Posts
Showing posts from April, 2019
भीआईपी कार्यकर्ताओं एवं कोंग्रेसी नेताओं तकरार का फायदा किसे मिलेगा ? क्या महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है ?
- Get link
- Other Apps
न्यूज़ डेस्क पटना 2014 के लोकसभा में नरेंद्र मोदी के साथ चुनाव प्रचार में नजर आये फिर बिहार विधानसभा चुनाव में अमित साह के साथ हेलीकॉप्टर में खूब उड़े लेकिन इस बार यानी 2019 में आकांक्षा कुछ बढ़ चुकी थी इसलिए खुद की पार्टी का गठन किया तेजस्वी यादव के साथ तालमेल बना कर चुनावी समर में कूद पड़े ! मैं बात सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी की कर रहा हु जिसके आने के बाद महागठबंधन में सीटों का बँटवारा उलझ गया कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फिर गया मंगनीलाल मंडल जैसे अतिपिछड़ा नेता का टिकट गुल हो गया और रहा सहा कसर पूरा करने के लिए बद्री कुमार पूर्वे को मधुबनी के चुनावी समर में उतार दिया गया ! राजनितिक नौसिखिये बद्री कुमार पूर्वे पर आते ही आयातित प्रत्यासी का ठप्पा लगा जिससे उबरे भी नहीं पाए थे की कांग्रेस के सकील अहमद एवं राजद के एम एस फातमी जैसे राजनीति के महारथी उन्हें चुनावी समर से ललकारने लगे ! हालांकि फातमी तो जल्द ही अपना बोरिया बिस्तर समेट कर दरभंगा लौट गए लेकिन सकील अहमद नहीं माने ! सामाजिक सरोकार और व्यक्तिगत संबंधो के बलबूते वे मैदान में अर गए ! सकील अहमद के इस फैसले से कोंग्रेसियो मे
CONGRESSI HIMANSU KUMAR KA MUKESH SAHNI KO DO TUK
- Get link
- Other Apps
मैं फिजूल बोलने वालो में से नहीं हु जो बोलता हु वह करता हु : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज पहली बार मधुबनी के बेनीपट्टी पहुंचे उन्होंने कहा यह समय है जब आप मोदी जी के पांच वर्षो के काम काज के आधार पर वोट करेंगे ! 2014 से पहले लोगो के मन में असंतोष की भावना थी लोगो को मोदी जी से एक आशा थी इसलिए वोट दिया था लेकिन इस बार हमने क्या काम किया है इस आधार पर लोग वोट करेंगे ! उन्होंने कहा लोग जात की राजनीति करते है यह कहाँ तक सही है,उन्होंने लोगो को समझाते हुए कहा आपको भूख लगेगा तो क्या आप अपने जात के होटल में खाना खाने जाते है ! इलाज की जरुरत पड़ने पर जात के डॉक्टर के पास जाते है ! यदि नहीं जाते है तो फिर जात के नाम पर प्रत्यासी का चयन क्यों करते है ! उन्होंने कहा मेरे पास यदि कोई जात की बात करता है तो मैं भगा देता हु ! मैं भारत सरकार के कई विभाग का मंत्री हु जिसमे सड़क परिवहन विभाग के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है पुरे भारत वर्ष में सत्रह लाख कड़ोर का कार्य हुए है ! उन्होंने कहा हम गंगा में ट्रांसपोर्टेशन की शुरुआत किये है इस शुरुआत की वजह से माल भारा की कमी आयेगी उन्होंने चायना से उदाहरण देते हुए कहा चायना में माल
मधुबनी के रण से बाहर हुए अली अशरफ फातमी, नामांकन वापस लेने का फैसला लिया दरभंगा में करेंगे प्रेस वार्ता
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी के चुनावी रण से बाहर निकलने की घोषणा कर दी है. वे आज शाम इसका आधिकारिक एलान करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी राजद से बगावत कर मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर नामांकन दाखिल किया था. इसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ कारवाई करते हुए राजद से छह वर्षो के लिए निष्काषित कर दिया था. पार्टी से निकाले जाने की खबर के बाद अली अशरफ फातमी ने तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास भी निकाला