोगों के बिच हो रही है ! इस ग्रामीण युद्ध में तीन महादलित योद्धा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज  दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है !  बताया जा रहा है की कुछ महादलित परिवार जिस  जमीन पर घर बना कर रह रहे है वह जमीन को किसी अन्य का है और वे  जमीन को खाली कराना चाहते थे लेकिन  जमीन को नहीं खाली होता देखकर भू माफिया या कथित भू स्वामी  खून के प्यासे हो गए और महादलित को  पीटने लगे जिसके बाद बचाव में  दूसरे पक्ष भी माफियाओं को पीटने लगे लेकिन भू माफिया या कथित भू स्वामी  का संख्या बल अधिक होने के कारण  महादलित समुदाय के लोग पीटने लगे और उन्हें  पीछे हटना पड़ा लेकिन इस दौरान  भू माफियाओं या कथित भू स्वामी  के पकड़ में आये कुछ महादलित को बुरी तरीके से पिटा गया ! मधुबनी प

शराब तस्करों और शराबियों का वाहन को सरेआम किया गया नीलाम

Image
शराब तस्करों के पकराये वाहनों को बिच बाजार में बेचा गया मकसद दो था पहला समाज में एक संदेश जाए की अपराधी कोई भी हो उनके पैरवी कितनी भी हो कानून के गिरफ्त में आने के बाद यु ही सरेआम उनके भी वाहन बिकते है ! दुसरा मकसद सरकार को राजस्व की प्राप्ति करना है ! दरअसल मध् निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत शराब की तस्करी में पकड़ाए गए वाहनों का शनिवार को मधुबनी के वाटसन स्कूल में नीलामी किया गया ! इस नीलामी में बाइक ,टेम्पो ,कार ,ट्रेक्टर सहित सभी प्रकार के वाहनो का बोली लगाया गया ! लोगो ने नीलामी प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर बोली लगाया और वाहन खरीदा ! अभी तक कितने वाहन नीलाम हुए यह तो पता नहीं चल पाया है लेकिन यह नीलामी लगातार चलने वाली है जिसका जानकारी उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने दिया है ! हम बता दें की सभी वाहनों की नीलामी मधुबनी जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया है ! जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया की सरकार के नए कानून के अनुसार सभी वाहनों का नीलामी किया जा रहा है ! इससे समाज में एक मेसेज भी जाएगा की दोषी बक्शे नहीं जाएंगे साथ ही वाहनों को बेचकर सरकार को राजस्व का भी प्राप्त होगा 

आज सड़क और ट्रैन का चक्का जाम

Image
आज  रेल और सड़क मार्ग से चलने वाले सावधान हो जाए क्योकि आज जनाधिकार पार्टी का चक्का जाम कार्यक्रम है ! और इसी कार्यक्रम के तहत  विभिन्न मांगो को लेकर जाप ने आज जानकी एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस को मधुबनी स्टेशन पर घंटो रोककर रखा गया ! इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए और कहा विपक्ष समाप्त हो चुका है और हम बिपक्ष का कार्य कर रहे है ! आज जाप का ट्रैन बंद एवं सड़क जाम करने का कार्यक्रम है ! जिलाध्यक्ष बृजभूषण यादव ने बताया की आज केंद्र और राज्य सरकार को जगाने के लिए हमने रेल और वाहन का चक्का जाम किया हुआ है ! वही युवा नेता सुरेंद्र यादव ने बताया की आज हमने दो ट्रैन को अनिश्चित काल के लिए रोका हुआ है !जाप का सैकड़ो कार्यकर्ता शहर में मार्च कर रहे है !

