न्यूज़ डेस्क पटना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज पहली बार मधुबनी के बेनीपट्टी पहुंचे उन्होंने कहा यह समय है जब आप मोदी जी के पांच वर्षो के काम काज के आधार पर वोट करेंगे ! 2014 से पहले लोगो के मन में असंतोष की भावना थी लोगो को मोदी जी से एक आशा थी इसलिए वोट दिया था लेकिन इस बार हमने क्या काम किया है इस आधार पर लोग वोट करेंगे ! उन्होंने कहा लोग जात की राजनीति करते है यह कहाँ तक सही है,उन्होंने लोगो को समझाते हुए कहा आपको भूख लगेगा तो क्या आप अपने जात के होटल में खाना खाने जाते है ! इलाज की जरुरत पड़ने पर जात के डॉक्टर के पास जाते है ! यदि नहीं जाते है तो फिर जात के नाम पर प्रत्यासी का चयन क्यों करते है ! उन्होंने कहा मेरे पास यदि कोई जात की बात करता है तो मैं भगा देता हु ! मैं भारत सरकार के कई विभाग का मंत्री हु जिसमे सड़क परिवहन विभाग के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है पुरे भारत वर्ष में सत्रह लाख कड़ोर का कार्य हुए है ! उन्होंने कहा हम गंगा में ट्रांसपोर्टेशन की शुरुआत किये है इस शुरुआत की वजह से माल भारा की कमी आयेगी उन्होंने चायना से उदाहरण देते हुए कहा चायना में माल भारा कम है इसलिए वहा सामान सस्ता मिलता है ! उन्होंने कहा मैं फिजूल नहीं बोलता हु और मैं जो बोलता हु वह करता हु और मैं आपको कह दू की बिहार का अस्सी प्रतिसत विकास तो मैं अपने विभाग के बदौलत कर दूंगा ! उन्होंने कहा मैं ऐसा इकलौता मंत्री हु जिसके पास कोई भी सांसद आये लालू जी का सांसद आये सबका काम करता हु ! इसी कारण संसद के इतिहास में पहली बार हुआ जब सोनिया जी से लेकर पूरा विपक्ष ने मुझे सम्मानित भी किया ! पाकिस्तान जानता है की हम हिन्दुस्तान को हरा नहीं सकते इसलिए आतंकवादी को भेजता रहता है उन्हें खुला समर्थन देता रहता है ! उन्होंने कहा कल श्रीलंका में क्या हुआ आपने देखा होगा इसलिए आज आतंवादी को उखाड़ फेंकने की जरुरत है ! नितिन गडकरी के सभा में कुर्शिया खाली नजर आयी हालांकि हेलीकॉप्टर देखने वाले कुछ लोग जरूर नजर आये !
0 Comments