थी. फातमी ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनकी जितनी उम्र है उससे अधिक समय वे राजनीति कर रहे हैं. फातमी ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा था कि राजद में उन जैसे नेताओं की कोई पूछ नहीं. फातमी दरभंगा से कई बार सांसद रह चुके हैं. वे इस बार भी दरभंगा से चुनाव लड़ने के इच्छूक थे. लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने मधुबनी पर फोकस किया. लेकिन वहां से भी उन्हें सफलता नहीं मिली और सीट वीआईपी के खाते में चली गई. इसके बाद उन्होंने पार्टी से बगावत कर बसपा के टिकट पर मधुबनी सीट से नामंकन दाखिल कर दिया और चुनाव प्रचार में जुट गए थे। इसी बीच
13 स्वतंत्रता सेनानियों वाला इस गाँव ने किया राजनेताओं का प्रवेश वर्जित, रोड एवं पुल नहीं तो वोट नहीं के लगाए पोस्टर
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना 13 स्वतंत्रता सेनानी वाला इस गांव में आजतक ना तो सड़क बनी और ना ही एक अदद पुल और इसलिए इस गांव के जनता ने फैसला किया गांव में किसी भी राजनेता को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा ! ग्रामीणों ने गांव में कई जगह बकायदा बैनर पोस्टर लगा कर लिखा है रोड नहीं तो वोट नहीं पुल नहीं तो वोट नहीं ! आजतक की टीम ने गांव का दौरा किया तो लगा बाकई यह गांव पिछड़ा है ! प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी भले ही खुद को जात से पिछड़ा कहते है लेकिन यह गांव अपने विकास नहीं होने से पिछड़ा है ! गाँव में प्रवेश करने के लिए 1837 में एक निजी फंड से बने पुल से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं लगा ! पुल निचे से बिलकुल टूट चुका है ऊपर में ग्रामीण चचरी बना कर डाल दिए है जिसके सहारे लोग महज चल सकते है ! पुल के ऊपर से चार पहिया तो गुजर नहीं सकता है हां जान हथेली पर लेकर दो पहिया वाहन जरूर निकाल सकते है ! पुल से आगे बढ़ते ही टूटी फूटी मिट्टी की सड़के मिली जिसपर कही-कही ईंट के टुकड़े दिखाई दे रहे थे ! सायद वर्षात के दिनों में यह सड़क नदी बन जाता होगा ! हम आगे बढे तो गांव में कई जगह राजनेताओं का प्रवेश वर्जि
क्या कह रही है झंझारपुर का समीकरण, झंझारपुर के जनता का मूड
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना 23 अप्रैल को झंझारपुर में मतदान होना है जहाँ मुकाबला त्रिकोणीय दिखाई दे रहा है ! यहां एनडीए की ओर से जदयू उम्मीदवार आरपी मंडल पहली बार लोकसभा में अपना भाग्य अजमा रहे है वही झंझारपुर के विधायक गुलाब यादव महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में है ! जबकि पांच बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव बामपंथी के समर्थन के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में है ! यह सीट अमूमन समाजवादियों की रही है 2014 में भाजपा ने पहली बार सीट जीता और बीरेंद्र चौधरी झंझारपुर के सांसद बने ! लेकिन एनडीए के गठबंधन में यह सीट जदयू के पाले में चली गयी जिसके बाद सांसद वीरेंद्र चौधरी खासे नाराज भी हुए ! वे अतिपिछड़ा में कियोट जाती के है ! झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कियोट जाती का वोट काफी हद तक चुनाव को प्रभावित करती है ! टिकट काटे जाने से नाराज वीरेंद्र चौधरी ने पुरे चुनाव के दौरान कभी भी आरपी मंडल के साथ मंच साझा नहीं किया ! जबकि राजद ने पिछले चुनाव के प्रत्यासी मंगनीलाल मंडल को बदल कर गुलाब यादव पर भरोसा जताया है ! पिछली बार मंगनीलाल मंडल राजद के टिकट से चुन
नब्बे की दशक का याद दिला रहे है राजद विधायक गुलाब यादव, विधायक का जन्मस्थली विकास की आश मेँ उन्हेँ तलाश रहा है
