लूट की दो बाइक से साथ पांच गिरफ्तार


मधुबनी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है ! पुलिस टीम ने लूट की दो बाईकों के साथ पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाया है । जिले के राजनगर और बिस्फी थाना की संयुक्त टीम ने कारवाई करते हुए राजनगर से तीन और बिस्फी से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है । madhubanimedia.com से बात करते हुए एसडीपीओ कुमार इंद्रा प्रकाश ने बताया कि मधुबनी और दरभंगा जिले के लूट के कई दर्जनों मामलों में ये सभी कुख्यात अपराधी वांछित हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं । इन अपराधियों के पास से लूट की दो बाईक भी बरामद की गई है जिसका नंबर प्लेट बदलकर ये लोग इस्तेमाल कर रहे थे ।लूटी गयी बाइक राजनगर थाना क्षेत्र का है !डीएसपी ने बताया की इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद लूट घटनाओं में काफी हद तक अंकुश लगने की संभावना है । फिलहाल पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में मधुबनी मंडल कारा भेज दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments