0:00 / 0:30
न्यूज़ डेस्क ,पटना
हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे व भाजपा से मधुबनी लोक सभा प्रत्याशी अशोक यादव इनदिनों मंदिर मंदिर भटक रहे हैं और पूजा पाठ के साथ साथ भंडारा का भी आयोजन कर रहे हैं । और आयोजन करें भी क्यों नहीं नेताजी को भगवान की जरुरत तो चुनाव के समय ही पड़ती है ! और साथ ही पुजारियों का दानपात्र तो ऐसे ही समय का इन्तार में रहता है फिर पता नहीं कब मौक़ा मिले या ना मिले और ऐसे नाजुक वक्त में नेताजी तो मना भी नहीं कर सकते है ! हालांकि यह आदर्श आचार संहिता के दायरे में आता है परन्तु नेताजी को इसका परवाह नहीं है ! कुछ इसी तरह का नजारा मधुबनी के एकादस रूद्र मंदिर में देखने जहाँ भाजपा के मधुबनी लोकसभा प्रत्यासी अशोक यादव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भगवान के ऊपर भारी मात्रा मेँ रुपया ही नहीं चढ़ाया बल्कि सात से आठ सौ के करीब लोगों को भंडारा खिलाकर लोगो को रिझाने का कोशिश किया । अशोक यादव ने तो भंडारा कर एवं रुपए चढ़ाकर अपनी जीत सुनिश्चित करने का भगवान से अर्जी लगा दिया है देखना है भगवान उनके अर्जी को कितना सुनते है !
0 Comments