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना लालू जी की सरकार तो आपको याद होगी नहीं याद है तो मैं याद दिला देता हूँ । नब्बे के दशक मेँ लालू जी जनता दल के चक्र पर सवार होकर बिहार के मुखिया बने थे और पंद्रह वर्षो तक लालू राबड़ी ने बिहार की बागडोर सम्हाली । इस दौरान युवा विकास की आशा मेँ उनके ओर टकटकी लगाए हुए देख रहे थे । जबकि विकास किसी कोने मेँ सिसक रही थी, सिसक क्या रही थी दहाड़े मार कर रो रही थी । सड़क, स्वस्थ्य, शिक्षा , विधि व्यवस्था सब चौपट हो गए थे । मधुबनी से पटना की दूरी तय करने मेँ आठ से दस घंटे लगने लगे थे । ग्रमीण सड़को की हालत और भी जर्जर हो गयी थी । लालू जी के बाद नीतीश जी आए और लालू प्रसाद यादव एवं नीतीश कुमार के बीच नूराकुश्ती शुरू हो गयी और इस नूराकुश्ती के बीच से निकलकर युवा नेता के तौर पर लालू पुत्र तेजस्वी यादव ने दस्तक दिया । इस दौरान दुनिया काफी बदल गया, खेत खलिहानों से प्रचार करने वाले लालू प्रसाद यादव ट्विटर और फेसबुक पर छा गए । लेकिन राजद मेँ कुछ नहीं बदला तो वह है उनके विकास करने की नीति । ताजा उदाहरण झंझारपुर विधानसभा का है यह वही विधानसभा जहाँ के विधायक गुलाब यादव है । फिलहाल
झंझारपुर मुख्यमंत्री के लिए प्रतिष्ठा का बना सीट, हर रोज कर रहे है एक से दो सभा
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना madhubanimedia.com ने मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ नहीं जुटने की खबर को प्रमुखता से लिखा एवं दिखाया था जिसके बाद आज मुख्यमंत्री के दो अलग अलग सभाओं में काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली ! मुख्यमंत्री नितीश कुमार इनदिनों झंझारपुर लोकसभा प्रत्यासी के पक्ष में हर रोज एक से दो सभा कर रहे है ! 2014 में यह सीट भाजपा ने जीती थी जिसे बटवारे में जदयू के लिए छोड़ दिया है ! भाजपा के निवर्तमान सांसद वीरेंद्र चौधरी अतिपिछडारा में कियोट समुदाय से है और अभी तक जदयू के लिए कहीं भी वोट मांगते हुए नजर नहीं आये है ! जदयू के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी इसलिए इस सीट को जितने के लिए मुख्यमंत्री कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे है ! इस दौरान वे अपने प्रत्येक सम्बोधन में लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी समेत तेजस्वी यादव पर तीर चलाते हुए नजर आते है ! मुख्यमंत्री अपने हर सभा में अतिपिछड़ा को पंचायत चुनाव में दिए गए आरक्षण का भी जिक्र करने से नहीं चूकते है ! उन्होंने अभी तक के सभी सम्बोधन में कहा हमारे आने से पहले अतिपिछड़ा को कोई नहीं पूछता था हमने उन्हें अधिकार दिया ! राजद के मंगन
नवालिग से रेप का आरोपी सिपाही अनिल को अदालत ने किया बरी
- Get link
- Other Apps

न्यूज डेस्क पटना - नवालिग से रेप का आरोपी सिपाही अनिल को अदालत ने किया बरी - डीएम सुरक्षा में तैनात सिपाही अनिल रेप के बाद इंसास रायफल और 40 राउंड कारतूस के साथ हुआ था फरार - गिरफ्तारी के समय पुलिस के साथ अनिल का हुआ था मुठभेड़ नाबालिग से रेप मामले में पुलिस सेवा से बर्खास्त सिपाही अनिल कोर्ट से रिहा, अभियोजन पक्ष केस को साबित करने में रहे नाकाम । दरअसल वर्ष 2016 मेँ डीएम की सुरक्षा मेँ तैनात अनिल एवं उनके एक साथी को नवालिग से रेप के मामले मेँ गिरफ्तार किया गया था । रेप एक चौदह वर्षीय बच्ची के साथ किया गया था । रेप के बाद बच्ची को बेहोशी की हालत मेँ एक खेत से बरामद किया गया था ।घटना के बाद तत्कालीन एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनिल एवं उसके एक साथी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दे दिया था । जिसके बाद घटना ने नाटकीय मोड़ लिया और अनिल गिरफ्तारी से पहले इंसास राइफल एवं चालीस राउंड गोली लेकर फरार हो गया था । अनिल पर गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग करने का भी आरोप था । पुलिस के एफआईआर के अनुसार जब पुलिस अनिल को गिरफ्तार करने गयी तो अनिल ने
