मधुबनी शहर से सटे कोतवाली चौक के निकट मवेशी घर में अचानक आग लग गया और देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया है ! मामला नगर थाना क्षेत्र का है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग मवेशी के लिए जलाये गए घूर से लगी है ! इस अग्निकांड में दो मवेशी का मौत हो गया है साथ ही लाखों का संपत्ति जलने का अनुमान है ! फिलहाल अग्निशामन टीम मौके पर पहुंच कर आग नियंत्रण करने में जुटी हुई है ! आग का लपेटा इतना तेज है की अग्निशामन टीम को आग पर काबू पाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ! स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के मदत से सभी आदमी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है ! इस आग के सदमे से कई लोग बीमार हो गए है जिसका इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है जो फिलहाल खतरे से बाहर बताये जा रहे है ! घटना की भयावहता को देखते हुए मधुबनी जिलापदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक घटना स्थल पर पहुंच गए है !
0 Comments