झंझारपुर मुख्यमंत्री के लिए प्रतिष्ठा का बना सीट, हर रोज कर रहे है एक से दो सभा


न्यूज़ डेस्क पटना 
madhubanimedia.com ने मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ नहीं जुटने की खबर को प्रमुखता से लिखा एवं दिखाया था जिसके बाद आज मुख्यमंत्री के दो अलग अलग सभाओं में काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली ! मुख्यमंत्री नितीश कुमार इनदिनों झंझारपुर लोकसभा प्रत्यासी के पक्ष में हर रोज एक से दो सभा कर रहे है ! 2014 में यह सीट भाजपा ने जीती थी जिसे बटवारे में जदयू के लिए छोड़ दिया है ! भाजपा के निवर्तमान सांसद वीरेंद्र चौधरी अतिपिछडारा में कियोट समुदाय से है और अभी तक जदयू के लिए कहीं भी वोट मांगते हुए नजर नहीं आये है ! जदयू के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी इसलिए इस सीट को जितने के लिए मुख्यमंत्री कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे है ! इस दौरान वे अपने प्रत्येक सम्बोधन में लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी समेत तेजस्वी यादव पर तीर चलाते हुए नजर आते है ! मुख्यमंत्री अपने हर सभा में अतिपिछड़ा को पंचायत चुनाव में दिए गए आरक्षण का भी जिक्र करने से नहीं चूकते है ! उन्होंने अभी तक के सभी सम्बोधन में कहा हमारे आने से पहले अतिपिछड़ा को कोई नहीं पूछता था हमने उन्हें अधिकार दिया ! राजद के मंगनीलाल मंडल के पाला बदल कर जदयू का समर्थन करने एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव के चुनावी मैदान में आने के बाद यह मुकाबला काफी दिलचस्प बन चुका है !  

Post a Comment

0 Comments