राजद से बागी उम्मीदवार अली असरफ फातमी कूदे मधुबनी के चुनावी दंगल में, बसपा के सिम्बॉल पर दाखिल किया नामांकन पर्चा
- Get link
- Other Apps
K subscribers न्यूज़ डेस्क पटना राजद के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी ने आज बसपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । फातमी के इस फैसले के कारण राजद ने उन्हेँ छह वर्षो के लिये निष्कासित कर दिया है । फातमी के चुनावी मैदान में आने के बाद लड़ाई दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है ! फातमी मुस्लिम समाज के निचले तबके को लिड करते है ऐसे में मुस्लिम मतदाता तीन फार में नजर आ सकती है ! फातमी के बेटे जाले विधानसभा का राजद कोटे से नेतृत्व भी करते है और अंदरूनी खेमा में चर्चा है वे फातमी को सपोर्ट कर सकते है ! नॉमिनेशन के दौरान वे खुलकर तो सामने नहीं आये लेकिन मधुबनी के किसी होटल से वे कार्यक्रम को मॉनिटरिंग कर रहे थे ! फातमी अभी तक दरभंगा से चुनाव लड़ते आये है पहली बार वे मधुबनी से चुनावी समर में उतरे है ! वे आज टाउन क्लब फील्ड मेँ एक चुनावी सभा को भी संबोधित कर रहे है जिसमे सैकड़ो राजद एवं बसपा कार्यकर्ता समेत फातमी समर्थक मौजूद है । अली अशरफ फातमी ने बताया की वे बसपा के प्रत्याशी के तौर पर मैदान मेँ उतरे है । जब उनसे यह पूछा गया की आ
एक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मधुबनी से भी चुनावी समर मेँ है
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना एक प्रधानमंत्री उम्मीदवार मधुबनी से भी लड़ रहे है चुनाव 16 अप्रैल को कराया नामांकन । आपको किसी गफलत मेँ डाले बिना बता दे की मधुबनी के जरैल गाँव निवासी सतीश चन्द्र झा को पूर्वांचल जनता पार्टी(सेक्युलर) ने अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करते हुए मधुबनी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान मेँ उतार दिया है । वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और उनकी पार्टी भारत के लगभग सभी राज्यों से चुनाव लड़ रही है । उन्होने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की हमें उम्मीद है कि देश की जनता हमें तीसरे विकल्प के रूप में अवश्य चुनेगी । उन्होने लिखा है हमें निर्वाचन आयोग के द्वारा 347 सीटों के लिये कॉमन सिम्बल मिला है। उन्होने लिखा है कि मधुबनी मेरा जन्मस्थान है। इसलिए हम अपने मधुबनी के जनता से वोट के लिये निवेदन करते हैं कि मधुबनी लोकसभा की जनता हमें अपना बहुमूल्य वोट देकर संसद भेजें। पूरे देश के हर राज्य से पिछड़ा बिहार है और बिहार में सबसे पिछड़ा जिला मधुबनी है। हम विश्वास दिलाते हैं की मधुबनी को मैं देश का सबसे बेहतर लोकसभा क्षेत्र बनाऊँगा। इस मौक़े पर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आर
पति पत्नी ने पंद्रह वर्षो तक सरकार चलाया लेकिन विकास नहीं किया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- Get link
- Other Apps