क्या हुआ तेरा वादा वही गांव वही स्कूल

Image
70 के दशक में एक फिल्म आयी थी फिल्म का नाम था हम किसी से कम नहीं ,उस फिल्म का एक गाना था क्या हुआ तेरा वादा। ...... यह गाना सुपर हिट हुआ था और आज भी हम इस गाने सुनते है ! फिल्म में हीरो प्रेमिका से पूछ रहा है क्या हुआ तेरा वादा लेकिन मधुबनी में जनता मुख्यमंत्री से पूछ रहा है क्या हुआ तेरा वादा ! दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वादा करना पुराना आदत बन चुका और जबकि उनके वादा को विभाग कभी पूरा नहीं करता है ! कुछ इसी तरह का एक वादा मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मधुबनी के धगजरी के ग्रामीणों से किया था जो आजतक पूरा नहीं हुआ !  वे एक बार फिर उसी हाई स्कूल के फिल्ड में पहुंच रहे है  जहां उन्होंने 2009 में एक वादा किया था  ! वे पिछली बार 03/फरवरी/2009 को धगजरी गाँव पहुंचे थे और उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था की धगजरी हाई स्कूल को प्लस टु स्कूल बना दिया जाएगा ! लेकिन यह वादा वादा ही रह गया और आजतक पूरा नहीं हुआ ,ऐसा नहीं है की मुख्यमंत्री ने अपने वादा को पूरा करने के लिए कुछ कार्य नहीं किया ! उन्होंने प्लस टु के भवन निर्माण के लिए उनचास लाख रूपये का आवंटन भी किया लेकिन प्रधानाध्यापक ने उन

मुख्यमंत्री के स्वागत में जुटा जिला प्रशासन

Image
मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटा पूरा प्रशासनिक महकमा ,15 दिसंबर को मुख्यमंत्री नितीश कुमार मधुबनी पहुंच रहे है ! मुख्यमंत्री के मधुबनी पहुंचने से पहले प्रखंड में ग्यारह सौ शौचालय बनाने की योजना है !मुख्यमंत्री बेनीपट्टी अनुमंडल के धगजरी गांव में सात निश्चय कार्यक्रम का विजिट करंगे वे गांव में शौचालय ,हर घर नल ,हर घर विजली योजना का निरिक्षण करेंगे साथ ही वे धगजरी हाई स्कूल में लोगों को सम्बोधित करेंगे !कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है ! बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन के नेतृत्व में शौचालय का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है ! हालांकि बालू की किल्लत के बिच ग्यारह सौ शौचालय का निर्माण एक बड़ा प्रश्न है ? इस प्रश्न के उत्तर में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की हम उन लोगो से बालू की खरीद कर रहे है जिनको लाइसेंस मिल चुका है ! मुख्यमंत्री के आने से पहले ही शौचालय निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा !

आज का दिन बाइक सवार झपटमार के नाम

Image
आज का दिन झपटमार चोरों के नाम ! दरअसल आज मधुबनी  जिले में  चार घंटे में चार अलग अलग  जगहों पर छिनतई की घटना  की घटना को अंजाम दिया गया है ! छिनतई की सबसे पहली घटना  घोघाडीहा थाना क्षेत्र में हुआ जहा उंच्चको बैंक से रूपये निकाल कर आ रहे एक शख्स को निशाना बनाया और पच्चीस हजार  रूपये छिन कर चलते बने वहीं  दूसरी घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र  में घटी जहा बाइक सवार दो अपराधी ने बैंक से रूपये निकालकर लौट रहे एक महिला को  निशाना बनाया और उनचास हजार छीनकर चलते बने !  तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के  गौशाला रोड में घटी जहाँ एक एक बार फिर महिला को ही  निशाना बनाया गया और बैंक से रूपये लेकर लौट रही महिला के हाथ से दो बाइक सवार अपराधी  ने बैग छीन लिया ! महिला के बैग में दो लाख पचास हजार रूपये रखे थे !  चौथी घटना भी  नगर थाना क्षेत्र का है,  वह भी तीसरी घटना से  महज पंद्रह मिनट के अंतराल पर उच्चकों ने एक बृद्ध दम्पति  को निशाना बनाया और उनके बैग में रखे चौआलिस हजार पाँच सौ रूपये छिन लिया !यह  घटना तिलक चौक पर घटी है  ! तीसरी घटना के पांच मिनट के बाद ही  पीड़ित महिला नगर थाना पर पहुंची थी  और उच्चको

