मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटा पूरा प्रशासनिक महकमा ,15 दिसंबर को मुख्यमंत्री नितीश कुमार मधुबनी पहुंच रहे है ! मुख्यमंत्री के मधुबनी पहुंचने से पहले प्रखंड में ग्यारह सौ शौचालय बनाने की योजना है !मुख्यमंत्री बेनीपट्टी अनुमंडल के धगजरी गांव में सात निश्चय कार्यक्रम का विजिट करंगे वे गांव में शौचालय ,हर घर नल ,हर घर विजली योजना का निरिक्षण करेंगे साथ ही वे धगजरी हाई स्कूल में लोगों को सम्बोधित करेंगे !कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है ! बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन के नेतृत्व में शौचालय का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है ! हालांकि बालू की किल्लत के बिच ग्यारह सौ शौचालय का निर्माण एक बड़ा प्रश्न है ? इस प्रश्न के उत्तर में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की हम उन लोगो से बालू की खरीद कर रहे है जिनको लाइसेंस मिल चुका है ! मुख्यमंत्री के आने से पहले ही शौचालय निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा !
0 Comments