सभी सरकारी एवं निजी प्राइमरी और मध्य विधालय बंद


ठंड के कारन जिले के सभी निजी और सरकारी क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विधालयो को 28/12/2017 से 30/12/2017 तक के लिये बंद कर दिया गया है .हम बता दें की पिछले दो दिनो से शीतलहर चल रही है और इसी के कारन से जिला पदाधिकारी ने लिखित आदेश के द्वारा सभी विधालय को बंद करने का आदेश जारी किया है . हालांकि इस दौरान विधालय मे अन्य कार्य यथावत चलते रहेंगे .ठंड के कारन आम जन जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गये है और लोग बाहर नहीँ निकल रहे है .आम लोग अलाव से चिपके हुए है साथ ही आवागमन काफी कम हो गया है ,लोग बाहर निकलने मे काफी एहतियात बरत रहे है . ऐसे मे स्कूल बंद के आदेश के बाद बच्चो ने राहत का सांस लिया है .मधुबनी जिला पदाधिकारी से madhubanimedia.com की टीम ने स्कूल को बंद करने का आग्रह किया था और इसी कारन मधुबनी जिलापदाधिकारी ने स्कूल बंद के आदेश जारी करने के उपरांत madhubanimedia.com को वॉटसअप पर सबसे पहले जानकारी मुहैया कराया है .

Post a Comment

0 Comments