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंझारपुर लोकसभा के लिये अंधराठारी प्रखंड के अंधराठारी मेँ एक चुनावी सभा को संबोधित कहा हम काम करने वालों मेँ से है पर कुछ नए नए नेता बनकर माल कमाना चाहते है । मुख्यमंत्री के सभा मेँ आम लोगों की संख्या मेँ काफी कमी रही । हजारो की संख्या मेँ जुटने वाली भीड़ महज सैकड़ो मेँ दिखी । मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन मेँ कहा गर्मी के इस मौसम मेँ आपको आने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ।उन्होने कहा हमलोगों की दिलचस्पी काम मेँ है । आज मोदी जी के कारण भारत का विश्व मेँ सम्मान बढ़ा है आतंकवादी घटना मेँ कमी आयी है । आयुष्मान भारत के कारण गरीब लोगों के इलाज मेँ सहूलियत हुआ है । उन्होने कॉंग्रेस के कर्जमाफी पर कटाक्ष करते हुए कहा सभी किसान कर्ज नहीं लेते है इसलिए कर्जमाफी के बजाय सबों को सहयोग करने की जरूरत है और प्रधानमंत्री जी ने इस काम को शुरू कर दिया है । उन्होने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा हम राज्य मेँ सड़क बना रहे है और केंद्र हमारे कई सड़को को नेशनल सड़क के रूप मेँ स्वीकृत कर लिया है । लेकिन जब पंद्रह वर्षो तक पति पत्नी की सरकार थी तो सड़क मेँ गड्ढा है या गड्ढे मेँ सड़क
शकील अहमद ने कहा वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे है और रहेंगे ,आज करेंगे नामांकन
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना कोंग्रस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शकील अहमद ने ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से त्यागपत्र दे दिया है ! वे आज मधुबनी से कांग्रेस प्रत्यासी एवं निर्दलीय प्रत्यासी के रूप ने नामांकन करेंगे ! उन्होंने madhubanimedia.com से ख़ास बातचीत में बताया की लोगो को कन्फूजन नहीं हो इसलिए वे राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से त्यागपत्र दे दिए है और आज पहले कांग्रेस प्रत्यासी के रूप ने पर्चा दाखिल करेंगे फिर निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल करेंगे ! उन्होंने आशा जताया है या तो पार्टी उन्हें सिम्बल दे देगी या फिर पार्टी उन्हें समर्थन दे देगी ! जब उनसे पूछा गया की यह बागी तेवर क्यों ? तो उन्होंने बताया यह बागी फाइट नहीं है यह फ्रेंडली फाइट है वे कांग्रेस के प्रति आस्थावान थे है और रहेंगे ! जब उनसे यह पूछा गया की यदि पार्टी ने उन्हें सिम्बल और समर्थन दोनों ही नहीं दिया तो क्या राहुल गांधी उनके विरुद्ध प्रचार करेंगे ? जिसके जवाव में उन्होंने कहा वह अभी नेगेटिव नहीं सोचते है और खुद को कोंग्रस के प्रत्यासी मानते है ! जब उनसे यह पूछा गया जिलाध्यक्ष क्यों नदारद है तो उन्होंने कह
शकील अहमद ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से दिया त्यागपत्र मधुबनी से लड़ेंगे चुनाव
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना कॉंग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद ने मधुबनी लोकसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है । उनके साथ कॉंग्रेस विधायक भावना झा कॉंग्रेस से हरलाखी विधानसभा प्रत्याशी शब्बीर अहमद भी उनके साथ थे ।उन्होने बताया अठारह अप्रैल तक पार्टी के सिम्बल का इंतजार उसके बाद पार्टी की तरफ से बिना सिम्बल के समर्थन की है उम्मीद करते है, अन्यथा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे । शकील अहमद ने बताया की लोगों को कन्फ्युजन नहीं हो इसलिए राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से त्यागपत्र दे दिए है । उन्होने खुद के द्वारा चुनाव लड़ने पर प्रकाश डालते हुए कहा चतरा एवं सुपौल में भी फ्रेंडली फाइट हो रहा है, और ऐसा होता भी रहता है। उन्होंने कहा की वे अभी तक जो भी किए हैं पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर। उन्होने कहा पार्टी ने मुझे अभी तक न हाँ कहा है और न ही ना कहा है। उन्होने बताया वे दो बार मधुबनी लोकसभा का नेतृत्व कर चुके हैं, इस बार जितने पर प्रोफाइल में एक और 17वीं लोकसभा जुड़ जाएगा।
