शीतलहर मे स्कूल बंदी का बढ़ा तारिक कक्षा एक से आठ तक सभी विधालय रहेंगे बंद


नये शाल मे बच्चों के लिये राहत की खबर है .दरअसल कम्कपाती इस ठंड मे बच्चे तो क्या नौकरी पेशा लोग भी घर से बाहर निकलने मे परहेज कर रहे है .सड़के सुनी हो चुकी है लोग घरों मे दुबक गये है .बच्चे यह सोच सोच के परेशान थे की कल से इस कम्पकंपाती ठंड मे स्कूल जाना पड़ेगा और उन बच्चो के लिये राहत की खबर है .मधुबनी जिला पदाधिकरी ने शीतलहर को देखते हुए स्कूल की छुट्टी का तारिक को बढ़ा दिया है और एक जनवरी से पाँच जनवरी तक के लिये सभी स्कूलो को बंद करने का आदेश दिया है . यह आदेश कक्षा एक से आठ तक के सभी निजी एवं सरकारी स्कूल के लिये लागू है .हालांकि इस दौरान सरकारी स्कूल मे शिक्षक उपस्थित रहेंगे और विधालय के अन्य कार्य को वे पूर्ववत करेंगे .इस आदेश से नौकरीपेशा को भले ही राहत नहीँ मिला है लेकिन बच्चों ने जरूर राहत का सांस लिया है .

Post a Comment

0 Comments