मधुबनी मिडिया के खबर का असर ,शिक्षक मामले का जांच सुरु ,पहले दिन ही लगा छक्का

madhubanimedia.com के खबर का एक बार फिर दिखा असर हरलाखी फर्जी शिक्षक मामले का जांच सुरु कर दिया गया है छह शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है ! madhubanimedia.com ने फर्जी शिक्षकों के बैकलॉग बहाली के मामला को प्रमुखता से लिखा था जिसका जांच स्वय जिला शिक्षा पदाधिकारी कर रहे है !दरअसल मामला बसोपट्टि प्रखंड का है !हमने हरलाखी प्रखंड के सत्ताईस शिक्षकों के अबैध रूप से बैक लॉग बहाली मामला को प्रकाशित किया था जिसके बाद सभी शिक्षकों के बेतन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था ! 
http://www.madhubanimedia.com/2017/12/madhubani.msu.html?m=1
मामले के जांच में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हथ्था पुर परता ,दामू ,खौना एवं बासोपट्टी पश्चिम पंचायत में शिक्षकों के कागजात का जांच किया जहा छह शिक्षको के कागजात सही नहीं पाए गए है ! जिला शिक्षा पदाघिकारी ने बताया की हमने पंचायत में पहुंचकर स्कूलों का जांच किया है ,एक पंचायत में तीन एक में दो एक में एक शिक्षक के कागजात गलत मिले है ! जिन शिक्षकों के कागजात गलत पाए गए है एक दो दिनों के अंदर सभी शिक्षकों के बहाली के निरस्तीकरण के कागजात निकाल दिए जाएंगे !

Post a Comment

0 Comments