गलत करने वालो की खैर नहीं है चाहे वह अपराधी हो या पुलिस वाले ,मधुबनी पुलिस अधीक्षक के पैनी नजर सब पर है और आज उसी पैनी नजरो में जब दो अलग अलग थानों के पदाधिकारी आये तो उन्हें पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने निलंबित कर दिया है ! दरअसल मधुबनी के दो अलग अलग थानों में पदस्थापित पुलिश के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है ! पहला मामला में बाबूबरही थाना में पदस्थपित ए एस आई नजमुल हक का आचरण को संदिग्ध मानते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने निलंबित कर दिया है ! नजमुल हक पर आरोप है की उसके द्धारा एक व्यक्ति का आचरण प्रमाण पत्र पर गलत ढंग से उसके चरित्र का वर्णन किया गया है ! उस व्यक्ति के ऊपर कोई मुकदमा नहीं रहने के उपरान्त भी नजमुल ने उसके प्रमाणपत्र पर लिखा है की यह व्यक्ति मनबढ़ू है और इसका आचरण संदिग्ध है ! मामले की गंभीरता को समझते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने तत्काल प्रभाव से ए एस आई को निलंबित कर दिया है ! पुलिस अधीक्षक ने बताया इस मामले में बाबूबरही थाना प्रभारी से पूछा तो उसने बताया है की हमारे पार अधिक संख्या में दस्खत के लिए कागज पड़े हुए थे इसलिए मैं पढ़ नहीं पाया ! वही दूसरे मामले में जयनगर थाना में पदस्थापित एस आई प्रभूनाथ सिंह को शराब मामले से जुड़े केस में लापरवाही को देखते हुए निलंबित कर दिया गया है ! हम बता दे की जयनगर में इससे पूर्व भी एक थाना प्रभारी अजय कुमार को शराब माफिया से मिलीभगत कर गिरफ्तारी के बाद रिहाई किये जाने के आरोप में निलंबित किया गया था ! पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की एस आई को निलंबित कर दिया गया है साथ ही उनपर विभागीय कारवाई भी किया गया है ! एस आई अगले दश वर्षो तक थाना प्रभारी नहीं बनेगे इसके लिए वे अयोग्य ठहराए गए है !
0 Comments