मानवता को शर्मसार करने वाली घटना मधुबनी के लदनिया थाना क्षेत्र से आ रही है ! मामला लदनियां थाना क्षेत्र के झलौन पिपराही गांव में एक छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है बच्ची की स्थिति नाजुक बानी हुई है जिसका इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में किया जा रहा है ! डॉक्टर डी एस मिश्रा के अनुसार बच्ची की स्थिति सामान्य होने में बहत्तर घंटा का समय लगेगा और इस दौरान वह डॉक्टरों की देख रेख में गहन चिकित्सा में रहेगी ! बच्ची का इंटरनल पार्ट काफी डेमेज हो चुका है और सरीर से काफी खून बह चुका है ! मामला कल दिन के करीब तीन बजे का बताया जा रहा है ! बच्ची का प्राथमिक इलाज स्थानीय PHC में करने के बाद रात के करीब ढाई बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ! पीड़ित बच्ची की दादी ने बताया की हमें सुचना मिला की गांव के विनोद मंडल बच्ची को नदी किनारे लेकर गया है हम उसके पीछे दौरे और बाध में पता चला वह बच्ची को नदी किनारे लेकर गया है और हम जब वहा पहुंचे तो देखा बच्ची दर्द से कराह रही है और उसके सरीर से काफी खून बह रहा है और विनोद मंडल उसे चुप कराने का प्रयास कर रहा है ! जिसके बाद हम उसके पास पहुंचे और बच्ची को उससे छीन लिया ! विनोद मंडल मेरा पडोसी ही है ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने मामले का पुस्टि करते हुए बताया की यह ऐसी घटना है जिसको पुलिस के स्तर पर रोका नहीं जा सकता है ! आरोपी घर के पास का है ! आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है !
0 Comments