आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम समीक्षा यात्रा के दौरान जिले के धगजरी गांव पहुंचे ! वे गांव में घूमकर सात निश्चय के तहत किये गए कार्यो को देखा साथ ही कई योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास एवं उदघाटन किये ! उन्होंने जिले के दो सौ चौबीस कड़ोर तिरानवे लाख नब्बे हजार नौ सौ रूपये के लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया है ! उन्होंने अपने संबोधन में सात निश्चय के फायदे को गिनाते हुए कहा पहले मुख्य सड़क पक्का बन जाता था लेकिन गांव के गली कच्चा रह जाता था और लोगो को इच्छा रहती थी की गांव के गली भी पक्की बने एवं नाली बने इसलिए हमने पक्की सड़क नाली योजना का शुरुआत किया है ! महिलाओं को सुबह होने से पहले शौच जाना पड़ता था इसलिए हमने हर घर शौचालय योजना सुरु किया है ! खुले में शौच करने से बहुत सारी बिमारी होती है !हमने कई पुल बनाये कई पुलिया बनाये और भी बनाएंगे बाढ़ में जितने भी सड़क टूटे है या पुल पुलिया टूटे है सबको बनांयेंगे ! हम हर को अगले साल तक बिजली उपलब्ध करा देंगे ! लोगों को शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगा क्योकि गांव में सारी सुविधाएं मौजूद रहेगी तो लोग क्यों शहर जाएंगे ! हमारा उदेश्य है किसानों का आमदनी बढे इसलिए तीसरा कृषि रोड मेप का शुभारम्भ किया गया है ! हम सभी विकाश के कार्यो के साथ साथ सामाजिक सुधार का भी काम करते रहेंगे ! हमने जब शराब को बंद किया था तो लोगो ने कहा ये पांच हजार करोड़ के राजस्व को बंद कर रहे है ! ठीक है हमें पांच हजार का करोड़ मिल रहे थे लेकिन गरीब के जेब से दश हजार करोड़ रूपये निकल रहे थे ! हमने शराब के विरोध में पिछले 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया था इस बार 21 जनवरी को दहेज़ प्रथा और बाल विवाह जैसे कुरीतियों के विरुद्ध मानव श्रृंखला बनांयेंगे !
0 Comments