आज का दिन बाइक सवार झपटमार के नाम

आज का दिन झपटमार चोरों के नाम ! दरअसल आज मधुबनी जिले में चार घंटे में चार अलग अलग जगहों पर छिनतई की घटना की घटना को अंजाम दिया गया है ! छिनतई की सबसे पहली घटना घोघाडीहा थाना क्षेत्र में हुआ जहा उंच्चको बैंक से रूपये निकाल कर आ रहे एक शख्स को निशाना बनाया और पच्चीस हजार रूपये छिन कर चलते बने वहीं दूसरी घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र में घटी जहा बाइक सवार दो अपराधी ने बैंक से रूपये निकालकर लौट रहे एक महिला को निशाना बनाया और उनचास हजार छीनकर चलते बने ! तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड में घटी जहाँ एक एक बार फिर महिला को ही निशाना बनाया गया और बैंक से रूपये लेकर लौट रही महिला के हाथ से दो बाइक सवार अपराधी ने बैग छीन लिया ! महिला के बैग में दो लाख पचास हजार रूपये रखे थे ! चौथी घटना भी नगर थाना क्षेत्र का है, वह भी तीसरी घटना से महज पंद्रह मिनट के अंतराल पर उच्चकों ने एक बृद्ध दम्पति को निशाना बनाया और उनके बैग में रखे चौआलिस हजार पाँच सौ रूपये छिन लिया !यह घटना तिलक चौक पर घटी है ! तीसरी घटना के पांच मिनट के बाद ही पीड़ित महिला नगर थाना पर पहुंची थी और उच्चकों के भागने की दिशा रांटी चौक की ओर बतायी थी लेकिन पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने में बिस मिनट समय लग गए तबतक अपराधियों ने तिलक चौक के समीप बृद्ध दम्पति को निशाना बना लिया ! सभी संबंधित थाना मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है देखना है यह बाइक गिरोह कब तक पुलिस के चंगुल में आती है !

Post a Comment

0 Comments