कड़ी धूप मेँ घंटो बैठे रहे कार्यकर्ता फिर भी तेजस्वी नजर नहीं आए, चार घंटे की देरी से आए मुकेश सहनी
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना मधुबनी लोकसभा मेँ तेजस्वी यादव का पहला चुनावी जनसभा अचानक रद्द कर दिया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे है । एक स्थानीय कार्यकर्ता की माने तो वे यादवों को नाराज नहीं करना चाहते है इसलिए आज यहाँ नहीं आए । उन्होने कहा एक तरफ नयी पार्टी है दूसरी तरफ यादव नेता है ऐसे मेँ यादवों के विरुद्ध प्रचार करके से वे कतराते है । हलाकि VIP के मुकेश साहनी चार घंटे की देरी से जरूर पहुचे और जनसभा को संबोधित किया ।आज महागठबंधन प्रत्यासी के लिए रहीका में एक चुनावी जनसभा का आयोजन था जिसमें सभी बड़े नेताओ को भाग लेना था । मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी का तवियत खराब हो जाने की वजह से वे नहीं पहुंचे । उन्होने बताया मोदी और अमित शाह ने बिहार में निषाद समाज के साथ भेदभाव किया है । 71 वर्षो मेँ पहली बार मल्लाह जाती को सम्मान दिया गया और वह सम्मान लालू प्रसाद यादव ने दिया है । राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश छतीसगढ़ और राजस्थान मेँ किसानों का कर्ज माफ कर दिया जबकि मोदी जी ने सिर्फ वादा किया । उन्होने कहा भाजपा से हमे समस्या नहीं हैं म
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना मिथलांचल में अतिपिछड़ा एवं राजद के वरिष्ठ नेता मंगनी लाल मंडल ने राजद पर कई गंभीर आरोप लगाए है । वे दो बार झंझारपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एवं पिछले वर्ष राजद के टिकट से चुनाव लड़े थे और लगभग 60,000 वोटों से उनकी पराजय हुई थी। इस बार टिकट नही मिलने से खफा मंगनी लाल मंडल ने कहा राजद बलात्कारियों को टिकट दे रही है जो बलात्कार के जुर्म में 6 महीने तक जेल में रहा विधायक बनने के बाद दबाब दे कर केस को खत्म कराया। उसे टिकट दे कर वरिष्ट नेताओं को दरकिनार कर रही है। उन्होने बताया राजद ने कहा था अतिपिछड़ा को उसके संख्या के हिसाब से टिकट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ। प्रत्याशी के कार्यकर्ता बोल रहें हैं कि 12 करोड़ में टिकट खरीद कर लाये हैं। यह एक परिवार की पार्टी बन कर रह गयी है। उन्होने आरोप लगाया है की तेजस्वी यादव को राजनीतिक समझ नही है और लालू प्रसाद यादव लगातार फ़ोन पर दिशा निर्देश देते रहते हैं। जबकी उमिथलांचल में अतिपिछड़ा एवं राजद के वरिष्ठ नेता मंगनी लाल मंडल ने राजद पर कई गंभीर आरोप लगाए। ये दो बार झंझारपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एवं पिछले
रोड रॉबरी में दो को 6 वर्ष की सजा, फस्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई सजा
- Get link
- Other Apps

