एक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मधुबनी से भी चुनावी समर मेँ है


न्यूज़ डेस्क पटना 
एक प्रधानमंत्री उम्मीदवार मधुबनी से भी लड़ रहे है चुनाव 16 अप्रैल को कराया नामांकन । आपको किसी गफलत मेँ डाले बिना बता दे की मधुबनी के जरैल गाँव निवासी सतीश चन्द्र झा को पूर्वांचल जनता पार्टी(सेक्युलर) ने अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करते हुए मधुबनी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान मेँ उतार दिया है । वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और उनकी पार्टी भारत के लगभग सभी राज्यों से चुनाव लड़ रही है । उन्होने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की हमें उम्मीद है कि देश की जनता हमें तीसरे विकल्प के रूप में अवश्य चुनेगी । उन्होने लिखा है हमें निर्वाचन आयोग के द्वारा 347 सीटों के लिये कॉमन सिम्बल मिला है। उन्होने लिखा है कि मधुबनी मेरा जन्मस्थान है। इसलिए हम अपने मधुबनी के जनता से वोट के लिये निवेदन करते हैं कि मधुबनी लोकसभा की जनता हमें अपना बहुमूल्य वोट देकर संसद भेजें। पूरे देश के हर राज्य से पिछड़ा बिहार है और बिहार में सबसे पिछड़ा जिला मधुबनी है। हम विश्वास दिलाते हैं की मधुबनी को मैं देश का सबसे बेहतर लोकसभा क्षेत्र बनाऊँगा। इस मौक़े पर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आर के चौधरी एवं राष्ट्रीय सलाहकार राज नारायण मिश्रा एवं साथ ही पूर्वांचल जनता पार्टी के हजारो की संख्या में बुद्धिजीवी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे । 

Post a Comment

0 Comments