गोलीबारी में किशोर घायल

Image
इधर मधुबनी में लौकही थाना प्रभारी फोटो खिचाते रहे और उधर दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना में गोली चलने से एक किशोर नितेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली युवक के पेट मे लगी और वह बेहोश होकर गिर गया। घायल किशोर को स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने उपरांत गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों के द्धारा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजूवन गांव की है। इधर घटना को लेकर जख्मी युवक के पिता तारानंद राउत ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच आपस में लडाई हो रही थी, इसी बीच फायरिंग हुई और गोली मेरे पुत्र के पेट में जा लगी। बताया गया कि किशोर मारपीट की घटना को देखने गया था, इसी दौरान फायरिंग हुई और किशोर के पेट में गोली लग गई। फिलहाल किशोर की हालत गंभीर है ! टीम के तकनिकी कारण वस पुलिस का प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया है !

आप्त सचिव की बेटी का दहेज़ के लिए हत्या की आशंका

Image
-एसपी ने तत्काल पुलिस को दिये कारवाई का आदेश -घटना की जांच में जुटी अंधराठाढ़ी व नगर थाना पुलिस -ससुरवालवालों पर दहेज के लिये हत्या करने का लगाया गया है आरोप -आरोपित पति एसबीआई जयनगर में बैक पीओ है जबकि ससुर दरभंगा में पुलिस कर्मी के रूप में तैनात है  मधुबनी। राम शरण साह  मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल को विधान परिषद में आप्त सचिव कर्णपुर निवासी रमण कुमार झा ने आबेदन देकर बेटी का हत्या का आरोप लगाया है ,उन्होंने अपने लिखित आबेदन में बताया है की चारपहिया वाहन के लिए मेरी पुत्री का हत्या कर दी गई है । रमण कुमार झा ने एसपी को बताया कि फरवरी 2016 में बेटी आरती की शादी अंधराठाढ़ी थाना के देवहार निवासी ब्रजेश झा से हुई थी। वह जयनगर एसबीआई में पीओ के पद पर कार्यरत हैं। घटना दो दिसम्बर के रात की बतायी जा रही है । पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद अंधराठाढ़ी और नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. ब्रजेश के पिता कृपानंद झा दरभंगा में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। रमण कुमार झा ने बताया शादी के बाद से ही पत

कुरैशा हत्याकांड में पति को मिला उम्रकैद की सजा एवं 50 हजार रुपये का जुर्माना

Image
- एडीजे पीके सिन्हा की अदालत ने गुरुवार को सुनाया फैसला -18 मई 2013 को सुंदरपुर भिट्ठी में पीट-पीटकर की गई थी हत्या मधुबनी। राम शरण साह  एडीजे पीके सिन्हा की अदालत ने  बहुचर्चित कुरैशा खातून हत्याकांड में पति मो. लड्डू को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसपर पचास हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि समय सीमा के अंदर जमा नहीं करने पर लड्डू को छह माह अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतनी होगी। गुरुवार को सजा के बिन्दु पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से एपीपी सरफुल इस्लाम खां तथा बचाव पक्ष से शिव कुमार ठाकुर ने बहस में हिस्सा लिया। एपीपी खां ने बताया कि 18 मई 2013 को नगर थाना के सुंदरपुर भिट्ठी गांव में कुरैशा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।  मधुबनी मीडिया  की खबरों के लिए पेज  Like   करें. घटना को लेकर कुरैशा के पिता खजौली के दोस्तपुर निवासी मो. शाहिद ने मो. लड्डू पर बेटी की  हत्या करने का आरोप लगाया था। पिता ने टाउन पुलिस को बताया था कि घटना से दो वर्ष पूर्व कुरैशा की शादी भिट्ठी