न्यूज़ डेस्क पटना मधुबनी, रामशरण शाह रोड रॉबरी मामले में दोषी करार दिए गये मो. हारुण उर्फ लालबाबू एवं सरोज साह को कोर्ट ने छह-छह वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है। दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश विनय कुमार सिंह ने शनिवार को सजा के बिन्दु पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया। अभियोजन की ओर से एपीपी मनोज तिवारी ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। 11 अक्टूबर 1993 की शाम रहिका के पोखरौनी में लचका पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने पहले गिरजानंद झा को पिस्टल दिखाकर लूटा फिर कुछ दूर बाद घनश्याम मिश्र के साथ भी लूटपाट की। घटना को लेकर पोखरौनी निवासी गिरजानंद के बयान पर मधुबनी थाने में पांच अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। एपीपी ने बताया कि घटना की शाम करीब छह बजे गिरजानंद झा साईिकल से घर लौट रहे थे। तभी लचका के पास पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पिस्टल का भय दिखा उसका घड़ी, पॉकेट से 75 रुपए लूट लिये। कुछ दूर बाद घनश्याम मिश्रा को घेर के उसका घड़ी एवं रुपए लूट लिए। एपीपी ने बताया कि जांच के दौरान टीआईपी में पीडि़त ने मो
सांसद पुत्र और मधुबनी लोकसभा प्रत्यासी अशोक यादव इन दिनों मंदिर मंदिर भटक रहे है ,दान और भंडारा के सहारे जितना चाहते है लोकसभा
- Get link
- Other Apps
Madhubani Media 2.2K subscriber 0:00 / 0:30 न्यूज़ डेस्क ,पटना हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे व भाजपा से मधुबनी लोक सभा प्रत्याशी अशोक यादव इनदिनों मंदिर मंदिर भटक रहे हैं और पूजा पाठ के साथ साथ भंडारा का भी आयोजन कर रहे हैं । और आयोजन करें भी क्यों नहीं नेताजी को भगवान की जरुरत तो चुनाव के समय ही पड़ती है ! और साथ ही पुजारियों का दानपात्र तो ऐसे ही समय का इन्तार में रहता है फिर पता नहीं कब मौक़ा मिले या ना मिले और ऐसे नाजुक वक्त में नेताजी तो मना भी नहीं कर सकते है ! हालांकि यह आदर्श आचार संहिता के दायरे में आता है परन्तु नेताजी को इसका परवाह नहीं है ! कुछ इसी तरह का नजारा मधुबनी के एकादस रूद्र मंदिर में देखने जहाँ भाजपा के मधुबनी लोकसभा प्रत्यासी अशोक यादव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भगवान के ऊपर भारी मात्रा मेँ रुपया ही नहीं चढ़ाया बल्कि सात से आठ सौ के करीब लोगों को भंडारा खिलाकर लोगो को रिझाने का कोशिश किया । अशोक यादव ने तो भंडारा कर एवं रुपए चढ़ाकर अपनी जीत सुनिश्चित करने का भगवान से अर्
बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पाँच बार कर चुके है झंझारपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व
- Get link
- Other Apps
न्यूज डेस्क पटना आधुनिक दौर में यु तो बैलगाड़ी दिखती नहीं है लेकिन ये चुनाव है और चुनाव में कुछ भी दिख सकता है. ताजा मामला आज का हैं जहाँ कुछ इसी तरह का नजारा मधुबनी के सड़को पर देखने को मिला जब पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव नामांकन करने बैलगाड़ी से पहुंचे. उन्होने झंझाड़पुर लोकसभा से अपना पर्चा दाखिल किया. देवेन्द्र यादव झंझाड़पुर लोकसभा से पाँच बार सांसद रह चुके है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मेँ बैलगाड़ी से समाहरनालय पहुँच कर अपना पर्चा दाखिल किया. पूर्व सांसद के मैदान मेँ उतरने से झनझाड़पुर लोकसभा मेँ त्रिकोणीय मुकाबला होने का आसार नजर आ रहे है . साढ़े तीन लाख के करीब यादव मतदाताओं वाले इस क्षेत्र मेँ देवेन्द्र यादव का पकड़ मजबूत माना जाता हैं और खासकर जब लालू प्रसाद यादव जेल मेँ हैं ऐसे मेँ यादव वोट बैंक मेँ सेंधमारी राजद को नुकसान पहुचा सकता हैं । साथ लौकही एवं फुलपरास विधानसभा में वे अतिपिछड़ा वोट को भी काफी हद तक प्रभावित करने का दम रखते है ! देवेंद्र प्रसाद यादव ने बताया मुझे बाम दल के साथ साथ सामान विचारधारा वाले राजनितिक दलों का समर